करनाल
एनसीसी के डायरेक्टर जरनल पीएस भल्ला ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति का संचार करने और अनुशासन की भावना को प्रबल करने के लिए दो लाख कैडेट्स को इस विंग के साथ जोड़ा जाएगा। फिलहाल देश में करीब 13 लाख कैडेट्स हैं और इन्हें बढ़ाकर 15 लाख करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आतंकवाद व नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में एनसीसी पर ज्यादा फोकस दिया जाएगा। पीएस भल्ला ने सैनिक स्कूल कुंजपुरा से रवाना हुए जागरूकता साइकिल जत्थे को रवाना किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि एनसीसी की गतिविधियों का दायरा लगातार बढ़ रहा है। देश में फिलहाल 13 लाख एनसीसी कैडेट्स हैं। इनमें से आधे कैडेट्स हर साल पास आउट हो जाते हैं और इतनी संख्या में नए इस विंग में आते हैं। अब उनका लक्ष्य है कि देश में दो लाख और कैडेट्स बढ़ाए जाएं। इसके लिए 60 नई यूनिट खोली जाएंगी। इनमें छह यूनिट लड़कियों की होंगी। आतंकवाद व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनसीसी पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में एनसीसी की ड्रिल के बाद विद्यार्थियों को मिलने वाली छह रुपये की रिफ्रेशमेंट महंगाई के इस दौर में भी वाजिब है। जब रिफ्रेशमेंट के लिए थोक के भाव से सामान लिया जाता है तो वह कैडेट्स में संतोषजनक ढंग से बंट जाता है। महंगाई को देखते हुए ही एनसीसी शिविर में जहां पहले कैडेट्स को 35 रुपये की डाइट दी जाती थी, जो अब बढ़ाकर 75 कर दिए गए हैं। एनसीसी में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने
No comments:
Post a Comment