रादौर, (कुलदीप सैनी)
राजकीय प्राथमिक पाठशाला रादौर में शनिवार को हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक विशेष बैठक खंड प्रधान रामेश्वर बापा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षकों के साथ किये जा रहे भेदभाव की कड़े शब्दों में निंदा की गई।
बैठक में उपस्थित अध्यापकों को संबोधित करते हुए खंड प्रधान रामेश्वर बापा ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2000 में लगे जेबीटी अध्यापकों को ऋण न देने पर रोक लगा दी है। जिससे इन शिक्षकों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऋण पर रोक लगाकर सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों के प्रति अपनी भेदभाव की नीति को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार ने पहले ही इन अध्यापकों की पदोन्नित पर रोक लगा रखी है। लेकिन अब ऋण सुविधा का लाभ भी नहीं दिए जाने से अध्यापकों पर दोहरी मार पड़ी है। अध्यापक नेता मंदीप सैनी व रामस्वरूप बापौली ने कहा कि स्कूलों में पिछले काफी समय से बच्चों के लिए डैस्क भी नहीं आ रहे है। जिस कारण बच्चों को टाट पर बैठना पड़ रहा है। पुराने डैस्कों की मुरम्मत करवाने के लिए भी सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। खंड उपप्रधान रविन्द्र मंधार ने कहा कि मिडडे मील की व्यवस्था को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। पिछले पांच महीनों से स्कूलों में मिडडे मील की राशि नहीं मिल रही है और न ही स्कूलों में प्रर्याप्त बर्तन उपलब्ध है। जिस कारण अध्यापकों व बच्चों को काफी कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अध्यापकों की समस्याओं का जल्द से जल्द हल करवाया जाएं। इस अवसर पर रामेश्वर बापा, रविन्द्र मंधार, मंदीप सैनी, रामस्वरूप बापौली, मनोज कुमार, पवन सचदेवा, पृथ्वी ङ्क्षसह, प्रदीप कुमार, रत्तन सिंह, राजकुमार कश्यप, सुरेन्द्र सिंह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
******************************************************
गांवो के विकास में ग्रामीणों ने आगे बढक़र स्वंय का सहयोग देना होगा:नवीन जिंदल
रादौर,(कुलदीप सैनी)
सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए ग्रामीणों को सरकार के साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलना होगा। तभी जाकर ही समाजिक बुराईयों पर अंकुश लगाया जा सकता है। समाज में लगातार हो रही कन्याओं की कमी एक शर्मनाक समस्या है। यह बात सांसद नवीन जिंदल ने गांव छोटाबांस के सरपंच दलीप सिंह रींकू के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही उन्होने कहा कि कन्या भु्रर्ण हत्या महापाप है, जिसे दूर करने के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। वहीं देर सांय सांसद नवीन जिंदल रादौर स्थित गुरूद्वारा व शिव मंदिर अंधेरिया बाग धर्मशाला पहुंचे। जहंा पर सांसद नवीन जिन्दल द्वारा अपने नीजि कोष से दस लाख रूपये की सहायता राशि से शिव मंदिर धर्मशाला में बनाए गए हॉल कमरे का उद्घाटन किया।
************************************************
बाजार में खड़े भारी वाहन बने राहगीरों की परेशानी का सबब
रादौर,(कुलदीप सैनी)
रादौर के मुख्य बाजार में आए दिन खड़े होने वाले भारी वाहन राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है। भारी वाहन मुख्य बाजार में खड़े होने से बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। जिस कारण बाजार से गुजरने वाले लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ता है। जाम में फंसे लोगों में कई बार तो आपसी झड़प भी हो जाती है जो एक बड़े विवाद को जन्म दे जाती है। लेकिन दुकानदार दिन के समय इन भारी वाहनों से सामान मंगवाने से बाज नहीं आ रहे है। स्थानीय लोग अब इस बारे थाना प्रभारी से मिलकर शिकायत करेगें। अगर फिर भी दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो स्थानीय लोग जिला उपायुक्त से मिलकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगें।
स्थानीय निवासी दिनेश, जितेन्द्र, विनीश राणा, पवन, रामकुमार, संदीप, संजीव आदि ने बताया कि रादौर के मुख्य बाजार में दुकान करने वाले कुछ थोक विक्रेता दुकानदार दिन के समय भारी वाहनों से सामान मंगवाते है। सामान उतारने के लिए दुकानदार बाजार के बीच में ही इन भारी वाहनों को खड़ा करवा देते है। जिससे पहले से ही तंगहाल बाजार का रास्ता और अधिक तंग हो जाता है। भारी वाहनों के बीच में खड़ा होने से बाजार में जाम लग जाता है। जिस कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार में लगने वाला यह जाम कई बार तो बड़े विवाद को भी जन्म दे देता है। जाम में फंसे लोग अक्सर एक दूसरे से भिड़ जाते है। महीनों पहले भी इसी जाम के कारण एक बड़ा विवाद बाजार में हो गया था। जिससे दो पक्षों के बीच गोली तक चली थी। दुकानदार भारी वाहनों से दिन के समय ही सामान मंगवाते है। जबकि अगर इस सामान को रात के समय या फिर तडक़े मंगवाया जाए तो राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। लेकिन उसके बाद भी यही स्थिति बाजार में अक्सर बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बाजार में होना वाला अतिक्रमण भी जाम की स्थिति को पैदा करता है। लेकिन दुकानदारों की मनमानी हर किसी पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कभी रादौर के इस बाजार से बसे गुजरती थी। लेकिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण के कारण आज इस बाजार से दुपहिया वाहनों को निकलना भी बहुत मुश्किल है। इस बारे स्थानीय लोग कई बार रादौर सरपंच को भी शिकायत कर चुके है। लेकिन अभी तक ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
दोषी दुकानदारों के खिलाफ पुलिस जल्द करेगीं कार्रवाई- इस बारे जब थाना रादौर प्रभारी रणसिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो बाजार में जाम की स्थिति पैदा करवाते है। साथ ही भारी वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस जल्द ही एक मुहिम चलाकर बाजार को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति दिलाएंगी। दुकानदारों को सख्त आदेश दिए जाएगें कि वे भारी वाहनों से आनेे वाले सामान उतारने के कार्य को रात के समय व सुबह भीड़ से पहले ही निपटा ले।
No comments:
Post a Comment