Friday, July 22, 2011

बिजली सप्लाई काटने से परेशान बड़ौता के ग्रामीणों ने लगाया जाम


घरौंडा प्रवीण सोनी/तेजबीर
क्षेत्र में बिजली की चली आ रही भारी किल्लत के चलते चारों ओर ग्रामीणों का हाहाकार मचा हुआ है। बिजली बोर्ड़ के अधिकारियों के तानाशाही रवैये से परेशान ग्रामीण अब सडक़ों पर उतर आए है। 
स्टौंडी पावर हाऊस से बड़ौता गांव की बिजली काट दिए जाने से बड़ौता के ग्रामीणों ने स्टौंडी-बडौता रास्ते को जाम कर बिजली विभाग व स्टौंडी के सरपंच के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
बड़ौता के सरपंच मुकेश देवी के पति सत्यवान, ग्रामीण बंसी, गुरनाम, पाली, पूर्व सरपंच राजेंद्र, राजू, पंच महीपाल, नीरज, परमजीत, बालकिशन, लहरी राम आदि का कहना है कि उनके गांव की लाईट की सप्लाई स्टौंडी पावर हाऊस से है। बुधवार को स्टौंडी से ग्रामीणो ने बिजली की किल्लत के चलते बड़ौता की लाईट बंद कर दी थी। जिससे बड़ौता में बिजली व पानी की परेशानी शुरू हो गई। बिजली व पानी की परेशानी के चलते गांव बड़ौता के ग्रामीण सडक़ों पर उतर आए और स्टौंडी-बड़ौता रोड़ को जाम कर बिजली विभाग व ग्राम पंचायत स्टौंडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे तहसीलदार हरिओम अत्री व एसडीओ प्रदीप गोयत का भी घेराव किया। 
      गांव बड़ौता में ग्रामीणों द्वारा सडक़ पर जाम लगाकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते ग्रामीण           ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी बिजली की सप्लाई स्टौंडी पावर हाऊस से भी है और बुधवार को स्टोंडी की सरपंच के पति कुलदीप राणा के साथ मिलकर उनके गांव की सप्लाई को बंद कर दिया। जिससे उनके गांव में बिजली व पानी की समस्या पैदा हो गई। इस समस्या से परेशान सुबह होते ही बड़ौता के सैंकड़ों ग्रामीण सडक़ों पर उतर आए और उन्होंने सडक़ों से पेड़ काटकर सडक़  के बीचों बीच जाम लगा दिया। इतना ही नही गुस्साए ग्रामीणों ने प्राईवेट स्कूल की बसों से पहियों की हवा भी निकाल दी। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी लाईट स्टौंडी से नही जुड़ जाती वे जाम नही खोंलेगे। 
उधर तहसीलदार हरिओम अत्री व एसडीओ प्रदीप गोयत ने कहा कि वे दोनों गांवों के मोजिज व्यक्तियों की मौजूदगी में शीघ्र ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे। 

No comments:

Post a Comment