Tuesday, July 19, 2011
कमेटी सचिव साठी धान को मंडी में ना आने दे :कासनी
करनाल सुरेश अनेजा
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने मार्किट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिए कि वे उत्तर प्रदेश से साठी धान को न तो करनाल मंडी में न आने दें और न ही इसकी बिक्री होने दें।
श्रीमती कासनी आज यहां स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में मार्किट कमेटी व नगरपालिका सचिवों की बैठक में बोल रही थी। उन्होंने मार्किट कमेटी सचिवों को निर्देश दिए कि वे मंडियों की निरन्तर चैकिं ग करें तथा कहीं पर भी मार्किट फीस की चोरी न होने दें और निर्धारित अवधि में ही टैक्स की रिकवरी करें। आगामी माह में टैक्स रिकवरी में ईजाफा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली खरीफ सीजन के शुरू होने से पहले-पहले मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करें। किसी भी मंडी में सडक़, पेयजल व शौचालये तथा साफ-सफाई को लेकर समस्या नहीं मिलनी चाहिए, बल्कि मंडी चकाचक नजर आनी चाहिए।
बैठक में उपायुक्त श्रीमती कासनी ने नगरपालिका के सचिवों को निर्देश दिये कि सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करें। एक्शन प्लान में सफाई व्यवस्था के प्रबंधों बारे तथा कर्मचारियों का विवरण व कचरे की लिफ्टिंग का विस्तार से ब्यौरा दे। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष बल दे। जिस क्षेत्र में डस्टबीन की कमी है वहां डस्टबीन उपलब्ध करवाए। सफाई कर्मचारियों के इंचार्ज से सफाई बारे प्रतिदिन की रिपोर्टं प्राप्त करें। उन्होंने विकास कार्यो के मामले में कहा कि जिन विकास कार्यो के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है उन पर यथाशीघ्र कार्य शुरू करवाए तथा विकास कार्यो में प्रयोग की जाने वाली सामग्री पर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अवैध कालोनियों को न पनपने दे और लोगो को समझाए कि वे प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में न आए। उन्होंने नगरपालिका की दुकानों के किराये, हाऊस टैक्स व अन्य टैक्सों की रिकवरी में बढ़ौतरी करें।इस अवसर पर करनाल के उपमण्डलाधीश मुकुल कुमार, इन्द्री के उपमण्डलाधीश दिनेश यादव, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment