करनाल
समाज में घटते लिंगानुपात से निजात पाने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं सास्कृतिक कार्य विभाग ने एक बार फिर लोगों को जागरूक करने के लिए कमर कस ली है। इसके तहत 1 से 15 मई तक जिले में विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। अभियान में विभागीय और सूचीबद्ध 18 नाटक तथा भजन मंडलियों के करीब 90 लोक कलाकार जिले के गावों के राजकीय हाई तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरनाम दास ने बताया कि लिंगानुपात में देश और प्रदेश के ताजा आकड़ों के आधार पर पाया गया है कि लड़कों के बजाय लड़कियों की संख्या घटी है। भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। इसकी गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इस समस्या से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। परिणाम स्वरूप एक पखवाडे़ का विशेष प्रचार अभियान चलाया जाएगा। उसके तहत चालू रबी सीजन में ग्रामीणों की व्यस्तता को देखते हुए जिले के राजकीय हाई स्कूलों तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्णय किया गया है। इस अभियान में ऐसे गावों को शामिल किया गया है, जो जनसंख्या में बडे़ है और जिन गावों में आकड़ों के अनुसार लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले काफी कम है।
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ने बताया समाज की इस भयावह स्थिति को देखते हुए इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न गावों में लोगों को जागरूक करने के लिए विधायक, उपायुक्त, सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को भी आमंत्रित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment