Friday, July 22, 2011

अलग फिडर की मांग को लेकर कैमला के ग्रामीणों ने पावर हाऊस पर जड़ा ताला


घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
अलग बिजली फिडर की मांग को लेकर कैमला के ग्रामीणों ने आज पावर हाऊस का घेराव कर उस पर ताला जड़ डाला। गा्रमीणों का कहना है कि बिजली विभाग को ग्राम पंचायत की जमीन देने के बाद भी उनको पूरी बिजली प्राप्त नही हो रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाऊस पर बवाल काटते उपमंडल अधिकारी को बंधक बना लिया। करीब चार घंटे के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से ग्रामीणों को शांत किया और एसडीओ को मुक्त करवाया। 
गांव के सरपंच रमेश वर्मा, पंच राकेश, मुकेश, योगेंद्र, रामपाल, जोगिंद्र, बलवान, संदीप, शीला भार्गव, लाला रमेश, जिलेसिंह, मलखान सिंह, संतोष देवी, बलिराम, सुनीता देवी का कहना है कि उनकी पंचायत ने बिजली विभाग को पावर हाऊस लगाने के लिए करोड़ों रूपए की लागत की 37 कनाल 3 मरले जमीन दी हुई है और जिस समय हमारे गांव में पावर हाऊस लगा था तब विभागीय अधिकारियों ने हमें यह आश्वासन दिया था कि उनका फिडर अलग होगा और बिजली 24 घंटे दी जाएगी। लेकिन अब हालात ये है कि उनके गांव के फिडर से आस पास के अन्य गांवों की लाईट जोड़ी हुई है। जिससे  हमारे गांव में बिजली की भारी किल्लत पैदा हो गई है। 
इस समस्या को लेकर गांव के सरपंच रमेश वर्मा की अगुवाई में कैमला के कुछ ग्रामीण एक्सईएन करनाल को मिले थे और उन्होंने गांव की समस्या उनके सामने रखी थी लेकिन एक्सईएन द्वारा ग्रामीणों के साथ अभ्रद व्यवहार करने पर ग्रामीणों को पावर हाऊस पर धरना देना पड़ा। 
सरपंच रमेश वर्मा ने कहा कि अगर बिजली विभाग हमारा फिडर अलग नही करता और हमारे गांव को चौबीस घंटे बिजली मुहैया नही करवाता तो डायरेक्टर पंचायत के आदेशानुसार ग्राम पंचायत बिजली विभाग से अपनी जमीन वापिस लेकर उसको अरबन में जोड़ सकती है। इसलिए हमें मजबूरन बिजली विभाग से अपनी जमीन वापिस लेनी पड़ेगी और इसकों अरबन से जुड़वाना पड़ेगा। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली की समस्या को लेकर पावर हाऊस का ताला जड़़ते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पावर हाऊस गेट के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब चार घंटे तक पावर हाऊस पर हुए धरने प्रदर्शन में ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी सुशील बूरा व उसकी गाड़ी को पावर हाऊस के अंदर ही रोक बाहर गेट पर टैक्टर-ट्राली अड़ा दी। जिससे एसडीओ चार घंटे तक पावर हाऊस के अंदर ही खड़े रहे। 
धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग थी जब तक मौके पर एक्सईएन नही पहुंचते व उनके खिलाफ कार्रवई नही होती तब तक वे धरने से नही हटेंगे। लेकिन करीब चार घंटे बाद थाना प्रभारी भगवानदास व पुलिस बल ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी व इस आश्वासन पर धरना हटवा दिया कि उनकी सभी मांगों पर सहमति से विचार कर कल ही पूरे मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 



No comments:

Post a Comment