इन्द्री सुरेश अनेजा
इन्द्री उपमंडल के गांव भादसों के सरकारी स्कूल में करनाल की उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी द्वारा एक खुला दरबार लगाया गया। जिसमें करनाल प्रशासन के सभी उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उपायुक्त महोदय ने कहा कि खुले दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है। गांवों में खुले दरबारों के लगाने से उस हल्के की समस्याओं का ज्ञान हो जाता है तथा कई छोटी-छोटी शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया जाता है।
इस अवसर पर उन्होंने गांववासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि वातावरण को साफ -सुथरा रखने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी सरपंचों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाने की कोशिश करें। उन्होंने सरपंचों से आग्रह किया कि वे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही निर्मल ग्राम योजना के तहत अपने गाँव को निर्मल ग्राम बनाये तथा सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार प्राप्त करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म करने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाओं व पुरूषों की संख्या में तालमेल नहीं हो पाता तब तक देश का विकास असंभव है। इस अवसर पर सौ से भी ज्यादा शिकायतें आई जिनमें से कुछ का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया गया।
इस अवसर पर गाँव सरवन माजरा से सरपंच के खिलाफ चौकीदार द्वारा की गई शिकायत के जवाब में उपायुक्त महोदया ने कहा कि सभी को एक दूसरे को इंसान समझना चाहिये तथा एक दूसरे का मान-सम्मान करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अपनी सोच को बड़ा करें तथा अपनी इगो को खत्म करें। कोई व्यक्ति तभी ऊंचा उठ सकता है जब वह अपने बुजुर्गों का सम्मान करता हो। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे शराब पीने वालों का बहिष्कार करें। यह एक सामाजिक बुराई है। शराब पीने से व्यक्ति का मानसिक संतुलन खराब हो जाता है। उन्होंने गांव भादसों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को रोकने के लिए पुलिस एवं एक्साइज विभाग को कड़े निर्देश दिये। इसी प्रकार एक अन्य शिकायत में रविंद्र कु मार द्वारा 2008 में बिजली कनेकशन के लिए आवेदन करने के बावजूद अभी तक कोई कारवाई न करने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को डांट लगाई।
इस खुले दरबार में बीपीएल कार्ड बनवाने,पेंशन संबंधी,सौ-सौ गज के प्लॉट एवं गांव की गलियों को पक्का कराने संबंधी शिकायतें आई। इससे पूर्व उपायुक्त ने इन्द्री तहसील केम्प में पौधारोपण किया। इस अवसर पर कई महिलाओं एवं स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव,बीडीओ दिलबाग हुड्डा,सीएमओ डॉ.हरिसिंह सैनी,नायब तहसीलदार इंद्र सिंह,जोगिंद्र काम्बोज एएफ एसओ,डीपीआरओ हरनाम सिंह,डॉ.राजेश कुमार,सचिव रमेश दत्ता,बीईओ तरूण ठुकराल,सीएमओ करनाल शिव कुमार सहित काफ ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment