Monday, July 25, 2011

ज्वार की खड़ी फसल को उजाडऩे व जान से मारने की धमकी देने का आरोप


इन्द्री,विजय काम्बोज
डबकौली कलां गांव में कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करके फसल उजाडऩे व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में ब्याना चौकी इंचार्ज सुरेंद्र की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आई हैं। पीडि़त लोगों नें एसपी राकेश आर्य व आईजी वी कामराजा से शिकायत कर मांग की है कि उनकी फसल उजाडऩे, जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों व ब्याना चौकी इंचार्ज के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाए। एसपी ने इस मामले में उचित कारवाई करने का आश्वासन दिया। 
          डबकौली निवासी जगपाल ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उनकी जमीन पर कोर्ट से स्टेटस ऑउट रिगार्डिंग पोशेशन हुआ है। उस जमीन में खड़ी फसल को इंद्री थाना प्रभारी व ब्याना चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाकर देखा था। उसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था लेकिन दूसरे पक्ष के लोग थाने नहीं पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि 22 जुलाई को गांव के कुछ लोगों नें उनके खेत में खड़ी ज्वार की फसल को ट्रैक्टर चलाकर उजाड़ दिया। उसके बाद उन लोगों ने उनके घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी। उन्होनेंं गांव के मौजिज लोगो  के साथ ब्याना चौकी में जाकर फसल उजाडऩे व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत ब्याना चौकी इंचार्ज सुरेंद्र से की। चौकीं इंचार्ज ने कोई कारवाई नहीं की और उन्होंने 23 जुलाई को इंद्री थाना प्रभारी को मामले की शिकायत की। एसएचओ ने चौकी ब्याना इंचार्ज को कारवाई करने के आदेश दिए। लेकिन चौकी इंचार्ज सुरेंद्र ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ सांठ-गांठ करके उन लोगो का चालान केवल 107/151 में कर मामूली कारवाई की। जबकि उन लोगों ने फसल को उजाड़ा, जान से मारने की धमकी दी व कोर्ट के आदेशो का उल्लंघन किया है। इस मौके पर जगपाल के साथ सरंपच वेदपाल, पूर्व सरपंच सुमेर चंद, ओमपाल, जगमाल, बलजीत, सुभाष, प्रदीप , ओमबीर सिंह व चंद्र एसपी राकेश आर्य से मिले। 
               जब इस बारे में ब्याना चौकी में सम्पर्क किया गया तो मुंशी सतबीर बताया कि उस जमीन पर कोर्ट में केस चला हुआ है। पुलिस के पास कुलदीप, अजीत सिंह व धर्मसिंह के खिलाफ शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment