Monday, July 25, 2011

मामले को लेकर जिला उपायुक्त से मिले कैमला के ग्रामीण

घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
    बिजली विभाग व ग्राम पंचायत कैमला के बीच उपजे विवाद को लेकर गांव कैमला के ग्रामीण सरपंच रमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त व एसपी से मिले और पूरे मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।
    सोमवार को गांव कैमला के ग्रामीण सरपंच रमेश वर्मा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी से नीरूखेड़ी में लगाए गए खुलेदरबार में मिले और बिजली विभाग के एसडीओ द्वारा ग्रामीणों पर लगाए गए झूठे आरोप के बारे में उनको अवगत करवाया। सरपंच रमेश वर्मा जिला उपायुक्त को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत कैमला ने 37 कनाल भूमि बिजली विभाग को पावर हाऊस लगाने के लिए दी थी और बिजली विभाग ने ग्रामीणों से यह वादा किया था कि उनके गांव को ेपूरी बिजली दी जाएगी। जबकि ग्रामीणों को 10 घंटे भी बिजली सही प्रकार से नही मिल पा रही है। बिजली सही नही मिल पाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
    कैमला के ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जिला उपायुक्त ने कहा कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    इससे पूर्व कैमला के ग्रामीण एसपी कार्यालय में पहुंचे और एसपी राकेश कुमार आर्य को अपनी मामले के बारे में बताया। मामले को सुनने के बाद एसपी ने कहा कि अभी ग्राम पंचायत के खिलाफ शिकायत ही प्राप्त हुई है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
    इस मौके पर सरपंच रमेश वर्मा के साथ ब्लाक समिति सदस्या के पति राजेश धीमान, पंच जोगिंद्र, राकेश, लीलावती, विक्रम सिंह, विद्या देवी, ग्रामीण धर्मसिंह, शमशेर सिंह, इंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
      

No comments:

Post a Comment