करनाल,23 अप्रैल (विजय काम्बोज/सुरेश अनेजा)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एंव गन्नौर के विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि मानव सेवा संघ का समाज में समर्पण,संकल्प एवं जनहित में किया गया कार्य जरूरतमंद लोगों के जीवन को बदलने में विशेष योगदान है। वे आज मानव सेवा संघ व राजीव गांधी युवा सेना के संस्थापक कवल भसीन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने मानव सेवा संघ द्वारा 51वें नेत्र जांच शिविर का भी उदघाटन किया। इस शिविर में लगभग 900 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया । श्री शर्मा ने बोलते हुए कहा कि आज सरकरी तन्त्र के साथ साथ समाज को सहयोग देने में धार्मिक ,सामाजिक ,अध्यात्मिक संगठनों का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में डी.ए.वी.,जैन,गुरूनानक आदि शिक्षण संस्थान अहम योगदान दे रहे है जिससे समाज को नई दिशा मिली हैं। उन्होंने माना कि करनाल कि भूमि से ही उपर उठकर वे हरियाणा की विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं। यह भूमि उनकी कर्मभूमि है इसलिए इस क्षेत्र के लोगों का उन्होंने आभार प्रकट किया। उन्होंने करनाल वासियों को आश्वासन दिलाया कि वे गन्नौर के साथ साथ इस क्षेत्र मे भी विकास कार्य करवाने में पीछे नही रहेगे। उन्होंने कहा कि आज राजनीति में भ्रष्टाचार जैसे कई विकार पैदा हो गए है। इन विकारों को खत्म करने के लिए अन्ना हजारे कि जरूरत नही बलकि आम वोटर को सोच समझ कर साफ सुथरी छवि के व्यक्ति को विधानसभा व लोक सभा में भेजने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग राजनीति को साधन समझते हैं ऐसे राजनेताओं के कारण राजनीति में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि राजनीति कोई कमाई का साधन नही बल्कि समाज सेवा है। इसी उद्वेश्य के साथ वे व उनका परिवार राजनीति में हैं। उन्होंने कहा कि उन व उनके परिवार पर आज तक कोई भी भ्रष्टाचार का मामला नही है। इसी कारण कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा व हरियाणा के मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिहं हुडडा ने उन्हे विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी है। विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उन्होने जो भूमिका निभाई है वे सब के सामने है। इस विधानसभा सत्र में पक्ष व विपक्ष के लोग पानी के मामले में एक प्लेटफार्म पर खडे दिखाई दिए,ऐसा पहली बार हुआ है जब विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के सदस्यों को अपने क्षेत्र की समस्याएं कहने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा इस विधानसभा सत्र में किसी भी सदस्य को नेम नही किया गया। विधानसभा सत्र के बाद सभी पक्ष व विपक्ष के सदस्य खुश दिखाई दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमन्त्री कि अध्यक्षता में इजराइल गई टीम का दौरा बहुत सफल रहा। इस दौरे में प्रदेश के किसानो को इजराइल कि तकनीकी से खेती करने का अवसर मिलेगा जिससे ·किसानो को कम लागत पर अधिक पैदावार मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इजराइल में पानी कमी होते हुए भी वहां पर फल ,फूल व सब्जी की भारी मात्रा में पैदावार होती है। इसी तर्ज पर पानी का संरक्षण करते हुए प्रदेश में इजराइल की तकनीकी को अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री चौ. भूपेन्द्र सिहं हुडडा ऐसे मुख्यमन्त्री हैं जो कभी भी बदले की भावना से राजनीति नही करते बल्की समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर चलते हैं ताकि प्रदेश में विकास को बढावा दिया जा सके ।
इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों व राजीव गांधी युवा सेना के संस्थापक कवल भसीन,ब्राहमण नेता कृ ष्ण शर्मा बस्ताडा, रविदास सभा के अध्यक्ष अमृत लाल सहित 21 व्यक्तियों ने विधानसभा अध्यक्ष को पगडी व शाल व चांदी का मुकुट भेट कर सम्मानित किया। जो भी सम्मान के रूप में सामान श्री शर्मा को मिला उन्होंने उसे मानव सेवा संघ सुपर्द कर दिया।
इस मौके पर मानव सेवा संघ संचालक प्रेम मूर्ति महाराज,डा. बालकिशन शर्मा,सरदार त्रिलोचन सिहं, कांग्रसी नेता लाला सोहन लाल,मोलाना मोहम्मद अहमद,डा. एस.एस. मुदगिल ,जंगला राम,प्रीतपाल पन्नू,पालाराम बाल्मीकि , जोगिन्द्र प्रधान,समाज सेवी संदीप लाठर सहित भारी संख्या में समाज सेवी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment