यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
जिला पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 14 पशुओं को छुड़वाने में सफलता हासिल की है। जिन्हें आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के इराने से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापामारी के दौरान अग्रसैन चौक के नजदीक से मवेशियों से भरे एक ट्रक को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक से 14 मवेशियों को मुक्त करवाया। पुलिस ने जिला सहारनपुर गंगोह निवासी मोहम्मद मुकीम, फिरोज और असगर को आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दहेज प्रताडऩा मामले में पति सहित तीन पर मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी) दहेज प्रताडऩा के चलते पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गांव खारवन निवासी गुरमीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसका विवाह गांव सरावा जगाधरी निवासी राम सिंह के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था। विवाह होने के थोड़े समय बाद ही उसके पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज के सामान की मांग करने लगा। विवाहिता के परिजन की और सामान देने की हैसियत नहीं थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताडि़त करते रहते थे। जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को खूब समझाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर पति राम सिंह, ससुर गुरबचन सिंह, सांस सुरजीत कौर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया।
अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ हजारों रूपये चुराये
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोडक़र वहां से हजारों रूपये के सोने के जेवरात चोरी कर लिये। पुराना कोर्ट रोड़ निवासी रविंद्र पाल जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। अगले दिन जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा पड़ा है और घर में पड़ा समान ईधर-उधर बिखरा पड़ा है। घर में सामान की जांच करने के बाद उसने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात अज्ञात चोर उसके घर के दरवाजे का ताला तोडक़र सोने के ब्रैसलेट, चार सोने की अगूठिया, सोने व हीरे की चैन व अन्य जेवरात समेत दस हजार रूपये की नगदी चुरा कर ले गये। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति के ब्यान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
खाद्य विभाग अधिकारियों ने मारे दुकानों पर छापे,आठ सिलेंडर बरामद
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
गैस की कालाबाजारी के चलते आज खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकानों पर छापा मारते हुए एक व्यक्ति को आठ रसोई गैस सिलेण्डर समेत पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने आज उसे अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा गैस की काला बाजारी के चलते लोगों को गैस एजंसियों से सहीं रूप से गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी ने एक टीम का गठन किया और विभिन्न स्थानों पर छापा मारी के दौरान मायापूरी कालोनी निवासी रविंद्र अहूजा को आठ गैंस सिलेण्डर समेत रंगे हाथ पकड़ लिया और बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया।
यातायात नियमों का उललंघन करने पर चालान काटे
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के रेलवे फाटक के नजदीक चालान काटें। पुलिस द्वारा चालान काटे जाने को लेकर कुछ समय के लिए सडक़ो से युवा लडक़ों का आना जाना बंद हो गया, क्योंकि अधिकतर युवा लडके ही यातायात नियमों की धज्जीया उडाने में आगे होते है।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए राईडर न. 3 विश्वकर्मा चौक से दामला टोल टैक्स तक, राईडर न 15 कलानौर से बहरामपुर चौकं तक, राईडर न 16 बहरामपुर चौकं से बस अडडा जगाधरी तक डयुटी थाने के कर्मचारियों की लगा रखा है। जो 24 द्यण्टे डयुटी पर रहेगी एक मोटरसाइकिल पर 2 पुलिस कर्मचारी हर समय तैनात रहेेगें वा हरिद्वार को जाने वाले कावडियो को समझांएगे की बाई लाइन में चले, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे और टैक्स बैरियर कलानौर पर एक नाका लगाया गया है।
करंट लगने से कर्मचारी की मौत
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
एक प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में करंट लगने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत होने का समाचार है। बताया जाता है कि नेपाल निवासी अमर कुमार इस फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। फैक्टरी के काम करने वाले मजदूरो ने बताया कि जिस कमरे में वह सोया हुआ था, उस कमरे में फराटा पखां चल रहा था। उस पंखे की तार एक-दो जगह से कटी हुई थी और सोते वक्त अमर कुमार तार की चपेट में आ गया और पंखा उसके उपर गिर गया और उसकी मौत हो गई। फैक्ट्री के मालिक को जैसे ही उसकी मौत समाचार मिला तो उसने तुरन्त पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर आ कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल पहुचाया।
महिला द्वारा खुदकुशी के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
एक महिला द्वारा पंखे से लटककर की गई खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया। महिला के कमर के हालात देखने था परिजनों के बयान पर पुलिस ने मृतका के सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या की धाराओं के तहत पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। यूपी के बंदायू निवासी मृतका के भाई अशीष ने बताया कि 20 जनवरी 2005 को उसकी बहन ज्योति का विवाह आनंद कालोनी निवासी अतुल ढींगरा के साथ हुआ था। परिजनों की ओर से लडक़ी की शादी काफी धूमधाम से की गई थी। हाल में कुछ दिनों से ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जाने लगी थी। उसने बताया कि करीब 25 दिन पूर्व ही ससुराल की ओर से दुकान बनाने के लिए दो लाख रूपए की मांग की गई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से ज्योति को शारीरिक व मानसिक रूप से तंग किया जाता था। पिता अशोक कुमार ने बताया कि उसकी कुछ ही दिन पहले ज्योति से बात हुई थी, उसने कहा था कि रक्षा बंधन के दस-पंद्रह दिन पहले ही उसे लेने आ जाना। परंतु उन्हें क्या पता था की उसकी मौत की ाबर मिलेगी, जिसे सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वहीं, मृतका के कमर में बैड पर एक कुर्सी व मेज मिलना भी मामले को संदिग्ध बना रहा है। पिता अशोक के ब्यान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर बलदेव राज, सास मीना, जेठ विपुल और जेठानी सिमरण के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज हत्या का यह पहला ऐसा मामला है जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत ससुराल पक्ष के चार लोगों के िखलाफ मामला दर्ज किया है, किंतु ज्योति के पति अतुल ढींगरा के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज नहीं किया है।अशोक कुमार ने बताया कि बेटी का जन्मदिन 24 जुलाई को था। अभी दो दिन ही शेष थे बेटी के जन्मदिन को, इसको लेकर परिजनों ने तैयारी भी कर ली थी। किंतु बेटी की मौत क्या हुई मानो उनका तो सारा कुछ ही छीन गया हो। उसके चले जाने से परिवार के सदस्यों का बुरा हाल हो चुका है। वहीं उधर बेटी के चले जाने के बाद पिता रो-रोकर एक ही बात कह रहे थे की उनकी बेटी का अपना बर्थ डे भी मनाना नसीब नहीं हुआ है।
हमीदा हैड से युवक का शव बरामद
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
हमीदा हैड से एक युवक का शव बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शवग्रह में र खवा दिया था। मिले अज्ञात शव की शिनाख्त जगाधरी के शांति कालोनी निवासी रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों की उपस्थित में शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भिजवा दिया। शांति कालोनी निवासी संजीव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रोहित सोमवार को घर से संतपुरा स्थित सेंटर में बैंक कोचिंग के लिए गया था, उसके बाद वह काफी समय तक वापस नहीं आया, जिस पर परिवार वालों ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह कुछ देर में आ रहा है। वहीं काफी देर होने तक जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने उसे आस-पास भी ढूंढा, किंतु उसके न मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। वहीं कल उसके मित्रों द्वारा जब हमीदा हैड पर युवक के शव मलने की सूचना मिली तो उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल में जाकर शव की शिनाख्त कर परिजनों व पुलिस को सुचित किया। इस बार में जब सिटी थाना प्रभारी रामकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेज दिया है।
घायल की मौत। कुछ दिन पहले जगाधरी वर्कशाप यार्ड में ट्रेन की चपेट में आ जाने से घायल हुए व्यक्ति की शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पांच दिन पहले एक व्यक्ति जगाधरीवर्कशाप यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया था। शिनाख्त न हो पाने पर जीआरपी ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। यहां हालत बिगडऩे पर डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। पीजीआई में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
जिला पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 14 पशुओं को छुड़वाने में सफलता हासिल की है। जिन्हें आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के इराने से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापामारी के दौरान अग्रसैन चौक के नजदीक से मवेशियों से भरे एक ट्रक को बरामद कर लिया। वहीं पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक से 14 मवेशियों को मुक्त करवाया। पुलिस ने जिला सहारनपुर गंगोह निवासी मोहम्मद मुकीम, फिरोज और असगर को आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दहेज प्रताडऩा मामले में पति सहित तीन पर मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी) दहेज प्रताडऩा के चलते पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। गांव खारवन निवासी गुरमीत कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसका विवाह गांव सरावा जगाधरी निवासी राम सिंह के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दहेज दिया था। विवाह होने के थोड़े समय बाद ही उसके पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज के सामान की मांग करने लगा। विवाहिता के परिजन की और सामान देने की हैसियत नहीं थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताडि़त करते रहते थे। जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को खूब समझाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर पति राम सिंह, ससुर गुरबचन सिंह, सांस सुरजीत कौर के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया।
अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ हजारों रूपये चुराये
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोडक़र वहां से हजारों रूपये के सोने के जेवरात चोरी कर लिये। पुराना कोर्ट रोड़ निवासी रविंद्र पाल जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार सहित किसी रिश्तेदारी में गया हुआ था। अगले दिन जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा पड़ा है और घर में पड़ा समान ईधर-उधर बिखरा पड़ा है। घर में सामान की जांच करने के बाद उसने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात अज्ञात चोर उसके घर के दरवाजे का ताला तोडक़र सोने के ब्रैसलेट, चार सोने की अगूठिया, सोने व हीरे की चैन व अन्य जेवरात समेत दस हजार रूपये की नगदी चुरा कर ले गये। पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति के ब्यान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
खाद्य विभाग अधिकारियों ने मारे दुकानों पर छापे,आठ सिलेंडर बरामद
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
गैस की कालाबाजारी के चलते आज खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुकानों पर छापा मारते हुए एक व्यक्ति को आठ रसोई गैस सिलेण्डर समेत पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने आज उसे अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग के अधिकारी रविंद्र कुमार को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोगों द्वारा गैस की काला बाजारी के चलते लोगों को गैस एजंसियों से सहीं रूप से गैस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारी ने एक टीम का गठन किया और विभिन्न स्थानों पर छापा मारी के दौरान मायापूरी कालोनी निवासी रविंद्र अहूजा को आठ गैंस सिलेण्डर समेत रंगे हाथ पकड़ लिया और बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर दिया।
यातायात नियमों का उललंघन करने पर चालान काटे
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के रेलवे फाटक के नजदीक चालान काटें। पुलिस द्वारा चालान काटे जाने को लेकर कुछ समय के लिए सडक़ो से युवा लडक़ों का आना जाना बंद हो गया, क्योंकि अधिकतर युवा लडके ही यातायात नियमों की धज्जीया उडाने में आगे होते है।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन करने के लिए राईडर न. 3 विश्वकर्मा चौक से दामला टोल टैक्स तक, राईडर न 15 कलानौर से बहरामपुर चौकं तक, राईडर न 16 बहरामपुर चौकं से बस अडडा जगाधरी तक डयुटी थाने के कर्मचारियों की लगा रखा है। जो 24 द्यण्टे डयुटी पर रहेगी एक मोटरसाइकिल पर 2 पुलिस कर्मचारी हर समय तैनात रहेेगें वा हरिद्वार को जाने वाले कावडियो को समझांएगे की बाई लाइन में चले, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे और टैक्स बैरियर कलानौर पर एक नाका लगाया गया है।
करंट लगने से कर्मचारी की मौत
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
एक प्लाईबोर्ड फैक्ट्री में करंट लगने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत होने का समाचार है। बताया जाता है कि नेपाल निवासी अमर कुमार इस फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। फैक्टरी के काम करने वाले मजदूरो ने बताया कि जिस कमरे में वह सोया हुआ था, उस कमरे में फराटा पखां चल रहा था। उस पंखे की तार एक-दो जगह से कटी हुई थी और सोते वक्त अमर कुमार तार की चपेट में आ गया और पंखा उसके उपर गिर गया और उसकी मौत हो गई। फैक्ट्री के मालिक को जैसे ही उसकी मौत समाचार मिला तो उसने तुरन्त पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने मौके पर आ कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी और लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल पहुचाया।
महिला द्वारा खुदकुशी के मामले में चार के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
एक महिला द्वारा पंखे से लटककर की गई खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया। महिला के कमर के हालात देखने था परिजनों के बयान पर पुलिस ने मृतका के सास, ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या की धाराओं के तहत पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। यूपी के बंदायू निवासी मृतका के भाई अशीष ने बताया कि 20 जनवरी 2005 को उसकी बहन ज्योति का विवाह आनंद कालोनी निवासी अतुल ढींगरा के साथ हुआ था। परिजनों की ओर से लडक़ी की शादी काफी धूमधाम से की गई थी। हाल में कुछ दिनों से ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की जाने लगी थी। उसने बताया कि करीब 25 दिन पूर्व ही ससुराल की ओर से दुकान बनाने के लिए दो लाख रूपए की मांग की गई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से ज्योति को शारीरिक व मानसिक रूप से तंग किया जाता था। पिता अशोक कुमार ने बताया कि उसकी कुछ ही दिन पहले ज्योति से बात हुई थी, उसने कहा था कि रक्षा बंधन के दस-पंद्रह दिन पहले ही उसे लेने आ जाना। परंतु उन्हें क्या पता था की उसकी मौत की ाबर मिलेगी, जिसे सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। वहीं, मृतका के कमर में बैड पर एक कुर्सी व मेज मिलना भी मामले को संदिग्ध बना रहा है। पिता अशोक के ब्यान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर बलदेव राज, सास मीना, जेठ विपुल और जेठानी सिमरण के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज हत्या का यह पहला ऐसा मामला है जहां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत ससुराल पक्ष के चार लोगों के िखलाफ मामला दर्ज किया है, किंतु ज्योति के पति अतुल ढींगरा के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज नहीं किया है।अशोक कुमार ने बताया कि बेटी का जन्मदिन 24 जुलाई को था। अभी दो दिन ही शेष थे बेटी के जन्मदिन को, इसको लेकर परिजनों ने तैयारी भी कर ली थी। किंतु बेटी की मौत क्या हुई मानो उनका तो सारा कुछ ही छीन गया हो। उसके चले जाने से परिवार के सदस्यों का बुरा हाल हो चुका है। वहीं उधर बेटी के चले जाने के बाद पिता रो-रोकर एक ही बात कह रहे थे की उनकी बेटी का अपना बर्थ डे भी मनाना नसीब नहीं हुआ है।
हमीदा हैड से युवक का शव बरामद
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
हमीदा हैड से एक युवक का शव बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शवग्रह में र खवा दिया था। मिले अज्ञात शव की शिनाख्त जगाधरी के शांति कालोनी निवासी रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों की उपस्थित में शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भिजवा दिया। शांति कालोनी निवासी संजीव ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रोहित सोमवार को घर से संतपुरा स्थित सेंटर में बैंक कोचिंग के लिए गया था, उसके बाद वह काफी समय तक वापस नहीं आया, जिस पर परिवार वालों ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह कुछ देर में आ रहा है। वहीं काफी देर होने तक जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने उसे आस-पास भी ढूंढा, किंतु उसके न मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। वहीं कल उसके मित्रों द्वारा जब हमीदा हैड पर युवक के शव मलने की सूचना मिली तो उन्होंने स्थानीय सिविल अस्पताल में जाकर शव की शिनाख्त कर परिजनों व पुलिस को सुचित किया। इस बार में जब सिटी थाना प्रभारी रामकुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक भेज दिया है।
घायल की मौत। कुछ दिन पहले जगाधरी वर्कशाप यार्ड में ट्रेन की चपेट में आ जाने से घायल हुए व्यक्ति की शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पांच दिन पहले एक व्यक्ति जगाधरीवर्कशाप यार्ड में ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया था। शिनाख्त न हो पाने पर जीआरपी ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। यहां हालत बिगडऩे पर डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया था। पीजीआई में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment