प्रवीण सैनी साढौरा
साढौरा के डीऐवी कालेज मे दुर दुर तक कोई दिखाई नही देता क्लास रूम कम्पूटर रूम व कालेज के विधार्थी कही दुर दुर तक नजर नही आते । न तो कालेज मे छुटिटया है ना ही कालेज स्टाफ सहित कही बच्चो को पिकनिक पर धुमाने ले गया है । लकिन फिर भी कालेज मे कोई नजर क्यो नही आता । कारण है कालेज की सडक पानी मे बह जाने से कालेज बन्द हो रहा है यह जानकारी दे रहे है कालेज के प्रिसिपल रणपाल यही नही इस कालेज की सडक को दो बार यहा हुई बारिश का पानी बहा ले गया है।
कालेज के प्रिसिपल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुऐ कहा की कुछ दिनो पहले बारिश के पानी से कालेज की सडक व कालेज मे भी नुकसान हुआ था प्रशासन को बारिश का मोसम षुरू होने से पहले नकटी नदी के तटबधो को मजबूत करना था जिससे कालेज की सडक व कालेज मे नुकसान न होता।गौरतलब है की कस्बे मे कई दिन पहले बारिश से कई गांव के खेतो मे पानी भर गया था इसके साथ साढौरा कप्तान माजरी सडक जिस पर साढौरा का कालेज बना हुआ था उसके कुछ हिस्से को बहा ले गया था । जिसे एक बार ठीक कर दिया गया। लकिन दुबारा हुई बारिष से कालेज की सडक का लम्बा हिस्सा पानी मे बह गया। जिस कारण कालेज मे जाना कालेज स्टाफ व बच्चो सहित ढेढी खीर बना हुआ है । बारिष आने से सडक मे गहरा गढा बन चुका है जिसमे गहरे होने के साथ साथ अब भी पानी खडा हुआ है| सडक मे गहरा गढा होने से कालेज की छात्र छात्राओ को इसका सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड रहा है। यही नही इस सडक पर अनेक गांव भी लगते है। कप्तानमाजरी राईयावाला माजरा सहित अनेक लोगो को अब धुम कर दुसरी जगह से जाना पडता है। यही नही कालेज की सडक को टुटने से यहां पर जमीन लगते हुऐ किसानो को भी बारिश के आये पानी से खामियाजा भुगतना पडा है।
जिला उपायुक्त ने भी नकटी नदी आई टी आई व कालेज की टुटी सडक का मुआईना करके जल्दी ठीक करने की कारवाई कही थी। लेकिन दुबारा सडक काम न शुरू होने से अभी तक यूही टुटी हुई पडी है। सडक टुटे रहने से कालेज के छात्र छात्राओ को कालेज मे न हो रही पढाई से वचित रहना पडेगा। कालेज के प्रिसिपल व बच्चे भी यह बात कह रहे है की कब सडक बनेगी कब कालेज मे जायेगे। टुटी सडक ठीक न होने से जब बच्चे पढगे ही नही तो कैसे अच्छे नम्बर ले पायेगे। फिलहाल डी ए वी कालेज मे नये छात्रो का दाखिला भी साढौरा के डी ए वी स्कुल मे हो रहा है। जब की पी डब्लूय डी के एक्स इ एन जल्द ही सडक को ठीक करने की बात कह रहे है।
No comments:
Post a Comment