Sunday, July 24, 2011

स्वैच्छिक रक्तदान एक मानव का दूसरे मानव को एक अनमोल तोहफा है:कासनी


करनाल विजय काम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने लोगो का आहन किया कि स्वैच्छिक रक्तदान करना एक मानव का दूसरे मानव को एक अनमोल तोहफा है। श्रीमती कासनी आज  गांव कुंजपुरा के राजकीय वष्ठि माध्यमिक विद्यालय में संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का  उदघाटन करने उपरान्त सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि नए खून का संचार होता है। उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए लोगो से कहा कि रक्त को किसी फैक्ट्री में पैदा नहीं किया जाता है, यह केवल मानव से ही प्राप्त होता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगो को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।


 उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए लोगो को अपनी सोच सही रखनी चाहिए तभी एक सभ्य समाज का निर्माण होगा और जीवन में शान्ति मिलेगी। उन्होंने संत निरंकारी मिशन का उदाहरण देते हुए कहा कि लोगो की सोच और विचारधारा के बदलने में समाज सेवी संस्थाए काफी कारगर साबित हो रही है। उन्होंने इस मिशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि इनके द्वारा रक्तदान शिविर लगाए जाते है और रक्त इक्कठा करके  जिला के ब्लड बैंक में जमा करवाते है। इस रक्त से अनेक जरूरतमंद लोगो को जीवनदान मिलता है। उन्होंने रक्तदान  शिविर के आयोजन के लिए निरंकारी मिशन के पदाधिकारियों को मुबारक दी 
इससे पूर्व उपायुक्त ने स्कूल के प्रांगण में ही पौधारोपण कर पर्यावरण का सन्देश दिया।इस अवसर पर निरंकारी मिशन के अतिरिक्त जोनल इंचार्ज  सतीश हंस ने बताया कि आज के शिविर में 150 यूनिट रक्त इक्कठा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल संत निरकारी मिशन द्वारा पूरे भारत में 50 हजार यूनिट रक्त इक्कठा किया गया था और पिछले साल हरियाणा में 5000 यूनिट रक्त इक्कठा किया गया था।   इस अवसर पर रैड क्रास सोसायटी के सचिव सुनील कुमार, क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी एस.के.महीपाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एम.सी.धीमान, सुभाष सलूजा, गुरबचन जी बचन, डा0 राजपाल सहित संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment