Thursday, April 21, 2011

महंत व चेला झगडे़ के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब

यमुनानगर,कुलदीप सैनी 
शहर में प्रसिद्ध श्री चिट्टा हनुमान मंदिर में रह रहे महंत व चेला बुधवार को हुए झगडे़ के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए। गायब हुए चेले के परिजनों का आरोप है कि झगडे़ की वजह से उनके बेटे को मारने के बाद गायब कर दिया गया है। पुलिस गायब हुए महंत और चेला की तलाश में जुट गई है।
गांव मुंडा माजरा निवासी ओमपाल ने बताया कि उसका भाई 36 वर्षीय राजपाल बचपन से ही हनुमान जी का भक्त रहा है। तीन साल पहले वह घर छोड़ कर श्री चिट्टा हनुमान मंदिर में रहने लगा था।
बुधवार रात को उन्हें किसी परिचित ने फोन पर सूचना दी कि उसका भाई राजपाल का मंदिर में रह रहे महंत कांशीगिरी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और शाम से दोनों गायब हैं। यह सूचना पाते ही वह मंदिर में पहुंचे और पूछताछ की। मंदिर से उन्हें पता चला कि सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात को दोनों ने मंदिर में खाना भी खाया लेकिन इसके बाद वे कहीं चले गए और अभी तक नहीं लौटे। बृहस्पतिवार को उन्होंने रामपुरा चौकी में सूचना दी। पुलिस ने मंदिर में जाकर मामले की जांच की लेकिन दोनों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। ओमपाल ने आरोप लगाया कि उन्हें शक है कि झगडे़ के बाद महंत कांशीगिरी ने राजपाल की हत्या कर उसे गायब कर दिया है।
थाना प्रभारी प्रेम पाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद वे मंदिर में जांच के लिए गए ,लेकिन दोनों मंदिर से गायब हैं। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment