Thursday, April 28, 2011

ट्रक-बस भिड़ंत में 12 की मौत, 22 घायल

यमुनानगर,कुलदीप सैनी 
जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर मानक पुर  गांव के निकट बृहस्पतिवार सुबह निजी कॉलेज बस और ट्रक की भिडंत में आठ छात्रों, दो महिला प्रोफेसर व दो चालकों सहित 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर, जगाधरी सिविल अस्पताल व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी ट्रामा सेंटर का दौरा किया।


उर्जनी स्थित श्री राम इंस्टीट्यूशन ऑफ मैनेजमेंट की बस बृहस्पतिवार सुबह जगाधरी वर्कशाप, कैंप, जगाधरी बस स्टैंड व बूड़िया चुंगी से छात्र, छात्राओं और प्रोफेसरों को लेकर कॉलेज जा रही रही थी। बस मुंडा खेड़ा के निकट पहुंची ही थी कि सामने रेत से भरे आ रहे ट्रक नंबर एचआर-69ए- 5938 का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही कॉलेज बस को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखचे उड़ गए। ट्रक करीब 100 मीटर तक बस को घसीट कर ले गया। प्रत्यक्षदर्शी मुंडा खेड़ा निवासी किसान खुशहाल सिंह ने बताया कि वह अपने खेत में भूसा इकट्ठा कर रहा था। तभी उसने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। वह खेत में काम कर रहे मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों को भी मदद के लिए रोका। उन्होंने बताया कि हादसे में बस व ट्रक चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। लोग एंबुलेंस व स्थानीय अन्य वाहनों से घायलों को ट्रामा सेंटर व निजी अस्पतालों में लेकर गए। ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने कैंप निवासी छात्रा उमा धीमान, जगाधरी वर्कशाप की हरविंद्र कौर, जगाधरी की रिंकी मित्तल, गोमती मोहल्ला के जितेंद्र, जगाधरी वर्कशाप की सुनीता पाल, सिविल अस्पताल के निकट रहने वाली लेक्चरर नेहा रुल्ला, जगाधरी वर्कशाप की लेक्चरर कतिका मदान व बागवाली गांव निवासी स्कूल बस ड्राईवर जोगिंद्र को मृत घोषित कर दिया। जोहरीपुरा मोहल्ला जगाधरी की छात्रा प्रियंका ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने माडल टाउन निवासी छात्रा दीपिका, जगाधरी वर्कशाप के गगनदीप सिंह तथा नया बांस रोहतक के ट्रक ड्राइवर सतीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। कॉलेज बस में चालक व परिचालक सहित 41 लोग थे।
ट्रामा सेंटर में भर्ती जगाधरी वर्कशाप निवासी छात्र विजय, कैंप निवासी स्मृति, रणजीत कालोनी निवासी साक्षी, शर्मा गार्डन निवासी गौरव, बूड़िया निवासी मोनू, विष्णुनगर निवासी मनदीप, जवाहर नगर निवासी अजय कुमार, आर्य नगर निवासी विशाल, यमुनानगर निवासी सुनील, गौरव, जठलाना निवासी बस परिचालक जोगिंद्र, रेलवे कालोनी निवासी सुमित, विष्णु नगर निवासी ममता, गोपाल नगर निवासी मयंक, जगाधरी वर्कशाप निवासी सृष्टि, बूड़िया सराय जगाधरी निवासी मनदीप, मीनाक्षी, निर्मल, योगेश, मीनू धीमान, सतेंद्र पाण्डेय का इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त सात छात्र-छात्राएं निजी अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

No comments:

Post a Comment