रादौर, विजय काम्बोज
कस्बा रादौर में रविवार को फिनो कम्पनी के कर्मचारियों ने रादौर पंचायत के साथ मिलकर चलने-फिरने से लाचार वृद्धों के घर-घर जाकर बुढापा पैंशन बांटी। सरपंच बालकृष्ण रोहिला के साथ मिलकर फिनो कम्पनी के कर्मचारी संदीप गोयल दौलतपुर, सुरेन्द्र कुमार ब्लॉक कांडिनेटर ने 5० से अधिक वृद्धों को एक वार्ड से 2० वार्ड तक घर-घर जाकर पैंशन बांटी।
इस अवसर पर सरपंच बालकृष्ण ने बताया कि रादौर में 16०० से अधिक बुढापा पैंशन पाने वाले वृद्ध हैं। जिनमें से 5० से अधिक वृद्ध चलने-फिरने से लाचार है। ऐसे वृद्धों को पंचायत के सदस्य बुढापा पैंशन बांटने वाली कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनका सहयोग कर घर-घर पैंशन बंटवाने का काम कर रहे हैं। पैंशन धारकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पंचायत हर वार्ड में पैंशन बांटने की जगह निश्चित करने जा रही हैं। जिससे वार्ड के पैंशन धारक अपने-अपने वार्ड में ही पैंशन प्राप्त कर सक ते हैं। कुछ दिन पहले कस्बेें के वृद्धों को पैंशन लेने में असुविधा का सामना करना पडा था। लेकिन अब पंचायत ने बुढापा पैंशन को सरल तरीके से बांटने के लिए नजदीक का स्थान निश्चित किया है।
********************************************
नहर में डुबने के बाद युवक लापता,खोजी अभियान जारी
रादौर,विजय काम्बोज पश्चिमी यमुना नहर रादौर में एक व्यक्ति पानी में डुबने के बाद लापता बताया जा रहा है। लापता व्यक्ति को खोजने के लिए कस्बें के लोग रविवार को दिनभर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे घुमते रहे। लेकिन देर शाम तक भी लापता व्यक्ति के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था। मामलें की सूचना मिलने के बाद रादौर पुलिस ने भी दिनभर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे लापता व्यक्ति का सुराग लगाने की कौशिश की।
अमरीश त्यागी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालौनी कुरूक्षेत्र ने बताया कि उसका रिश्तेदार राजकुमार त्यागी (42) निवासी फलौदा, जिला मुजफरनगर, उत्तरप्रदेश रादौर में पश्चिमी यमुना नहर के किनारे स्थित एक आक्सीजन फैक्ट्री में काम करता था। राजकुमार नहर में एक पेड के नीचे कपडे उतारकर नहाने गया था। लेकिन वह पानी में डुबकर लापता हो गया। गांव के लोगों ने राजकुमार के पानी में डुबने के बाद नहर में उसकी बहुत तलाश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। राजकुमार दो बच्चों का पिता था। जो सात अप्रैल को रादौर में काम करने के लिए आया था।
********************************************
जिले में खोले गये 15 पब्लिक सर्विस सैंटर
रादौर,विजय काम्बोज मुख्यमंत्री भुपेन्द्रसिंह हुडडा द्वारा प्रदेश के हर जिलें में 15 पब्लिक सर्विस सैंटर खोले जाने की घोषणा किये जाने के फैसले का कांग्रेसी नेता चौ० महिन्द्रसिंह नम्बरदार ने जोरदार स्वागत किया है। महिन्द्रसिंह ने कहा कि हुडडा सरकार के इस फैसले से जनता को भारी लाभ मिलेगा। पब्लिक सर्विस सैंटर खोले जाने से जनता के कार्य एक निश्चित समय में हो सकेगें। वहीं अधिकारियों पर भी जनता के कार्य जल्द करने का दवाब रहेगा। सरकारी कार्यालयों में जनता के कार्य समय पर न होने के कारण जनता का भारी शोषण होता है। आम आदमी समय पर काम न होने के कारण निराश हो जाता है। ऐसे में पब्लिक सर्विस सैंटर के माध्यम से जनता को अपने कार्य जल्द करवाने में मदद मिलेगी। हुडडा सरकार का यह फैसला सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रंशसा की जाए कम है। देश में पहली बार किसी सरकार ने अपनी जनता के लिए पब्लिक सर्विस सैंटर खोलकर जनता की समस्या को जल्द दूर करने की पहल की है। इस अवसर पर टीटू गुप्ता, जयसिंह ढिल्लो, कुलदीप अमलोहा, नरेश रादौरी, बिल्ला गर्ग, पिंकी गर्ग आदि उपस्थित थे।
कस्बा रादौर में रविवार को फिनो कम्पनी के कर्मचारियों ने रादौर पंचायत के साथ मिलकर चलने-फिरने से लाचार वृद्धों के घर-घर जाकर बुढापा पैंशन बांटी। सरपंच बालकृष्ण रोहिला के साथ मिलकर फिनो कम्पनी के कर्मचारी संदीप गोयल दौलतपुर, सुरेन्द्र कुमार ब्लॉक कांडिनेटर ने 5० से अधिक वृद्धों को एक वार्ड से 2० वार्ड तक घर-घर जाकर पैंशन बांटी।
इस अवसर पर सरपंच बालकृष्ण ने बताया कि रादौर में 16०० से अधिक बुढापा पैंशन पाने वाले वृद्ध हैं। जिनमें से 5० से अधिक वृद्ध चलने-फिरने से लाचार है। ऐसे वृद्धों को पंचायत के सदस्य बुढापा पैंशन बांटने वाली कम्पनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उनका सहयोग कर घर-घर पैंशन बंटवाने का काम कर रहे हैं। पैंशन धारकों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पंचायत हर वार्ड में पैंशन बांटने की जगह निश्चित करने जा रही हैं। जिससे वार्ड के पैंशन धारक अपने-अपने वार्ड में ही पैंशन प्राप्त कर सक ते हैं। कुछ दिन पहले कस्बेें के वृद्धों को पैंशन लेने में असुविधा का सामना करना पडा था। लेकिन अब पंचायत ने बुढापा पैंशन को सरल तरीके से बांटने के लिए नजदीक का स्थान निश्चित किया है।
********************************************
नहर में डुबने के बाद युवक लापता,खोजी अभियान जारी
रादौर,विजय काम्बोज पश्चिमी यमुना नहर रादौर में एक व्यक्ति पानी में डुबने के बाद लापता बताया जा रहा है। लापता व्यक्ति को खोजने के लिए कस्बें के लोग रविवार को दिनभर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे घुमते रहे। लेकिन देर शाम तक भी लापता व्यक्ति के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था। मामलें की सूचना मिलने के बाद रादौर पुलिस ने भी दिनभर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे लापता व्यक्ति का सुराग लगाने की कौशिश की।
अमरीश त्यागी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालौनी कुरूक्षेत्र ने बताया कि उसका रिश्तेदार राजकुमार त्यागी (42) निवासी फलौदा, जिला मुजफरनगर, उत्तरप्रदेश रादौर में पश्चिमी यमुना नहर के किनारे स्थित एक आक्सीजन फैक्ट्री में काम करता था। राजकुमार नहर में एक पेड के नीचे कपडे उतारकर नहाने गया था। लेकिन वह पानी में डुबकर लापता हो गया। गांव के लोगों ने राजकुमार के पानी में डुबने के बाद नहर में उसकी बहुत तलाश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। राजकुमार दो बच्चों का पिता था। जो सात अप्रैल को रादौर में काम करने के लिए आया था।
********************************************
जिले में खोले गये 15 पब्लिक सर्विस सैंटर
रादौर,विजय काम्बोज मुख्यमंत्री भुपेन्द्रसिंह हुडडा द्वारा प्रदेश के हर जिलें में 15 पब्लिक सर्विस सैंटर खोले जाने की घोषणा किये जाने के फैसले का कांग्रेसी नेता चौ० महिन्द्रसिंह नम्बरदार ने जोरदार स्वागत किया है। महिन्द्रसिंह ने कहा कि हुडडा सरकार के इस फैसले से जनता को भारी लाभ मिलेगा। पब्लिक सर्विस सैंटर खोले जाने से जनता के कार्य एक निश्चित समय में हो सकेगें। वहीं अधिकारियों पर भी जनता के कार्य जल्द करने का दवाब रहेगा। सरकारी कार्यालयों में जनता के कार्य समय पर न होने के कारण जनता का भारी शोषण होता है। आम आदमी समय पर काम न होने के कारण निराश हो जाता है। ऐसे में पब्लिक सर्विस सैंटर के माध्यम से जनता को अपने कार्य जल्द करवाने में मदद मिलेगी। हुडडा सरकार का यह फैसला सराहनीय है। जिसकी जितनी प्रंशसा की जाए कम है। देश में पहली बार किसी सरकार ने अपनी जनता के लिए पब्लिक सर्विस सैंटर खोलकर जनता की समस्या को जल्द दूर करने की पहल की है। इस अवसर पर टीटू गुप्ता, जयसिंह ढिल्लो, कुलदीप अमलोहा, नरेश रादौरी, बिल्ला गर्ग, पिंकी गर्ग आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment