Tuesday, July 19, 2011

बिजली सप्लाई को लेकर भडक़े ग्रामीण

  घरौंडा:- (प्रवीन/तेजबीर)   
        बरसत स्थित पॉवर हाऊस मे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के तानाशाही रवैये के चलते गांव तारपूर व गढ़ीखजूर के ग्रामीणों ने आज पॉवर हाऊस पर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों का आरोप था कि इस पॉवर हाऊस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी उनके गांव में समय पर बिजली ने देकर दूसरे गांव में बिजली की सप्लाई दे रहे है। जिसके कारण उनके गांव में बिजली का हाहाकार मचा हुआ है।    
    मंगलवार को गांव गढ़ी खजूर व तार पूर के ग्रामीण बरसत स्थित पॉवर हाऊस पर पहुंच गए और वहां जाकर उन्होंने बिजली घर में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ  जमकर बवाल काटा। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्यूटी पर तैनात इंचार्ज कुछ लोगों से रूपये व शराब इत्यादि लेकर उनके गांव में बिजली की सप्लाई सारी रात करते है। जबकि उनके गांव बिजली की सप्लाई भी नही होती।

  बरसत पावर हाऊस में ग्रामीणों को समझाते इनेलो नेता साहब सिंह।
छाया-तेजबीर
    ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बिजली की सप्लाई न होने के कारण पानी की भी किल्लत हो रही है। ग्रामीणों द्वारा बवाल काटते देख इनेलो के जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह द्वारा मौके पर जाकर ग्रामीणों को शांत किया व बिजली कर्मचारियों को समझाते हुए दोनों गांवों में बराबर बिजली वितरित करने का आग्रह किया। बिजली बोर्ड  के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

No comments:

Post a Comment