रादौर, कुलदीप सैनी
प्रशासन के लाख दावों के बावजूद यमुना नदी पार अवैध खनन रू कने का नाम नहीं ले रहा है। यमुना पार दिनरात यूपी के लोग पोबारी घाट पर अवैध खनन करके सैकड़ों ट्रालिया रेत उठा रहे है। लेकिन, जिला प्रशासन व खनन विभाग के अधिकारी केवल जिले की सड़को पर दौड़ने वाले भारी वाहनों क ो ही खनन करने पर पक ड़ने का काम करने में लगे हुए है। यमुना नदी के दूसरे छोर पर खनन माफिया बिना किसी भय के अपनी कार्यवाही को अंजाम देने में लगा हुआ है। यमुना नदी के पौबारी घाट पर रात के समय कोई भी अधिकारी व पुलिस कर्मचारी झाकने तक नहीं जाता । जिसका फायदा यूपी का रेत माफिया उठा रहा है।
गाव पोबारी के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिछले काफी समय से रेत माफिया पौबारी घाट पर रात के समय जेसीबी मशीनों से खनन करने का काम कर रहा है। खनन माफिया के लोग रात के समय वाहनों में रेत लोड करके उनके गाव से गुजरते है। प्रशासन के अधिकारी रात के समय पोबारी घाट पर नहीं आते। यमुनानदी में खनन करने के बाद यूपी के लोग डिका, मंधौर, टाबर व काजीबास को जाने वाले रास्तों से फरार हो जाते है। काफी समय से रेत माफिया इस घाट पर खनन का कार्य कर रहा है। दिन के समय भी रेत माफिया खनन की कार्यवाही को अंजाम देता है। रोजाना इस घाट से रेत माफिया सौ से अधिक टै्रक्टर ट्रालिया रेत लोड करके ले जाता है। इस घाट पर पुलिस गश्त न होने के कारण रेत माफिया को कोई परेशानी नहीं आती।
माफिया रेत का खनन करते समय हथियारों से लैस होते है। ग्रामीणों ने बताया कि यमुना नदी में हरियाणा की ओर पुलिस व खनन विभाग की टीम अवैध खनन को रोकने के लिए पुरा जोर लगा देती है। लेकिन यमुनानदी पार यूपी की पुलिस व खनन विभाग की टीम रेत माफिया पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हुई है।
इस बारे में नायब तहसीलदार रादौर राजबीर सुर्जेवाला ने बताया कि प्रशासन की टीम ने कुछ दिनों पहले पौबारी घाट से कुछ लोगों को अवैध खनन करते पकडा था। रात के समय पौबारी घाट पर अवैध खनन करने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन के अधिकारी पौबारी घाट पर विशेष नजर रखेगें।
No comments:
Post a Comment