Wednesday, April 20, 2011

हमलावरों को गिरफ्तार न करने पर सरपंचों ने की नारेबाजी

रादौर,कुलदीप सैनी 
बरहेड़ी गाव के सरपंच सुनील कौशल पर गाव के कुछ लोगों द्वारा हमला किए जाने की घटना के विरोध में ब्लॉक सरपंच एसो. रादौर की एक विशेष बैठक मंडी रैस्ट हाउस रादौर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसो. के ब्लॉक प्रधान कर्मबीर खुदर्बन ने की। बैठक में सरपंच पर हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार न किए जाने पर सरकार व प्रशासन विरोधी नारेबाजी की गई।
इस अवसर पर प्रधान कर्मबीर खुदर्बन ने कहा कि रादौर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गाव के सरपंचों पर गाव की पार्टीबाजी के चलते हमले हुए है। लेकिन, प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। बैठक में सरपंचों ने कहा कि बरहेड़ी सरपंच पर हमला करने वाले लोगों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार न किए जाने पर क्षेत्र के सरपंच जिला उपायुक्त को संयुक्त रूप से अपने इस्तीफे सौंपेंगे।
इस अवसर पर सरपंच दलीप सिंह रींकू, रामलाल नाचरौन, मेनपाल माधोबास, रणदीपसिंह माडलटाउन करहेडा, राजकुमार बुबका, सुरजीतसिंह ढिल्लों धौलरा, बालकृष्ण रादौर, सुरेन्द्रसिंह पलाका, रोशनलाल सैनी बकाना, कुलदीप मंधार, शरफात अली मोहड़ी, गुरनामसिंह फतेहगढ, बलजीत सैनी घेसपूर, कर्मसिंह कण्डरौली, सुरजीतसिंह गुमथला, डॉ सुखबीरसिंह संधाला, गजेसिंह संधाली, सुशील राणा लालछप्पर, रामगोपाल जठलाना, बालकृष्ण पालेवाला, हरिसिंह मारूपुर, संजय राणा उन्हेडी, संजय कुमार मारूपुर, देवसिंह सढूरा, रणजीतसिंह बापा, रामपाल अलीपुरा, रोशनलाल अंटावा, सत्यादेवी बैण्डी, ओमप्रकाश बापौली, अनिल दोहली, मनोज कुमार घिलौर आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment