यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
एक युवक ने अपने पड़ौस में रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर घर से अगवा कर लिया। गांव तेली पुरा निवासी नरेंद्र पाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके गांव में ही रहने वाला बिंदर नाम का युवक अकसर उसके घर में आया करता था। धीरे-धीरे बिंदर ने उसकी बहन ममता (काल्पनिक ) को अपने जाल में फंसाना शुुरू कर दिया। उसने बताया कि सुबह के दौरान उसकी बहन किसी काम से शहर में गई हुई थी, लेकिन वह वापिस घर नहीं पहुंची। आसपास व रिश्तेदारी में पूछे जाने के पश्चात जब उसे अपनी बहन के बारे में पता नहीं चला तो किसी व्यक्ति ने उसे बताया कि उसकी बहन को गांव का बिंदर नाम का युवक शादी का झांसा देकर अगवा कर ले गया है। पुलिस ने अगवा युवती के भाई की शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
चार पशु तस्कर गिरफतार,33 पशु मुक्त कराये
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
अलग-अलग स्थानों पर छापामारी करते हुए पुलिस ने दो ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया और मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 33 पशुओं को मुक्त करवाया। तस्करों को आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस जब रक्षक बिहार के नजदीक से वाहनों की जांच कर रही थी तो आरोपी पशुतस्कर मवेशियों से भरे एक ट्रक को वहां लेकर पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोककर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में 20 मवेशी पाये गये। तभी पुलिस ने हरकत में आते हुए मौका-ए-वारदात से दो तस्कर जिला सहारनपुर यूपी निवासी नौसाद और आजम को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया। वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने छापामारी के दौरान कलानौर नाके के नजदीक से एक वाहन को अपने कब्जे करते हुए 13 पशुओं को मुक्त करवाया। पुलिस ने गांव बूडिया निवासी दिलशाद और फाजन के खिलाफ पशुतस्करी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
हजारों रूपये का सामान और एक ट्रक चोरी
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
चोरों ने अलग-अलग तीन स्थानों के ताले तोडक़र हजारों रूपये का सामान चोरी करते हुए एक अन्य स्थान से एक कीमती ट्रक चोरी कर लिया।
बूडिया निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी फैक्ट्री गांव मुकारमपुर में है जिसमें वह देर शाम काम निपटाकर घर चला आया। सुबह के दौरान किसी ने उसे मोबाईल पर बताया कि उसकी फैक्ट्री का ताला टूटा पड़ा है। सूचना मिलते ही वह फैक्ट्री पहुंचा और उसने देखा कि अज्ञात चोरों ने उसकी फैक्ट्री से जनरैटर की कीमती मोटर, वहां पड़े छोटें ट्रांसफार्मर से कीमती उपकरण सहित अन्य कीमती समान चोरी कर लिया जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए कार्रवाई में जुट गई। उधर, गांव शहजादपुर निवासी रतन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने उसके खेत में लगें ट्यूबवैल रूम से कीमती मोटर चोरी कर ली। वहीं एक अन्य मामले में गांव मुकारमपुर निवासी मोहम्मद हाकिम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक किसान है और उसने अपने खेतों में खेत की सिचाई के लिए ट्यूबवैल रूम बना रखा है। उसने बताया कि देर शाम वह खेत में काम करने के पश्चात घर चला गया था। अगले दिन जब वह खेत में पहुंचा तो उसनेे देखा कि उसके ट्यूबवैल रूम का दरवाजा टूटा पड़ा है। जब उसने ट्यूबवैल रूम का जायजा लिया तो उसने देखा कि वहा से कीमती मोटर गायब थी जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। उधर, गुलाटी गली सहारनपुर रोड़ निवासी मितरी कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास एक ट्रक है जो देर रात उसके घर के बाहर खड़ा था। उसने बताया कि देर शाम वह खाना खाकर सो गया था और अगले दिन जब वह सुबह उठकर बाहर आया तो उसने देखा कि उसके घर के बाहर से ट्रक गायब है जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज न मिलने पर विवाहिता को पीट-पीट कर घर से बाहर निकाला
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
दहेज लोभियों की मांग को पूरी ना करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुराना हमीदा निवासी नीरू शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह कुछ समय पहले कैंप निवासी यशपाल शर्मा के साथ हुआ था। शादी के दौरान युवती के पिता ने उसे बहुत दान दहेज देकर घर से विदा किया था। विवाह होने के थोड़े समय बाद ही उसके पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज के सामान की मांग करने लगा। विवाहिता के परिजन की और सामान देने की हैसियत नहीं थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताडि़त करते रहते थे जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को खूब समझाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर कैंप निवासी पति यशपाल शर्मा और जेठ विजय कुमार के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया।
अज्ञात युवकों ने महिला की चेन झपटी
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
घर के बाहर खड़ी एक महिला से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने सोने की चैन झपट ली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गुरूतेगबहादुर नगर निवासी अमरजीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोपहर के समय वह अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक उसके पास आये और किसी के घर का पता पूछने लगें। महिला जब उन्हें पता बताने के बाद घर के अन्दर जाने लगी तो मोटरसाइकिल सवार युवकों में से एक युवक बड़ी फुर्ती के साथ उसके पास आया और उसके गले पर झपटा मारते हुए सोने की चैन झपट कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहा से फरार हो गया। महिला ने जब तक शोर मचाया तब तक आरोपी युवक बहुत दूर जा चुके थे। पुलिस ने पीडि़त महिला के ब्यान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
चोर गिरोह ने ट्रांसफार्मर का सामान चुराया
रादौर(कुलदीप सैनी)
जठलाना क्षेत्र में सक्रिय ट्रांस्फार्मरों से सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने गांव नाचरौन में ट्रांस्फार्मर से हजारों रूपए का सामान चुरा लिया। जठलाना पुलिस ने एसडीओ रादौर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 136 इसी व 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली निगम रादौर के एसडीओ बलवानसिंह ने जठलाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव नाचरौन में पंचायती भूमि पर रखे 16 केवी के ट्रांस्फार्मर से चोरों ने तांबे की तारे चुरा ली है। चुराए गए सामान की कीमत लगभग 145००रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरियाणा प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीति है:सुरेश ढांडा
रादौर,(कुलदीप सैनी)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठन सचिव व हल्का रादौर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुरेश ढाण्डा ने जन सम्पर्क अभियान के तहत आज हल्का रादौर के गांव भगवानपुर, भगवानगढ़, पोटली, खुर्दबन, ठसका, फतेगढ़, रपड़ी, राझेड़ी व गुमथला गंावो का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना। उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए ढाण्डा ने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा गाँव के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। इसलिए उन्होंने कानून में बदलाव कर पंचायतों के अधिकारों में वृद्धि की है।
ढाण्डा ने कहा कि मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हल्का रादौर के विकास के लिए धन की कमी नहीं आएगी। ढाण्डा ने विपक्षी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि आज उनके पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है। वो प्रदेश की जनता को बरगलाने का असफल प्रयास कर रहे है। प्रदेश की भूमि अधिग्रहण नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीति है । मुख्यमन्त्री ने अम्बाला के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने पर रोक लगाई क्योंकि वहां के किसान इसके लिए राजी नहीं थे जबकि विपक्ष की सरकार के समय किसानों की एक भी बात नहीं सुनी जाती थी और जबरदस्ती जमीनें हड़प ली जाती थी। मुख्यमन्त्री ने खेदड़ थर्मल के लिए जमीन देने वाले किसानों को सरकारी नौकरी देकर एक मिसाल कायम की है कि उनसे बढ़ा किसानों का हितैषी कोई नहीं हो सकता। इस अवसर पर उनके साथ गजे सिंह राणा, जिला सलाहकार समिति सदस्य धर्मसिंह पिंकी,मास्टर शेर सिंह, राम लाल सैनी, मायाराम भगवानगढ़, सतपाल सैनी, राजेश, यशपाल फतेहगढ़, धर्मपाल रपड़ी, जगदीश राझेड़ी, कृष्ण मैहता, मुकेश गोयल, सरणा राम, सुरजीत सरपंच, मनमोहन सिंह, अंग्रेज सिंह उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment