करनाल 30 अप्रैल विजय काम्बोज
घरौंडा के अलीपुरा रोड पर कोहंड के समीप मिले शव की पहचान दिल्ली के गणेश नगर के पांडेय कांप्लेक्स निवासी भरत यादव के रूप में हुई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि 24 अप्रैल को दिल्ली से अपहरण करने के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर शव को घरौंडा क्षेत्र में फेंका था। पहचान न होने पर पुलिस ने सामाजिक संस्था से 28 अप्रैल को शव का अंतिम संस्कार करा दिया। युवक के कपड़ों और फोटो से परिजनों ने उसकी पहचान की है। दिल्ली के मंडौली थाने में भरत यादव के अपहरण के संबंध में मामला दर्ज है। मधुबन के एफएसएल से विसरा रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
25 अप्रैल को कोहंड के समीप खेत में पानी के खाल पर करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला था। सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया था। 72 घंटे तक पहचान न होने पर पुलिस ने 28 अप्रैल को शव का अंतिम संस्कार करा दिया। शुक्रवार को भरत के परिजन करनाल पहुंचे और कपड़ों तथा फोटो से पहचान कर बिलख पड़े। भरत यादव के पिता सुरजीत यादव दूध का कारोबार करते हैं। बेटा भरत फाइनेंस का काम करता था। 24 अप्रैल को भरत घर से निकला था, लेकिन नहीं लौटा। मामले को पैसे के लेनदेन तथा रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। एसपी राकेश कुमार आर्य का कहना है कि पुलिस ने तीन दिन तक शव की पहचान के प्रयास किए थे। युवक के परिजनों ने कपड़ों और फोटो के आधार पर पहचान कर ली है। इस संबंध में दिल्ली के मंडौली थाना में अपहरण का मामला दर्ज है। दिल्ली पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी।
No comments:
Post a Comment