Sunday, April 24, 2011

एससी समुदाय के व्यक्ति पर हमला, तनाव

रादौर,कुलदीप  सैनी
गाव बरहेड़ी में चल रहे जमीनी विवाद में शनिवार रात को तीन युवकों ने एक एससी समुदाय के व्यक्ति पर लाठियों व डडों से हमला कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। इस मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दे दी गई है। एससी समुदाय के व्यक्ति पर हमला किए जाने से गाव में फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिस कारण गाव में एससी समुदाय व गाव की पंचायत एक बार फिर आमने सामने आ गई है। उधर, प्रशासन की ओर से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल गाव में तैनात किया गया।
एससी समुदाय के प्रधान रणजीत ¨सह ने बताया कि बीती रात एससी समुदाय के युवक सुरेश कुमार के पास गाव के किसी युवक ने फोन करके उसके बारे में पूछा कि वह कहां है। सुरेश कुमार ने फोन करने वाले को बताया कि वह अपने घर पर है, जिसके बाद गाव के तीन युवकों ने उस पर लाठियों व डडों से हमला कर दिया। रणजीत ने बताया कि हमले में सुरेश की टाग, छाती व बाजू पर गंभीर चोटे आई है। उन्होंने सुरेश पर हमले के लिए गाव की पंचायत को कसूरवार ठहराया है।
आरोप निराधार है : सरपंच
उधर, गाव बरहेड़ी के सरपंच सुनील कौशल ने एससी समुदाय के आरोपों को निराधार बताते हुए मामले में पंचायत का कोई भी हाथ न होने की बात कही।
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
इस बारे थाना जठलाना प्रभारी सुरजभान ने बताया कि पुलिस के पास अभी इस बारे कोई शिकायत नहीं मिली है। मीडिया से ही उन्हे मामले की जानकारी मिली है। यदि इस बारे कोई शिकायत आएगी तो वे कार्रवाई करेंगे।

No comments:

Post a Comment