Friday, July 22, 2011

घर घर जाकर पेंशन बांटी गयी

प्रवीन सैनी सधौरा     
साढौरा के अनेक वार्डा मे जाकर वृद्धा पेंशन बांटी जा रही है। बिलासपुर ब्लाक के कोडिनेटर ने तरसेम ने बताया की प्रत्येक वार्ड मे जाकर जांच करके से वृद्धा पेंशन  बाटी जा रही है। वही शारीरिक  रूप से विकलांग  व चलने फिरने मे असमर्थ व बिमार को ऐजटो द्वारा उनके घर  जाकर पेंशन  दी जा रही है।पेंशन  व बायोमैटिक कार्ड  बनाने का काम अन्तिम चरणो मे चल रहा है।घर घर जाकर पेंशन  दी जा रही है व बायोमैटिक कार्ड  बनवाये जा रहे है। इसके अलावा  विकालगो बेहसहारा  आर्थिक सहायता  विधवा तथा लाडली पेंशन  धारको को पेंशन  बाट रहे और उनके भी बायोमैटिक कार्ड बनवा रहे है। ब्लाक के कोडिनेटर ने कहा  जो ब्लाक या गांव मे पेंशन  धारक रह गये है उन्हे भी दो तीन दिन के भीतर पेंशन  बाट दी जायेगी। वही सरकार द्वारा धर धर जाकर  गई स्कीम से वृद्ध  विकालगो के परिवारो मे खुषी देखने को मिली उनहोने कहा की हम वृद्ध  हो चुके है और चलने फिरने मे असमर्थ है। वही सरकार द्वारा इस तरह से चलाई जा रही स्कीम से बेहद तारिफ  के काबिल है।

No comments:

Post a Comment