Wednesday, July 27, 2011

पशु तस्कर गिरफतार, 60 कटड़े बरामद


रादौर, (कुलदीप सैनी)
रादौर पुलिस ने मेन रोड़ पर चेंकिग के दौरान दो पशु तस्करों से 60 कटड़े बरामद कर गोकशी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पशु तस्कर पशुओं को ट्रक नंबर एचआर 55-ए-3477 में ठूस ठूस कर वध के लिए उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 
थाना रादौर प्रभारी रणसिंह ने बताया कि पुलिस ने  संागीपूर नाके पर हैंड कांस्टेबल सुरेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारियों को चैंकिग के लिए तैनात किया था। चैंकिग के दौरान पुलिस ने ट्रक नंबर एचआर 55-ए-3477 को रोक कर चैंकिग की तो गाड़ी के अंदर से 60 कटड़े  बरामद हुए। जिन्हें गाड़ी में बेरहमी से भरा हुआ था। पुलिस ने तत्त्काल गंगोह निवासी मोहम्मद ईनाम व व ईमरान को गोकशी करने पर गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस पशु तस्करों के विरूद्ध जोरदार अभियान चलाकर पशु तस्करी पर अकुंश लगाने का प्रयास कर रही है। 


हुड्डा के कार्याकाल में प्रदेश का हर गांव मॉडल गांव बन जाएगा:सतीश दत्ताना
रादौर, (कुलदीप सैनी)
 मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा के कार्याकाल में प्रदेश का हर गांव मॉडल गांव बन जाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा नई नई नितियां बना रहे है। ग्राम पंचायतों  को दी जाने वाली ग्रांट राशि सीधे पंचायत खातों में दी जाने की योजना इन नीति का हिस्सा है। यह शब्द प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व संगठन सचिव सतीश दत्ताना ने कहे। सतीश दत्ताना कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहे। 
सतीश दत्ताना ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा पूरे प्रदेश के विकास के लिए गंभीर है। इसलिए प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने जब से प्रदेश का कार्यभार संभाला है तब से प्रदेश की काया ही बदल गई है। अब तक की किसी भी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए इतने कार्य नहीं किए जिनते मुख्यमंत्री हुड्डा अपने कार्याकाल में कर चुके है। उनके द्वारा प्रदेश की बागड़ोर संभालते ही प्रदेश में विकास की लहर दौड़ रही है। किसान, मजदूर, कर्मचारी व व्यापारी हर वर्ग उनकी नितियों से प्रभावित है। इसी कारण सभी वर्गो के लोग आगामी समय में भी उन्हीं को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते है। कांगे्रस सरकार ने भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं किया। जो भी भ्रष्ट पाया गया उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री हुड्डा ने प्रदेश के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए है। अधिकारियों को साफ कहा गया है कि भ्रष्टाचार व जनता की अवहेलना करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 




मंदिर में की मूर्ति स्थापना,शोभायात्रा निकाली
रादौर,(कुलदीप सैनी) 
 गांव बड़शामी के शिव मंदिर में मां पार्वती व गणेश की जी मूर्ति स्थापित करने के लिए एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रादौर से होती हुई गांव पहुंची और उसके बाद गांव की परिक्रमा करने के बाद मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने कलश यात्रा में भी भाग लिया। शोभायात्रा का रादौर पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता भविष्य सैनी ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य गांववासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने शोभायात्रा के गांव में पहुंचने पर ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत कर संतों के सानिध्य में मूर्तिया स्थापित करवाई। इस अवसर पर भविष्य सैनी, रोशनलाल सैनी, प्रेमचंद, ओमपाल, रामदिया, जोनी, राकेश कश्यप, रणबीर, केसर ङ्क्षसह, सुभाष चौधरी आदि उपस्थित थे। 




जगह जगह लगाये जा रहे शिव कावंडिय़ों के लिए शिविर
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
बोल बम बोल बम, बम-बम लैहरी व अन्य जयकारें शहर को चारों ओर से सुशोभित कर रहे हैं। शिव भक्त पूरी तरह से भोले बाबा के रंग में रंगे नजर आने लगे है। शहर में जगह-जगह लगे शिविरों में भी कांवडियों की रौनक है। शाम को शिवभक्त भोले बाबा के गीतों पर खूब झूम रहे हैं। शिविरो के संचालक कांवडियों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं। शिविर में रहने व खाने की सुविधा के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। पुलिस द्वारा भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 
शहर में शिविरों सहित कई मन्दिरों से भी कांवडियों की बोल बम-बम सुनने को मिल रही है। मन्दिरों में दर्शन कर कांवडिए फिर अपनी यात्रा के लिए निकल रहे है। कांवडियों की हर तरह की मैडिसन व फस्ट एड उपलब्ध करवाई जा रही है। 
भंटिडा की रहने वाली अमरजीत कौर  कहने को तो 83 की उम्र को लांघने को है, किन्तु उम्र के इस पडाव पर भी आस्था की डोर ज्यों की त्यों मजबूत बनी हुई है। जैसे ही सावन का माह करीब आने लगता है ये शिव भक्तन अपनी कांवड यात्रा को लेकर तैयारी में जुट जाती है। उन्होंने बताया कि वह अब तक 33 बार लगातार यात्रा कर चुकी है। उन्होंने बताया कि शिव भक्ति ही उन्हें यहां खींच लाती है। सैकंडो कि.मी. की यात्रा में वह फलाहार का सहारा लेती है और साथ ही बम भोले के जयकारों के साथ अपने कदम बढाती रहती है। उसने बताया कि पांच से दस किमी. वह बिना रूके तय कर लेती है। जहां वह जाती है  तो युवक व कांवडिए भी उसका पूरा सहयोग करने को तत्पर रहते है। आज जब हरिद्वार से कांवड में जल भरकर वृद्ध महिला यमुनानगर पहुंची तो अग्रसेन चौंक पर बुजुर्ग महिला के साहस को देख वहां लोगो को तांता गला गया ओर लोग खाने पीने की वस्तुएं लाकर उसकी मदद के लिए पूछने लगे। अमरजीत कौर ने लोगो को अपने द्वारा 33 साल तक यात्रा के अनुभव के बारे में बताया। 
अमरजीत कौर ने बताया कि यात्रा कर उन्हें काफी आनंद मिलता है, उसने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों से मिले सहयोग व हरिद्वार पर शिव भगवान के दर्शन की होड़ के कारण ही वह हर साल यहां आती है। यात्रा के बीच जब हिम्मत जवाब देने लगती है तो लोगों से मिला सहयोग ही उसके हौंसले को बुलंद करता है। लोगों द्वारा लगाए गए जगह-जगह शिविरों से भी उन्हें सहयोग मिलता है। 


शादी का झांसा देकर किया युवती का अपहरण
यमुनानगर(कुलदीप  सैनी)
 युवती को शादी का झांसा देकर अगवा करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में युवक-युवती अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
बस्तीया मौहल्ला साढौरा निवासी नशरूदीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी स्थानीय कॉलेज में पढती थी। उसने बताया कि गत सायं वह किसी काम से घर से गया हुआ था तो इस दौरान उसकी बेटी घर पर अकेली थी। लेकिन जब वह घर पर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी बेटी घर पर नहीं है। आसपास व रिश्तेदारों से अपने स्तर पर पूछे जाने पर जब उसे अपनी बेटी के बारे में कुछ पता नहीं चला तो तब किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि उसकी बेटी को जगशेर के साथ देखा गया है। उस व्यक्ति ने बताया कि यह दोनों अक्सर कालेज के समय भी मिलते जुलते देखे गये है। मामले की सूचना उसने तुंरत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडित पिता के ब्यान पर उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 


मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा,60 मवेशी बरामद
यमुनानगर,(कुलदीप  सैनी)
 पुलिस ने शादीपुर नाके के नजदीक से मवेशियों से भरे एक ट्रक को बरामद करते हुए 60 भैंसों को मुक्त करवाया। वहीं पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उन्हें आज अदालत में पेश कर दिया। 
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रक में पशुओं को भरकर वध के उद्देश्य से यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब नाका शादीपुर के नजदीक वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक को वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो तस्करों ने अपने वाहन को दौडाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी दो तस्कर सहारनपुर जिला निवासी मोहम्मद ईलाम और ईमरान को ट्रक समेत गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में 60 भैंसे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने आज आरोपियों के खिलाफ अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में पेश कर दिया।

अज्ञात युवकों ने महिला की चेन झपटी
यमुनानगर,(कुलदीप  सैनी)
मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने पैदल जा रही एक महिला के गले से सोने की चैन झपट ली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना करते हुए कार्रवाई में जुट गई। 
दुर्गा गार्डन निवासी रवि कांता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर दोपहर वह अपने किसी रिश्तेदारी में गई हुई थी। इस दौरान जब वह पांजूपुर पुल के नजदीक से गुजर रही थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसके पास आये और उससे रास्ते के बारे में पूछने लगे। पीडि़त महिला जब उन्हें रास्ता बताने के बाद आगे की ओर चलने लगी तभी मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसके गले पर झपटा मारकर सोने की चैन झपट ली। महिला के शोर मचाने तक आरोपी युवक बहुत दूर जा चुके थे। पुलिस ने पीडि़त महिला के ब्यान पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। 


बारिश न होने से बढ़ा हरी भरी फ सलों पर बीमारियों का खतरा
यमुनानगर,(कुलदीप  सैनी)
मानसून की शुरूआत में इंद्रदेवता की मेहरबानी और अब उसके रूखे पन से जिले भर के किसान आहत हो रहे है। सावन माह में बारिश न होने से हरी- भरी फसलों पर बीमारियों पर खतरा मंडराना शुरू हो गया है। विशेष तौर पर खरीफ व धान की फसल अत्यधिक प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है। किसानों से आंख मिचौली खेलते बादलों ने किसानों की परेशानी पर बल डाल दिये है। ग्रामीण राजबीर सिंह, दलबीर सिंह एवं ओम प्रकाश ने बताया कि पर्याप्त वर्षा न होने के कारण किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, रही-सही कसर बिजली विभाग द्वारा पूरी की जा रही है। बिजली की कमी के चलते किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीजल के बढे हुए दामों के कारण मोटर से खेतों में पानी लगाना भी घाटे का सौदा साबित हो रहा है। किसान कुरता राम व राम सिंह का कहना है कि आसमान में एकाएक बादलों को देख कर कुछ आस बंधती है कि वर्षा होगी, परन्तु देखते ही देखते वह दूसरी तरफ निकल जाते है और आसमान पूरी तरह से साफ हो जाता है। किसानो का कहना है कि सावन के महीने में यंू तो झमाझम वर्षा की उम्मीद होती है, परन्तु अब कि बार तो सावन भी धोखा दे रहा है। आधा सावन गुजर चुका है ऐसे में वर्षा न होने के कारण गन्ने की फसल और खरीफ की फसल को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। गौरतलब रहे कि जिले में करीब 40 हजार हैक्टैयर भूमि पर गन्ना तथा 75 हजार हैक्टैयर भूमि पर धान की फसल लगी हुई है। ऐसे में वर्षा न होने के कारण सिंचाई के अभाव में फसलों को बीमारियों के जकडऩे की संभावना बढ़ती जा रही है।  


मोटरसाईकिल में टक्कर मारने वाली स्कारपियो कार का नंबर निकला फर्जी,चालक के खिलाफ  मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप  सैनी)
मोटरसाईकिल में टक्कर मारने वाली स्कारपियो कार का नंबर फर्जी निकला है जिस पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने संबन्धित मामलें के अतिरिक्ति फर्जी नंबर का मामला भी दर्ज किया गया है। जिला पुलिस पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह ने बताया  कि गत दिनों जब दुष्यंत व उसकी माता उर्मिला व मौसी का लडका अंशुल मोटर साईकिल पर सवार होकर यमुनानगर से गांव भगवान खेडा थाना सरसवां जिला सहारनपुर अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे तो रास्ते में पांसरा फाटक के पास पीछे आ रही स्कारपियों कार के ड्राईवर ने तेजी रफ्तारी व  गफ्लतबाजी से कार चलाते हुए दुष्यंत की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मोटरसाईकिल सवारों को काफी चोटें आई जिस सम्बन्ध में थाना सदर यमुनानगर ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी। छानबीन में स्कारपियों कार का नम्बर भी फर्जी निकला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोषी खुर्शीद पुत्र सादिक उर्फ दिलशाद जाति राजपूत मुस्लमान वासी अफसर कालोनी थाना भवन जिला मुजफरनगर को रेलवे स्टेशन यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया है। दोषी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

No comments:

Post a Comment