Wednesday, July 27, 2011

हाजिरी लगाई और क्लास से फु र्रर...

घरौंडा  (प्रवीन/तेजबीर)
    शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवनियुक्त जेबीटी अध्यापकों का चलाया जा रहा इंडेक्शन ट्रैनिंग कैम्प मात्र कागजों तक सीमित होकर रह गया है। स्कूल में ट्रैनिंग कैम्प लगाया तो हुआ है लेकिन उसकों देखकर कतई नही कहा जा सकता कि इस कैम्प में नवनियुक्त अध्यापक कुछ सीखने के लिए आ रहे है। पानी पीने व लघुशंका के नाम पर अनेक अध्यापक अध्यापिकाएं सारा दिन बाज़ारों में घूमते या स्कूल प्रागंण में आराम फरमाते नज़र आते है।
    ट्रैनिंग प्रोग्राम के इंचार्ज रविंद्र चौधरी ने बताया कि स्कूल में तीस दिन का इंडेक्शन ट्रैनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है और इसे दो वर्गाे में बांटा हुआ है और प्रत्येक वर्ग में 55 जेबीटी अध्यापक ट्रैनिंग ले रहे है। यह ट्रैनिंग कैम्प सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलता है। बुधवार को इस ट्रैनिंग कैम्प का जायजा लेने पर पाया गया कि ट्रैनिंग ले रहे कुल 110 प्रशिक्षार्थियों में से 41 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण कैम्प से गायब थे। कैम्प में टै्रनिंग ले रहे कुछ अध्यापकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां तो हर रोज़ इतने ही अध्यापक आते है और उनमे से भी एक दूसरे की हाजिरी लगा सुबह आते ही बाज़ार में घूमने के लिए निकल जाते है और साढ़े तीन बजे फिर आकर हाजिरी लगवा लेते है। और कई टीचर तो ऐसे है जिनके स्थान पर आज तक भी उनके साथी अध्यापक हाजरियां लगा रहे है और पूरी टै्रनिंग कागजों में ही चल रही है।
    इस संबंध में इंगलिश लैक्चरार सूरजभान ने माना कि प्रशिक्षणार्थी पानी पीने व लघुशंका करने के बहाने क्लास से निकल जाते है।

No comments:

Post a Comment