विदेश भेजने के नाम पर एक महिला समेत तीन लोगों ने एक व्यक्ति से दस लाख रूपये हड़प लिये। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेदी कालोनी बिलासपुर निवासी परमिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह काफी समय पहले से कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन वह विदेश जाने में सफल नहीं हो पा रहा था। इस दौरान उसकी मुलाकात उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी शोभा कौशिक के साथ हुई। उसने व उसके पति विनोद कौशिक ने उसे विदेश भेजने का आश्वासन दिया और कहा कि वह इससे पहले बहुत से लोगों को विदेश भिजवा चुके है। परमिंद्र सिंह उनकी बातों में आ गया और जो-जो वह उससे कागजी दस्तावेज मगवाते रहे वह देता गया। इस बीच वह दोनों उसे नई दिल्ली निवासी सुमित शर्मा के पास ले गये और उसे इस बार पक्का विदेश भेजने की बात कहने लगें। इस दौरान उन तीनों ने पीडि़त व्यक्ति से दस लाख रूपये की पेशकश की और कहा कि अगर उसने यह पैसे उसे अभी ना दिये तो वह विदेश नहीं जा सकेगा। पीडि़त व्यक्ति ने अपने परिजनों से दस लाख रूपया उधार लेकर उन्हें दे दिये। आरोपी व्यक्ति आजकल उसे विदेश भेजने के बात कहते हुए उसे टरकाते रहे। ऐसा करते करते जब कई दिन हो गये तो पीडि़त व्यक्ति समझ गया कि उक्त लोग उसे पागल बना रहे है। तंग आकर पीडि़त व्यक्ति ने उनसे अपने पैसे वापिस मांगने की पेशकश की। पहले तो आरोपी उसे टरकाते रहे, लेकिन बाद में आरोपियों ने उसे पैसा देने से साफ इन्कार कर दिया। आखिर तंग आकर उसने आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
मारपीट मामले में 26 के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए मारपीट मामले में पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुराना हमीदा निवासी बलविंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कालोनी के ही शुभम नाम के युवक ने परिजनों सहित उस पर लाठी व डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयान पर आरोपी शुभम, राजेश, शेर सिंह, बंटी, श्यामों, प्रकाश, भल्ला, काक्कन, लक्ष्मी, मीना, सुरजीत और मेहंत के खिलाफ 148,149,323,325 के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, फतेहगढ़ तुम्बी निवासी चितानों देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव का ही रहने वाले जसपाल के साथ उसका परिवारिक झगड़ा चलता आ रहा था। झगड़े के चलते जब वह घर पर अकेली बैठी थी तो जसपाल ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने परिवार सहित उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिला के ब्यान पर आरोपी धर्मदेवी, जसपाल, जयबीर, गगन, रामसरण, ऋषि पाल, रज्जी, गुरमेज सिंह, मामचंद, सुदेहरी देवी, नीबों और बिमला देवी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, बिलासपुर निवासी नाथी राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव काडघास निवासी काला, गुरमीत और गुरमीत पुत्र जयसिंह ने रंजिश के चलते उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति के ब्यान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
आंखों में मिर्ची डालकर नोटों से भरा बैग छीनकर फ रार
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
दंपत्ति की आंखो में मिर्चे डालकर नोटो से भरा बैग छीनकर फरार होने के मामलें को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह ने बताया कि 28 मई को धर्मपाल वासी तेलीपुरा थाना बुडिया अपनी पत्नी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा यमुनानगर से पैसे निकलवाने के लिए आया था। जब यह दंपत्ति बैंक से 2 लाख 25 हजार रूपये जमीन खरीदने के लिए निकलवाकर वापिस बुडिया चांैक के पास पहुंचा तो पीछे से 2-3 नौजवान लडके बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर आए और धर्मपाल व उसकी पत्नी को रोककर उनकी आंखों में मिर्च डालकर हथियारों के बल पर रूपयों से भरा बैग छीन कर ले गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने इस मुकदमा को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच का जिम्मा तुरन्त प्रभाव से सीआईए पुलिस यमुनानगर को सौंप दिया। सीआईए पुलिस यमुनानगर ने 18 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर दोषी संजय उर्फ गांधी पुत्र पुन्ना राम जाति हरिजन वासी गौंदर थाना निसिंग जिला करनाल को सैक्टर-18 पार्ट-2 से गिरफ्तार करने में बहुत बडी सफलता हासिल की है। दोषी संजय उर्फ गांधी को अदालत पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है ताकि दोषी से लुटी गई रकम व वारदात में प्रयोग किए गये हथियार व वारदात में शामिल अन्य दोषियों बारे पूछताछ की जा सकें।
अवैध खनन रोकना टॉस्क फोर्स कमेटी की जिम्मेवारी:अशोक सांगवान
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
हथनीकुंड व ताजेवाला के पास उत्तरप्रदेश की तरफ से हो रहे खनन को रोकने के लिए अब उपायुक्त यमुनानगर जिला सहारनपुर के डीएम को पत्र लिखेंगें ताकि खनन के कारण हथनीकुंड के अस्तित्व को खतरा उत्पन्न न हो। उक्त जानकारी उपायुक्त अशोक सांगवान ने अवैध खनन पर शिकंजा कसने को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी।
श्री सांगवान ने बैठक में स्पष्ट किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स कमेटी के सदस्य अधिकारी सभी बराबर रूप से जिम्मेवार है। उन्होंने दोनों उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने उपमंडलों के क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिए एक रोस्टर तैयार करें और उस रोस्टर के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध खनन को रोकने के लिए बराबर रूप से चैकिंग करवाएं। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधीश एंटी-माईनिंग कमेटी के इंचार्ज है अत: उनकी जिम्मेवारी बनती है कि हर प्रकार से अवैध खनन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।
जिला उपायुक्त ने उप पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए कि हाईडल चैंनल को अवैध खनन से किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंंचे अत: जरूरी है कि डैमेज ऑफ पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट के तहत अवैध खनन करने वालों व अवैध खनन में लगे वाहन चालकों/मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खान स्क्रीनिंग प्लांट के विरूद्व अवैध खनन के लिए केस दर्ज किया गया है। यह कानूनी कार्रवाही जरूरी है क्योंकि सरकार एवं प्रशासन जनता को हो रहे या होने वाले नुकसान का बिल्कुल सहन नहीं करेगी। उन्होंने नगराधीश को भी निर्देश दिए कि खनन संबंधी फाइल का पूरा रिकार्ड क्रमानुसार लगाया जाए। उन्होंने डीइटीसी को निर्देश दिए कि वे खनन के हर प्रकार की वैरीफिकेशन का पूरा रिकार्ड उन्हें उपलब्ध करवाएं।
उन्होंने यह भी बताया कि ताजेवाला क्षेत्र के पास उतरप्रदेश की ओर से खनन हो रहा है। बिलासपुर के उपमंडलाधीश अश्वनी मैंगी ने बताया कि इसके बारे में उनकी दो बार बेहट(सहारनपुर)के एसडीएम से बात हुई है व ताजेवाला हैड एवं हथनी कुण्ड बैराज के आसपास से खनन को बन्द करवाया है। जिला उपायुक्त ने कहा कि वे स्वयं सहारनपुर के जिलाधीश को इसके बारे में पत्र लिखेगें। इस बैठक में जगाधरी के उपमण्डलाधीश देवेन्द्र कौशिक, बिलासपुर के उपमण्डलाधीश अश्वनी मैंगी, नगराधीश नवीन आहूजा, अंडर टै्रनिंग एच.सी.एस. अधिकारी अजय चोपडा, कुमारी पूजा चांवरिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान, जिला खनन अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)तहसीलदार/उपतहसीलदार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों सहित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हजारी लाल वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
पत्नी ने पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार,महिला ने लगाया था पति पर झूठा आरोप
रादौर,(कुलदीप सैनी)
रादौर की ओढ़ कालोनी निवासी एक महिला ने कालोनी की ही एक महिला के खिलाफ उसके पति पर झूठा आरोप लगाने की शिकायत सांसद नवीन जिन्दल व सासंद अरविन्द शर्मा को भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। भेजी गई शिकायत में सन्तोष पत्नी राजकुमार निवासी ओढ़ कालोनी रादौर ने कहा कि कालोनी की ही एक महिला माया उर्फ कैलाशो पत्नि कंवरपाल ने उसके पति राजकुमार पर झूठा आरोप लगाया कि उसने उसके बेटे को अगवा कर मार डाला है। जबकि एक सप्ताह बाद उसका बेटा कहीं से घर आ गया। जब कालोनी वासियों ने उसके लडक़े को देखा तो वह उन्हे देखकर भाग गया। पीडि़त महिला सन्तोष देवी ने उक्त महिला के खिलाफ उचित कानुनी कार्यवाही करने की मंाग की।
गायत्री परिवार चलायेगा जिला कारागार में जागरूकता अभियान
रादौर,(कुलदीप सैनी)
ओम सेवा संस्थान व अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जिला कारागार जगाधरी में एक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत सभी बन्दी गायत्री मंत्र की दिव्य शक्ति से जुड़ेगें। तथा शान्तिकुंज हरिद्वार के द्वारा चलाए जा रहे सप्त आन्दोलन यथा साधना , स्वाध्याय, शिक्षा, स्वावलम्बन, नारी जागरण कुरीति उन्मूलन, एवं परियावरण प्रदूषण में अपना विशेष योगदान देगें। यह जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के प्रदेश संयोजक एनके शर्मा ने कहा कि गायत्री का आश्रय लेने पर हम जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति पाकर अपना जीवन धन्य बना सकतें हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक रतनसिंह, ओम सेवा संस्थान के चेयरमैन सुशील आर्य, भवानी सिंह यादव, शारदा इस्सर ने भी अपने विचार रखे।
भाकियू जिला मुख्यालयों पर 21 जुलाई को करेगी सरकार विरोधी प्रदर्शन
रादौर, (कुलदीप सैनी)
भारतीय किसान यूनियन पूरे प्रदेश में 21 जुलाई को अपनी मांगों को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन करेगी। जिसके बाद सभी जिलों के जिला उपायुक्तों को प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन ङ्क्षसह व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नाम ज्ञापन सौंपकर किसानों की मांगे पूरी करने की मांग करेगें। यह जानकारी देते हुए भाकियू प्रदेश सचिव विजय मेहता ने बताया कि देश के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल 8 मार्च 2011 को प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन ङ्क्षसह से दिल्ली में मिला था। जिसमें प्रधानमंत्री ने किसानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था।
विजय मेहता ने बताया कि किसानों ने सरकार से किसानों की उपजाऊ भूमि को अधिग्रहण न करने की अपील की थी। किसानों को स्वामी नाथन आयोग की रिर्पोट के अनुसार फसलों का समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग की है। किसानों को फसल बीमा का लाभ दिए जाने की मांग की गई है। खेती का बजट भी रेलवे की तरह अलग बनाए जाने की मांग की गई है। नरेगा के मजदूरों को खेती का काम भी दिया जाए।
धूमधाम से मनाया जायेगा शहीद उधम सिंह का 71 वां शहीदी दिवस
रादौर,(कुलदीप सैनी)
शहीद उधम सिंह का 71 वां शहीदी दिवस 30 जुलाई को सुबह नौ बजे कस्बा रादौर की शहीद उधमसिंह धर्मशाला में काम्बोज सभा जिला यमुनानगर की ओर से मनाया जा रहा है। जिसमें हजारों की संख्या में जिलावासी भाग लेकर शहीद को अपनी श्रद्धाजंली देगें। शहीदी दिवस पर राज्य सभा सदस्य डॉ० रामप्रकाश मुख्यातिथि के तौर पर शिरक्कत करेगें। यह जानकारी देते हुए शहीद उधम ङ्क्षसह धर्मशाला रादौर के ऑडीटर व कोप्रेटिव बैंक रादौर के मैनेजर सुलेख चंद काम्बोज ने बताया कि शहीदी दिवस के अवसर पर समारोह में काम्बोज बिरादरी के वशिष्ठ नेता पूर्व मंत्री लक्षमणसिंह, पूर्व विधायक राकेश काम्बोज, पूर्व मंत्री डॉ० कमलावर्मा, पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी व नाथीराम काम्बोज भी भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment