Tuesday, July 19, 2011

विवाह शगुन योजना के तहत 36 पंचायतों को की जायेगी राशि वितरित

 करनाल सुरेश अनेजा   
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी आज दोपहर बाद एक बजे स्थानीय प्रेम प्लाजा में आयोजित एक कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना तथा कल्याण विभाग की इन्दिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना के तहत 36 पंचायतों  व 70 लाभपात्रों को कुल 48 लाख 80 हजार रूपए की राशि के चैक वितरित करेंगी। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा किया जा रहा है।
        यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.के. पाडुरंग ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत जिला की 18 ग्राम पंचायतों 17 लाख 75 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये जायेंगे। इस योजना के तहत असंध खंड के गांव चोरकारसा की ग्राम पंचायत को एक लाख रूपये की राशि, मोर माजरा की पंचायत को 75 हजार रूपये व डेरा गुजरातिया की पंचायत को 50 हजार रूपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जायेगी। इसी प्रकार इन्द्री खंड के गांव नगली खुर्द की पंचायत को  एक लाख 50 हजार रूपये, मुरादगढ़ पंचायत को 75 हजार रुपये व ननदी खालसा पंचायत को 50 हजार रुपये, करनाल खंड के गांव ऊंचा समाना की पंचायत को 3 लाख रुपये, भूसली की पंचायत को 2 लाख 25 हजार रुपये, नलवी खुर्द की पंचायत को एक लाख 50 हजार रुपये तथा सरफाबाद माजरा की पंचायत को 75 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किए जाऐंगे। 

उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी मुख्यमंत्री स्वच्छता पुरस्कार योजना का चैक सरपंच को भेंट करते हुए।
        इसी प्रकार नीलोखेड़ी खंड की ग्राम पंचायत पधाना को एक लाख रुपये, सुलतानपुर की पंचायत को 75 हजार रुपये व बीड नडाना की पंचायत को 50 हजार रुपये, निसिंग खंड की ग्राम पंचायत कतलाहेडी को एक लाख रुपये, शाहपुर की पंचायत को 75 हजार रुपये व हेमदा की पंचायत को 50 हजार रुपये तथा घरौंडा खंड की ग्राम पंचायत कोहन्ड को एक लाख रुपये, कैरवाली की पंचायत को 75 हजार रुपये व अमृतपुर खुर्द की पंचायत को 50 हजार रुपये की राशि के चैक प्रोत्साहन स्वरूप दिये जायेंगे।
        इसके अतिरिक्त  निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2009 के लिए चयनित 18 ग्राम पंचायतों को 14 लाख 50 हजार रूपये की राशि के चैक देकर ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा। इस योजना के तहत असंध खंड के गांव रंगरूटी खेड़ा की ग्राम पंचायत को 50 हजार रूपये की राशि व डेरा पिंडोरिया की पंचायत को एक लाख रूपये की राशि का चैक पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा। इसी प्रकार इन्द्री खंड के गांव कलरी जागीर की पंचायत को  एक लाख रुपये की राशि के चैक दिये जायेंगे। करनाल खंड के गांव सुहाना की पंचायत को 50 हजार रुपये, नेवल की पंचायत को एक  लाख रुपये व नगर निगम करनाल को 2 लाख रुपये की राशि के चैक दाहा जागीर के विकास के लिए चैक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी खंड की ग्राम पंचायत बरानी, ख्वाजा अहमदपुर, ललयानी, कुडक़ व पसताना की पंचायत को 50-50 हजार रुपये की राशि के चैक वितरित किये जायेंगे। इसी प्रकार निसिंग खंड के गांव  बुढनपुर आबाद की पंचायत को एक लाख रुपये, जरीफाबाद की पंचायत को 50 हजार रुपये व पिंगली की पंचायत को 50 हजार रुपये तथा घरौंडा खंड की ग्राम पंचायत स्टोंडी, फुरलक, शेखपुरा व पबाना हसनपुर को एक-एक लाख रुपये की राशि के चैक प्रोत्साहन स्वरूप दिये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment