यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
सावन माह के दौरान कांवडियों के वेश में आतंकी हरियाणा में प्रवेश कर वारदात कर सकते है। हरियाणा में घुसने के बाद वह देश की राजधानी व अन्य स्थानों पर वारदात को अंजाम दे सकते है। हरियाणा से पांच राज्यों के कांवडियों के घुसने के कारण आतंकी भी इसी मार्ग से प्रवेश कर सकते है। इस प्रकार का पत्र केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद से कांवडियों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।
संदेश मिलने के बाद से यूपी की सीमा पर बसे जिले में पुलिस अलर्ट हो गई है। केंद्र से आतंकी घुसने की आशंका संबंधी पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस ने कांवडियों के शिविरों पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे पर बने कांवड शिविरों में पुलिस ने विशेष निगरानी व्यवस्था शुरू की है। यूपी की सीमा पर बसा होने के कारण एक तो यमुनानगर जिला पहले ही संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल है। एेसे में कांवड यात्रा के दौरान यहां से पांच राज्यों के कांवडिए गुजरते है। इनमें हरियाणा के अलावा, पंजाब, जमू-कश्मीर, राजस्थान व हिमाचल के कांवडिए शामिल है। इनकी संख्या हजारों में होने के कारण एक साथ सभी पर नजर रख पाना भी मुश्किल है।
ऐसे में केंद्र सरकार से पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस विभाग भी चौकन्ना हो गया है। जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर इस बार कुल 15 कांवड शिविर लगे है। ऐसे में यदि कांवडियों के भेष में आतंकी घुसते है तो वह छुपने के लिए इन शिविरों का ही सहारा लेंगे, क्योंकि यहां पर कांवडियों की भीड़ में कोई भी आसानी से उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। इसी के चलते पुलिस विभाग अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर फुल कुमार ने बताया कि हाइवे पर लगे 15 कांवड शिविरों के लिए 16 राइडर लगाई गई है। राइडर 24 घंटे गश्त कर रही है। राइडर पर तैनात कर्मी आने-जाने संदिग्धों के अलावा शिविरों पर भी रखे है। इसके अलावा कांवडियों के शिविरों में पुलिस का खुफिया तंत्र भी कांवडियों का वेश में वहां रहकर नजर रखे है। पुलिस अपनी तरफ से पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी आतंकी को किसी भी सूरत में प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
घर में अकेली महिला पर जानलेवा हमला
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
घर में अकेली पाकर कुछ लोगों ने एक महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। भाटिया नगर निवासी नीता ने बताया कि उसका पति सुरेंद्र रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि चिट्टा मंदिर रोड निवासी एक महिला उसकी बेटी से कोई गलत कार्य करवाना चाहती है परंतु वह उन्हें ऐसा न करने से रोकना चाहती है उसने बताया कि उसकी बेटी जब छोटी थी। वह उसे डांस सिखाती थी वहीं अब वह शहर की जागरण पार्टी में काम करती है उसे शक है जागरण की पार्टी के लोग उसकी बेटी से गलत कार्य करवाना चाहते है जिसे रोकने के लिए वह उनके पास भी गई परंतु उन्होंने उसकी एक न सुनी और वह वापस घर आ गई। वहीं आज कुछ लोगों ने उसे घर में घुसकर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई। समाचार लिखेे जाने तक पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया था।
घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए चलाया गया चैकिंग अभियान, 46 सिलेण्डर जब्त
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) खादय एवं आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिला यमुनानगर में होटलों, हलवाईयों, चायवालों ढाबों तथा रैस्टोरैंटों में घरेलू गैस का प्रयोग व्यवसायिक स्थल पर करने के कारण व्यवसायिक संस्थान चैक किए गये। वहां प्रयोग किये जा रहे घरेलू गैस स्लिेण्डरों को जब्त किया गया।
जिला खादय एवं आपूति अधिकारी जीपीएस सिकरी ने बताया कि विभाग द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान अब तक 46 सिलेण्डर जब्त किये जा चुके हैं।े एचपी कम्पनी का एक सिलेण्डर जब्त किया गया जो अमृत गैस एजेसी यमुनानगर में जमा करवाया गया इसी प्रकार ईण्डेन कम्पनी के 13 गैस सिलेण्डर, भारत कम्पनी के 9 सिलेण्डर तथा एचपी कम्पनी के दो सिलेण्डर को जब्त किया गया। तथा 19 जुलाई को इण्डेन कम्पनी के 9 सिलेण्डर, भारत कम्पनी के 3 सिलेण्डर व एचपी के 9 सिलेण्डर को जब्त किया गया इन सिलेण्डरों को अमृत गैस एजेसी में जमा करवाया गया।
इसके अतिरिक्त 21 जुलाई को सहायक खादय एवं आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं विनोद कुमार, रामचन्द्र, विनय कुमार तथा निरीक्षक खादय एवं आपूर्ति नरेश कुमार,ने मकान नम्बर-30 मायापुरी बैक कालोनी यमुनानगर में स्थित लवकुश लाईट हाउस का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर, एक कर्मिशियल गैस सिलेण्डर, 2 खाली सिलेण्डर (2 किलोग्राम)तथा एक खाली सिलेण्डर(5 किलोग्राम)तथा एक बंसरी (गैस पलटने का यंत्र)पाया गया। यहां नाजायज तौर पर घरेलू गैस की कालाबाजारी का धंधा करने के आरोप में लवकुश लाईट हाउस के मालिक रविन्द्र आहूजा के विरूद्ध थाना फर्कपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिला खादय एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो व्यक्ति घरेलू गैस की कालाबाजारी, मिनी सिलेण्डरों की अनाधिकृत बिक्री/घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्व कानूनी कारवाई की जाएगी।
पीतल गलाने की भट्टी फटने से तीन मजदूर घायल
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
पुराना डिम्पल सिनेमा के नजदीक हिमालयन रोंलिग फैक्टरी में अचानक इलैक्ट्रिक भट्टी(पीतल गलाने)के फटने से तीन मजदूर घायल हुए है इन घायल मजदूरों को ट्रोमा सैंटर यमुनानगर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर आवस्था में होने के कारण घायल रामजस को पीजीआई चण्डीगढ में भेजा गया है इसके अलावा विनोद व महेन्द्र को जगाधरी के शर्मा हस्पताल में ईलाज चल रहा है। इस हादसे की जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक सांगवान ने कहा कि इस हादसे में घायल व्यक्तियों का इलाज करवाया जा रहा है जिसका खर्च प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी जगाधरी, तहसीलदार जगाधरी परमजीत सिंह चहल, रैडक्रास सचिव डीआर शर्मा सहित प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
इंडियन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर,(कुलदीप सैनी)
इंडियन पब्लिक स्कूल रादौर में आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विज्ञान प्रश्रोतरी, टेबल-टेनिस में स्कूल के चारों सदनों के विद्याथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सीनियर वर्ग में नेहरू सदन प्रथम स्थान पर रहा। जिसमें प्रियकां, ज्योति, सौरभ एंव निधी ने अच्छा प्रदर्शन किया। द्वितीय स्थान पर गांधी सदन रहा। जिसमें दीक्षि, सिमरण, अंकित व अभिषेक ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसी वर्ग में सुभाष सदन तीसरे स्थान पर रहा। टेबल-टेनिस के सीनियर वर्ग में सुभाष सदन से साहिल काम्बोज और गाँधी सदन से कर्ण फाईनल में प्रवेश किया जिनका मुकाबला अब तीन सितम्बर को होगा। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में नेहरू सदन प्रथम, सुभाष सदन दूसरे व गाँधी सदन तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के प्रधानाचार्य ईश मेहता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास होता है। व उनकी छिपी प्रतिभा को भी उजागर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि खेल विद्यार्थियों में सहयोग की भावना बढ़ाने के साथ-साथ उनक स्वास्थ्य को भी अच्छा रहता है।
सावन माह के दौरान कांवडियों के वेश में आतंकी हरियाणा में प्रवेश कर वारदात कर सकते है। हरियाणा में घुसने के बाद वह देश की राजधानी व अन्य स्थानों पर वारदात को अंजाम दे सकते है। हरियाणा से पांच राज्यों के कांवडियों के घुसने के कारण आतंकी भी इसी मार्ग से प्रवेश कर सकते है। इस प्रकार का पत्र केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद से कांवडियों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।
संदेश मिलने के बाद से यूपी की सीमा पर बसे जिले में पुलिस अलर्ट हो गई है। केंद्र से आतंकी घुसने की आशंका संबंधी पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस ने कांवडियों के शिविरों पर विशेष नजर रखनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे पर बने कांवड शिविरों में पुलिस ने विशेष निगरानी व्यवस्था शुरू की है। यूपी की सीमा पर बसा होने के कारण एक तो यमुनानगर जिला पहले ही संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल है। एेसे में कांवड यात्रा के दौरान यहां से पांच राज्यों के कांवडिए गुजरते है। इनमें हरियाणा के अलावा, पंजाब, जमू-कश्मीर, राजस्थान व हिमाचल के कांवडिए शामिल है। इनकी संख्या हजारों में होने के कारण एक साथ सभी पर नजर रख पाना भी मुश्किल है।
ऐसे में केंद्र सरकार से पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस विभाग भी चौकन्ना हो गया है। जिले से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर इस बार कुल 15 कांवड शिविर लगे है। ऐसे में यदि कांवडियों के भेष में आतंकी घुसते है तो वह छुपने के लिए इन शिविरों का ही सहारा लेंगे, क्योंकि यहां पर कांवडियों की भीड़ में कोई भी आसानी से उन्हें नहीं पहचान पाएंगे। इसी के चलते पुलिस विभाग अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बरत रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर फुल कुमार ने बताया कि हाइवे पर लगे 15 कांवड शिविरों के लिए 16 राइडर लगाई गई है। राइडर 24 घंटे गश्त कर रही है। राइडर पर तैनात कर्मी आने-जाने संदिग्धों के अलावा शिविरों पर भी रखे है। इसके अलावा कांवडियों के शिविरों में पुलिस का खुफिया तंत्र भी कांवडियों का वेश में वहां रहकर नजर रखे है। पुलिस अपनी तरफ से पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी आतंकी को किसी भी सूरत में प्रदेश में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
घर में अकेली महिला पर जानलेवा हमला
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
घर में अकेली पाकर कुछ लोगों ने एक महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। भाटिया नगर निवासी नीता ने बताया कि उसका पति सुरेंद्र रिक्शा चलाता है। उसने बताया कि चिट्टा मंदिर रोड निवासी एक महिला उसकी बेटी से कोई गलत कार्य करवाना चाहती है परंतु वह उन्हें ऐसा न करने से रोकना चाहती है उसने बताया कि उसकी बेटी जब छोटी थी। वह उसे डांस सिखाती थी वहीं अब वह शहर की जागरण पार्टी में काम करती है उसे शक है जागरण की पार्टी के लोग उसकी बेटी से गलत कार्य करवाना चाहते है जिसे रोकने के लिए वह उनके पास भी गई परंतु उन्होंने उसकी एक न सुनी और वह वापस घर आ गई। वहीं आज कुछ लोगों ने उसे घर में घुसकर हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई। समाचार लिखेे जाने तक पुलिस ने अभी मामला दर्ज नहीं किया था।
घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए चलाया गया चैकिंग अभियान, 46 सिलेण्डर जब्त
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) खादय एवं आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान जिला यमुनानगर में होटलों, हलवाईयों, चायवालों ढाबों तथा रैस्टोरैंटों में घरेलू गैस का प्रयोग व्यवसायिक स्थल पर करने के कारण व्यवसायिक संस्थान चैक किए गये। वहां प्रयोग किये जा रहे घरेलू गैस स्लिेण्डरों को जब्त किया गया।
जिला खादय एवं आपूति अधिकारी जीपीएस सिकरी ने बताया कि विभाग द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान अब तक 46 सिलेण्डर जब्त किये जा चुके हैं।े एचपी कम्पनी का एक सिलेण्डर जब्त किया गया जो अमृत गैस एजेसी यमुनानगर में जमा करवाया गया इसी प्रकार ईण्डेन कम्पनी के 13 गैस सिलेण्डर, भारत कम्पनी के 9 सिलेण्डर तथा एचपी कम्पनी के दो सिलेण्डर को जब्त किया गया। तथा 19 जुलाई को इण्डेन कम्पनी के 9 सिलेण्डर, भारत कम्पनी के 3 सिलेण्डर व एचपी के 9 सिलेण्डर को जब्त किया गया इन सिलेण्डरों को अमृत गैस एजेसी में जमा करवाया गया।
इसके अतिरिक्त 21 जुलाई को सहायक खादय एवं आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार एवं विनोद कुमार, रामचन्द्र, विनय कुमार तथा निरीक्षक खादय एवं आपूर्ति नरेश कुमार,ने मकान नम्बर-30 मायापुरी बैक कालोनी यमुनानगर में स्थित लवकुश लाईट हाउस का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 4 घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर, एक कर्मिशियल गैस सिलेण्डर, 2 खाली सिलेण्डर (2 किलोग्राम)तथा एक खाली सिलेण्डर(5 किलोग्राम)तथा एक बंसरी (गैस पलटने का यंत्र)पाया गया। यहां नाजायज तौर पर घरेलू गैस की कालाबाजारी का धंधा करने के आरोप में लवकुश लाईट हाउस के मालिक रविन्द्र आहूजा के विरूद्ध थाना फर्कपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिला खादय एवं आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो व्यक्ति घरेलू गैस की कालाबाजारी, मिनी सिलेण्डरों की अनाधिकृत बिक्री/घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्व कानूनी कारवाई की जाएगी।
पीतल गलाने की भट्टी फटने से तीन मजदूर घायल
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
पुराना डिम्पल सिनेमा के नजदीक हिमालयन रोंलिग फैक्टरी में अचानक इलैक्ट्रिक भट्टी(पीतल गलाने)के फटने से तीन मजदूर घायल हुए है इन घायल मजदूरों को ट्रोमा सैंटर यमुनानगर में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर आवस्था में होने के कारण घायल रामजस को पीजीआई चण्डीगढ में भेजा गया है इसके अलावा विनोद व महेन्द्र को जगाधरी के शर्मा हस्पताल में ईलाज चल रहा है। इस हादसे की जानकारी देते हुए उपायुक्त अशोक सांगवान ने कहा कि इस हादसे में घायल व्यक्तियों का इलाज करवाया जा रहा है जिसका खर्च प्रशासन द्वारा वहन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी जगाधरी, तहसीलदार जगाधरी परमजीत सिंह चहल, रैडक्रास सचिव डीआर शर्मा सहित प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
इंडियन पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
रादौर,(कुलदीप सैनी)
इंडियन पब्लिक स्कूल रादौर में आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विज्ञान प्रश्रोतरी, टेबल-टेनिस में स्कूल के चारों सदनों के विद्याथियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी के सीनियर वर्ग में नेहरू सदन प्रथम स्थान पर रहा। जिसमें प्रियकां, ज्योति, सौरभ एंव निधी ने अच्छा प्रदर्शन किया। द्वितीय स्थान पर गांधी सदन रहा। जिसमें दीक्षि, सिमरण, अंकित व अभिषेक ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसी वर्ग में सुभाष सदन तीसरे स्थान पर रहा। टेबल-टेनिस के सीनियर वर्ग में सुभाष सदन से साहिल काम्बोज और गाँधी सदन से कर्ण फाईनल में प्रवेश किया जिनका मुकाबला अब तीन सितम्बर को होगा। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में नेहरू सदन प्रथम, सुभाष सदन दूसरे व गाँधी सदन तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्कूल के प्रधानाचार्य ईश मेहता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वागींण विकास होता है। व उनकी छिपी प्रतिभा को भी उजागर किया जा सकता है। उन्होने कहा कि खेल विद्यार्थियों में सहयोग की भावना बढ़ाने के साथ-साथ उनक स्वास्थ्य को भी अच्छा रहता है।
No comments:
Post a Comment