Wednesday, April 27, 2011

मनमानी फीस वसूली के विरोध में अभिभावक उतरे सड़कों पर

करनाल
प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के विरोध में आज अभिभावकों ने अभिभावक एकता मंच के बैनर तले सैक्टर-6 स्थित एक स्कूल के समक्ष नारेबाजी की और बाद में कमेटी चौक पर धरना दिया। मंच के अध्यक्ष जे.के. शर्मा ने बताया कि धरना एक चेतावनी है और यदि सरकार और प्रशासन ने गौर नहीं किया तो तीसरे दिन आंदोलन तेज कर दिया जायेगा।
बताया जा रहा है कि सैक्टर-6 स्थित एक स्कूल में आज सुबह दर्जनों अभिभावक एडमिशन के दौरान फीस वृद्धि को लेकर एकत्र हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अभिभावकों की स्कूल प्रबंधकों से कहासुनी भी हुई और पुलिस को बुलाया गया। अभिभावक एकता मंच का कहना है कि स्कूल अब लूट का केंद्र बनते जा रहे हैं और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। उन्होंने कहा कि हर बार प्रशासन की ओर से स्कूलों की ओर आंखें तो तरेरी जाती हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता, जिसकी वजह से पिछले कई वर्षों से स्कूलों के संचालक मनमानी कर रहे हैं।
धरने पर मौजूद नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष के.एल. तनेजा ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों ने फीस में न केवल वृद्धि कर दी है बल्कि कई फंड भी बढ़ा दिए हैं। उनका कहना था कि कम्प्यूटर से संबंधित नई क्लास शुरू की गई है और उसके अब सैकड़ों रुपए लिए जा रहे हैं। स्कूल में पहले ही लोगों को डोनेशन देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 25 प्रतिशत बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने का भी प्रावधान रखा है मगर स्कूल संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस दौरान गुस्साए लोगों ने प्रशासन और स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के ङ्क्षप्रसिपल ने दो दिन का समय मांगा है और आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे पर जल्दी ही कोई न कोई कमेटी निर्णय लेगी।
इस मौके पर अश्वनी, आनंद कुमार, रङ्क्षवद्र, रमेश, ऊषा वर्मा, अनिल भाटिया, संजय, विकास, ललित, रमेश सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment