Friday, July 29, 2011

रजिस्ट्री कर पैसे न देने पर महिला सहित चार के खिलाफ केस दर्ज


यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
रजिस्टरी के बाद रकम नहीं देने पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया।  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाई है। अभी तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में अंबाला जिले के गांव संबलहेड़ी निवासी रोहताश ने बताया कि उनकी भेलगढ़ गांव में तीन एकड़ जमीन थी। वह किसी कारण से जमीन को बेचना चाहता था।  2007में उनकी मुलाकात द्वारकापुरी निवासी मुकेश शर्मा से हुई। उनसे जमीन का सौदा 16 लाख 65 हजार रुपए में तय हो गया। दी शिकायत में बताया कि  सौदा के बाद 14 लाख 85 हजार रुपए ले लिए।  उन्होंने उन पर विश्वास कर लिया। इसी विश्वास के चलते 31 मई 2007 में मुकेश शर्मा, उसकी पत्नी सीमा शर्मा के नाम रजिस्ट्ररी करवा दी। मौके पर मुस्तफाबाद के नंबरदार लक्ष्मीचंद व जलामपुर निवासी फूलाराम भी थे। बकाया राशि देने के लिए समय निश्चित किया गया। निर्धारित समय आने पर रोहताश  ने उक्त लोगों को बकाया राशि के लिए संपर्क किया, मगर उन्होंने ठीक से बात नहीं की। कई दफा इस बारे में बात करने पर भी ठोस हल नहीं निकला। आरोप है कि जब उन्होंने उक्त लोगों से जोर देकर बकाया राशि मांगी तो उन्होंने  पैसे देने से इंकार कर दिया। आरोप है कि शिकायतकर्ता के दोबारा से पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बकाया राशि देने के इंकार करने पर रोहताश ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को उक्त चारों के खिलाफ केस  दर्ज करने के लिए आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राकेश शर्मा , उसकी पत्नी, नंबरदार व  फूलाराम के खिलाफ धारा 420,120,467और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया।  हुडा चौकी प्रभारी अमरचंद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जल्द ही गिरफ्तारी  कर ली जाएगी। 

दहेज प्रताडऩा मामले में पांच के खिलाफ  मामला दर्ज
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त  करने पर कोर्ट के  आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ  केस दर्ज किया है। जट्टावाला निवासी तसनीम ने बताया कि उसकी शादी इशरान के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल  पक्ष के लोग मायके से अधिक दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे। कई दफा उनकी मांग को पूरा भी किया गया लेकिन उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। विवाहिता ने मायके से अधिक दहेज लाने के लिए इंकार कर दिया। आरोप है कि इंकार करने पर विवाहिता को जान से मारने की धमकी देकर सुसरालियों ने घर से निकाल दिया। तसनीम के पिता मुंशी ने पंचायत के माध्यम से मामले का समाधान करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी कोई ठोस हल नहीं निकला। इसी से तंग आकर विवाहिता ने कोर्ट में मामला दायर कर दिया। न्यायाधीश नीरू कांबोज की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को केस दर्ज करने के लिए आदेश दिए।  पुलिस ने विवाहिता के पति इशरान, ससुर नाजिम, जग्गु, शादिहा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।आटो की टक्कर से बाइक सवार घायल। 


स्टाफ  न होने पर ग्रामीणों ने जड़ा स्कूल पर ताला
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
 अभिभावकों ने नगली 32 गांव के  मिडल स्कूल में स्टाफ न होने के कारण स्कूल पर ताला जड़ दिया। अभिभावकों का आरोप है कि सरकार ने मिडल स्कूल का दर्जा तो दिया मगर स्टाफ नहीं दिया।  अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक स्कूल में स्टाफ नहीं आता तब तक ताला नहीं खुलेगा। 
 गांव नगली -32 के लोगों ने गांव के उपरले बांस में स्थित मिडल स्कूल में ताला जड़ दिया। गांव के हाजी अमिर हसन, पंच अयुब, सलामुदीन नगली, रहमदीन, सुनहरादीन, हाजी तकी मोहम्मद, जाहिद, गुलामदीन, मोहम्मद रमजान, अली मोहम्मद, इस्लाम,शिमला देवी, ममता व सुमन का कहना है कि सरकार ने बडी मुश्किलों के बाद तो गांव के उपरले बांस में प्राइमरी स्कूल का दर्जा बढ़ा कर इसे मिडल बना दिया गया। ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि अब यहां मिडल स्कूल बनने से गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल हो जाएगी। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा विभाग से वह कई बार यहां पर्याप्त स्टाफ देने की गुहार लगा चुके हैं उनकी गुहार को आज तक सुना नहीं गया। बच्चों की परेशानी को देखते हुए ही पुरा गांव स्कूल पर ताला जडऩे को विवश हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्कूल में स्टाफ नहीं आया तो ताला नहीं खोला जाएगा। ग्रामीणों व बच्चों ने ताला जडऩे के बाद बीईओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को संतुष्ट करने की बडी कौशिश की मगर वह अड़े रहे कि जब तक चार टीचर नहीं होंगे ताला नही खुलेगा। ग्रामीणों की जिद पर डीईईओ मंजू गुप्ता ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कल से चार टीचर स्थाई तौर पर आया करेंगे। उसके बाद जाकर ग्रामीणों ने ताला खोला।


लचर पुलिस कारवाई से खफा  डेराप्रमियों ने किया थाने का घेराव
रादौर, (कुलदीप सैनी)


 पुलिस प्रशासन की लचर कार्यप्रणाली से नाराज आज यहाँ  सैंकड़ो डेरा प्रेमी थाना रादौर में जमा हुए और थाने का घेराव किया। डेराप्रेमियों ने  आरोप लगाया कि गत 26 जुलाई को गांव सढूरा के एक डेराप्रेमी को गंाव के ही मोटर साईकिल सवारों ने टक्कर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल करने व बाद में उसके साथ मारपीट करने की शिकायत रादौर पुलिस को दी गई थी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा प्रभावित का कोई ब्यान तक नहीं लिया गया था। जिससे डेराप्रेमियों का गुस्सा फुट पड़ा। बाद में थाना रादौर प्रभारी रणङ्क्षसह के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। 


थाना परिसर में रोष प्रकट करने पहुंचे डेराप्रेमियों ने बताया कि 26 जुलाई सुबह लगभग 9 बजे जब गांव सढूरा निवासी डेराप्रेमी रामपाल इंसा अपने गांव के पास से गुजर रहा था तो सामने से उसी के गांव का सन्नी व मेवाराम अपनी मोटरसाईकिल पर आ रहे थे। तभी उन्होंने लापरवाही से मोटरसाईकिल चलाते हुए रामपाल को टक्कर मार दी। जिससे साईकिल पर सवार  रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद मोटरसाईकिल पर सवार मेवाराम व सन्नी ने उसकी गलती निकालते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिस कारण रामपाल की टांग में फैक्चर हो गया और उसका अंगूठा  भी टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए थें। रामपाल का यमुनानगर सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। कोई भी पुलिस कर्मी घायल के ब्यान तक दर्ज नहीं करने गया। थाना परिसर पहुंचे गुस्साएं डेराप्रेमियों ने आरोपियों के विरूद्ध जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर थाना प्रभारी रणसिंह ने तुरंत घायल रामपाल के भाई सोहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी और डेराप्रेमियों को आश्वासन दिया कि मामले पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 




खंड स्तरीय रोल प्ले एवं फोक  डांस प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर, (कुलदीप सैनी)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर में खंड स्तरीय रोल प्ले व फोक डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे खंड रादौर के बुबका, चमरोड़ी, रादौर, खुदर्बन, घिलौर, जुब्बल, मसाना रागडांन व जठलाना स्कूल की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापक महेश चन्द्र, लक्ष्मीदेवी, पुष्पादेवी ने निभाई। विजेता टीमों को स्कूल के प्रिसिंपल सतीश भारद्वाज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता की विजेता टीमे 3 व 26 अगस्त को तेजली में होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। 


प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने शिक्षाप्रद व हांस्य नाटकों का सुदंर मंचन किया। वहीं फोक डाँस ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा। छात्रों की इस प्रतिभा ने सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हुए तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय खुदर्बन पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दूसरे व राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। जबकि फोक डांस में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रादौर प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय खुदर्बन दूसरे व राजकीय उच्च विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। विजेता टीमे तेजली में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेगी। विजेता बच्चों को सम्मानित करने के बाद प्रिसिंपल सतीश भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए खास महत्व रखती है। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उनमें आगे बढ़ती की शक्ति पैदा होती है। बच्चों में एकता की भावना आती है और टीम के साथ कार्य करने का अनुभव होता है। समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती रहनी चाहिए। इस अवसर पर प्राध्यापक बालकृष्ण सैनी, रंजना गुलाटी, सुदेश कुमार सैनी सहित अन्य अध्यापकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई। 

No comments:

Post a Comment