इन्द्री,विजय काम्बोज
राज्य अपराध शाखा मधुबन के निदेशक लायक राम डबास के आदेशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटहेड़ा में एक सैमिनार पुलिस जवान जोगिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार में बच्चों को अंगुल छाप (फिंगर प्रिंट) के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई।
जोगिंद्र ने सेमिनार में जानकारी देते हुए बताया कि फिंगर प्रिंट से अपराधियो ं तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। फिंगर प्रिंट के माध्यम से अपराधी किसी भी सूरत में नहीं बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब भी कोई घटना या वारदात होती है तो वहां से जांच टीम के आने तक फिंगर पिंट साफ नहीं होने देने चाहिए। अपराध के अलावा पैंशन, जमीन के मामलों सहित अनेकों मामलों में फिंगर प्रिंट की जरूरत पड़ती है। उन्होंने घटना स्थल को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई। सैमिनार में स्कूल के प्रिंसीपल, अध्यापक गण व बड़ी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहें। अपराध शाखा से आये पुलिस जवान जोगिन्द्र सिंह का प्रिंसीपल व अध्यापको ने धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment