रादौर, कुलदीप सैनी
हुड्डा सरकार में सरकारी नौकरियां सरेआम नीलाम हो रही है। पैसे वाले लोग नौकरियों के दाम चुकाकर नौकरिया हासिल कर रहे हैं। जबकि योग्य पात्र सडक़ों पर नौकरियों के लिए धक्के खाते फिर रहे है। वहीं जनता को बिजली, पानी, बुढापा पैंशन व अन्य सुविधाओं के लिए भटकना पड रहा है। यह शब्द प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व इनैलों प्रमुख चौ० ओमप्रकाश चौटाला ने वीरवार को कस्बा रादौर के सत्यम पैलेस में आयोजित इनैलों के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में पिछडी जातियों का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। कांग्रेस सरकार ने हमेशा पिछडों के हितों की अनदेखी की है। गरीब जनता पर डीजल,गैस, चीनी, लकडी, दवाईयों, लोहा, कपडा, जुत्ते, खाद आदि के दाम बढाकर महंगाई को बढावा दिया है। जबकि पूजीपंतियों व अमीर लोगों को महंगी गाडियों व टीवी इत्यादि पर टैक्स घटाकर पुजीपति हितैषी होने का सरकार ने सबूत दिया है। आज देश की सबसे बडी पंचायत लोकसभा में 543 में से 175 सांसद हजारों करोड की सम्पति के मालिक है। आज किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज पर लॉन दिया जा रहा है। जबकि पुजीपतियों को चार प्रतिशत ब्याज पर लोन देकर सरकार ने पंूजीपति हितैषी होने का सबूत दिया है। इनैलों सरकार में किसानों को चार प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया गया है। किसानों के दस हजार रूपए तक के कर्जें माफ किये थे। इनैलों सरकार में हरियाणा पर 23 हजार करोड रूपए का कर्ज था। जो आज हुडडा सरकार ने 52 हजार सात सौ करोड रूपए का हो गया है। इस प्रकार आज हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति पर 36 हजार रूपए का कर्ज है। वृद्धों को इनैलों सरकार में हर महीनें की 7 तारिख को पैंशन मिल जाया करती थी। लेकिन आज हुडडा सरकार में वृद्धों को पांच-पांच महीनों से पैंशन नहीं मिली है। हुडडा सरकार ने गलत नीतियों से प्रदेश के खजाने का दिवाला निकाल दिया है। इनैलों सरकार में गरीब जनता के लिए चौपालें बनवाई गई थी। जिनका आज दूसरे कार्यो के लिए इस्तेमाल हो रहा है। पिछले वर्ष यमुनानगर में आई बाढ से प्रभावित लोगों की हुडडा सरकार द्वारा मदद करने की घोषणा की गई थी। लेकिन आज तक सरकार ने प्रभावित किसानों की कोई मदद नहीं की। प्रदेश में लोग बिना बिजली, पानी के परेशान हो रहे हेैं। हुडडा सरकार में अस्पताल तो है लेकिन डाक्टर नहीं। स्कूल है लेकिन अध्यापक नहीं। प्रदेश की सडके टूटी पडी है। लेकिन मुख्यमंत्री हुडडा सडकों पर चलने की बजाय जहाज से सफर कर रहा है। इससे पूर्व इनैलो प्रमुख चौ० ओमप्रकाश चौटाला का सम्मेलन में पहुंचने पर विधायक रादौर डॉ० बीएल सैनी, हल्का प्रधान राजकुमार बुबका, राजेश कश्यप, कमल चमरोडी, धर्मसिंह कण्डरौली, चरणसिंह टोपरा, बलजीत सैनी, सुभाष पुर्णगढ, रामेश्वर बकाना ने विशाल फुलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं कश्यप समाज की ओर से जिला प्रधान एडवोकेट गुलाब सिंह व ब्लॉक प्रधान राजेश कश्यप के अलावा बागडी समाज की ओर से नरेश बागडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ० ओमप्रकाश चौटाला को पगडी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक बीएल सैनी, पूर्व विधायक ईश्वरसिंह पलाका, राजकुमार बुबका, राजेश कश्यप, सुभाष खुर्दबन, चरणसिंह टोपरा, सुभाष सैनी,इशरो देवी पूर्व चैयरमेन, कमल चमरोडी, रोशनलाल अंटावा, मांगेराम कण्डरौली, एडवोकेट अशोक जुनेजा, बनीसिंह पलाका, वीरभान वधवा, डॉ० जरनैल पंजेटा, तेलूराम जोगी, मांगेराम गुदयानी, गुरदेवसिंह चट्ठा, यशपाल चमरोडी, सरदूलसिंह सतगोली, सुनील बरहेडी, ठाकुर सैनी, सतनामसिंह गुमथला, प्रताप चोपडा, बलजीत सैनी, मंगतराम, सुरेन्द्र राणा, महीन्द्र पाल टीना, जितेन्द्र बंटी, मेजरसिंह सढूरा, सुमित परूथी, पवन राणा, रामेश्वर सैनी, मनोज राणा, राजबीर खजूरी, गौरव बुबका, रविन्द्र कश्यप कलानौर, संजीव प्रजापत, करण झगुडी आदि उपस्थित थे।
******************************************************
महिला से मारपीट करने पर पति,सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज
रादौर कुलदीप सैनी
गांव खजूरी में एक महिला के साथ उसके पति, सास व नंनद द्वारा मारपीट करने पर रादौर पुलिस ने प्रभावित महिला की शिकायत पर धारा 323,324,5०6 व 34 के तहत ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
खजूरी निवासी परमजीत ने रादौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति महीपाल, सास शंकुतला व ननंद सुनीता उसके साथ आये दिन मारपीट करते हैं। गत दिवस भी उसके ससुराल के लोगों ने उसके उपर लाठियों,डंडों व चाकुओं से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में गांव के लोगों ने उसे हमलावरों के चंगुल से छुडवाया। घायल महिला को गांव के लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। रादौर पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
******************************************************
पूर्व सरपंच के भतीजे पर हमले के मामले में दो गिरफतार
रादौर कुलदीप सैनी
गांव जठलाना के पूर्व सरपंच विजय मेहता के भतीजें हर्ष मेहता पर हथियारों से हमला करने वाले हमलावरों के विरूद्ध जठलाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दो युवकों को गिरफतार किया। बीती रात पुलिस ने मामलें में नामजद प्रदीप उर्फ भुरा व अरविन्द को गांव से गिरफतार किया। जिन्हें वीरवार को थाना जठलाना प्रभारी चौ० सुरजभान ने जिला न्यायलय में पेश किया। इस बारे थाना जठलाना प्रभारी सुरजभान ने बताया कि मामलें में नामजद अन्य हमलावरों को पुलिस जल्द गिरफतार कर न्यायलय में पेश क रेगी। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले गांव जठलाना के पूर्व सरपंच विजय मेहता के भतीजे हर्ष मेहता पर गांव बरसान के कुछ युवकों द्वारा लाठियों,डंडों से हमला कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था।
******************************************************
महिला से मारपीट करने पर पति,सास और ननद के खिलाफ मामला दर्ज
रादौर कुलदीप सैनी
गांव खजूरी में एक महिला के साथ उसके पति, सास व नंनद द्वारा मारपीट करने पर रादौर पुलिस ने प्रभावित महिला की शिकायत पर धारा 323,324,5०6 व 34 के तहत ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
खजूरी निवासी परमजीत ने रादौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति महीपाल, सास शंकुतला व ननंद सुनीता उसके साथ आये दिन मारपीट करते हैं। गत दिवस भी उसके ससुराल के लोगों ने उसके उपर लाठियों,डंडों व चाकुओं से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में गांव के लोगों ने उसे हमलावरों के चंगुल से छुडवाया। घायल महिला को गांव के लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। रादौर पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
******************************************************
पूर्व सरपंच के भतीजे पर हमले के मामले में दो गिरफतार
रादौर कुलदीप सैनी
गांव जठलाना के पूर्व सरपंच विजय मेहता के भतीजें हर्ष मेहता पर हथियारों से हमला करने वाले हमलावरों के विरूद्ध जठलाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दो युवकों को गिरफतार किया। बीती रात पुलिस ने मामलें में नामजद प्रदीप उर्फ भुरा व अरविन्द को गांव से गिरफतार किया। जिन्हें वीरवार को थाना जठलाना प्रभारी चौ० सुरजभान ने जिला न्यायलय में पेश किया। इस बारे थाना जठलाना प्रभारी सुरजभान ने बताया कि मामलें में नामजद अन्य हमलावरों को पुलिस जल्द गिरफतार कर न्यायलय में पेश क रेगी। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले गांव जठलाना के पूर्व सरपंच विजय मेहता के भतीजे हर्ष मेहता पर गांव बरसान के कुछ युवकों द्वारा लाठियों,डंडों से हमला कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था।
No comments:
Post a Comment