करनाल 21 अप्रैल,सुरेश अनेजा/विजय कम्बोज
सड़क मरम्मत के कार्य की शुरूआत करवाने से पहले विधायक श्रीमती सुमिता सिंह को सेक्टर 7 के निवासियों ने अपनी समस्याएं बताई। मुख्य समस्या जगह-जगह से टूटी तथा गढढों का रूप लिये सड़को की थी। यह भी बताया गया कि हुडा के दो नलकूप मंजूर हैं लेकिन उन पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। इस सेक्टर की मार्किट के कुछ एरिया में टाईलें लगाई जानी थी, जो अभी तक नहीं लगाई गई हैं, ये भी विधायक के नोटिस में लाया गया। वास्तव में सड़को के क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण लोगों द्वारा अपने घरों के सामने सड़को के बर्मस पर लोहे की जालियां लगाकर अतिक्रमण करना था और यही पानी निकासी न होने का कारण था। इसी मुददे को लेकर विधायक ने सभी एकत्रित लोगों को समझाया और कहा की वे अतिक्रमण हटा लें तथा घरों के आगे छोटी-छोटी नालियां जरूर बना लें ताकि उनके जरिये बेकार पानी सड़क के साथ-साथ अंडरग्राऊंड नालों में जा सके । उन्होंने लोगों को ये भी समझाया कि वे सड़क पर पाईप इत्यादि से पानी न छोड़े जाने की जिम्मेदारी भी लें, तभी बात बनेगी।
विधायक लोगों की समस्याएं सुन रही थी इसी बीच हुडा के कार्य कारी अभियंता वाई.एम.मेहरा ने बताया कि सेक्टर 7 में दोनों नलकूप एक माह में चालू हो जायेंगे, फिलहाल सेक्टर 33 से एक अतिरिक्त पेयजल पाईप लाईन जोड़ी जा रही है जो दो तीन दिन में पूरी हो जायेगी। मेहरा ने विधायक को ये भी बताया कि मार्किट में टाईलें बिछाने व पार्किंग की व्यवस्था करने के कार्य की मंजूरी हो गई है। मौके पर मौजूद हुडा के अधीक्षण अभियंता प्रवीन कुमार गर्ग ने लोगों को चेतावनी दी कि वे अपने घरों के आगे अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण हटा लें वर्ना एक महीने बाद हुडा कार्यवाही करेगा। जो लोग घरों के आगे गाडियां खड़ी कर उन्हें पाईप से धोते हैं और सड़क पर पानी इक्टठा हो जाने की समस्या पैदा करते हैं उन्हें भी नोटिस देकर उसके बाद जुर्माना लिया जायेगा। समस्याओं का जिक्र करने वालो में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद नीना सिंह, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश चौधरी, सिटीजन ग्रीवैंसीज कमेटी के चेयरमैन संदीप लाठर, सेक्टर 8 वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान अरूड़ सिंह विर्क , के .डी.शेखों, एस.एस. चौहान, सोमदत्त, राजीव जैन, रजनीश शर्मा, लाभ सिंह, आर.डी. शर्मा, जे.आर.कालडा, एस.सी. नारंग तथा प्रोफेसर आई.जे.भारती शामिल थे।
No comments:
Post a Comment