Wednesday, July 27, 2011

डेयरियों को पिंगली स्थित डेयरी काम्पलैक्स में शिफ्ट किया जाएगा

 करनाल विजय काम्बोज
    नगर निगम आयुक्त  नीलम प्रदीप कासनी ने शहर के डेयरी लाईसैंस धारकों को कहा कि शीघ्र ही डेयरियों को पिंगली स्थित डेयरी काम्पलैक्स में  शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने इस काम्पलैक्स को विकसित करने के लिए  लाईसैंस धारकों की पांच सदस्य कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
    आयुक्त ने आज नगर निगम कार्यालय में शहर के डेयरी लाईसैंस धारकों की बैठक ली और कहा कि नगर निगम प्रशासन शहर को साफ-सुथरा बनाने के उद्देश्य से दूध की डेयरियों को प्रस्तावित जगह पर शिफ्ट करना चाहता है। इस काम्पलैक्स को विकसित करने के लिए सभी लाईसैंस धारकों से राय ली जा रही है कि इस जगह को कैसे सुविधाजनक बनाया जाए और किन लोगो को इस कम्पलैक्स में प्लाट दिए जाए।
    आयुक्त ने लाईसैंस धारकों व सम्बन्धित अधिकारियों से इच्छा जाहिर की कि करनाल का नया डेयरी काम्पलैक्स मार्डन रूप में  विकसित हो जिसे देखने के लिए बाहर के लोग भी आए।  इसके लिए उन्होंने लाईसैंस धारको को बाहर की डेयरियों में भ्रमण करके शहर के डेयरी कम्पलैक्स को विकसित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस कम्पलैक्स में 225 प्लाट काटे जाऐंगे और इस काम्पलैक्स में डेयरी सम्बन्धी सभी सुविधाए दी जाएगी। उन्होंने इस कार्य के लिए अगली बैठक 5 अगस्त को करने के आदेश दिए।
    दूसरी ओर बैठक में लाईसैंस धारकों ने आयुक्त के समक्ष मांग उठाई कि डेयरी कम्पलैक्स में  वाजिब दामों पर जगह दिलवाई जाए और इसकी देखरेख नगरनिगम की ओर से करवाई जानी चाहिए । पशुओं के मलमूत्र के निपटाने के लिए कम्पलैक्स में ही स्थान उपलब्ध करवाया जाए।
    बैठक के नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी सतबीर अहलावत, कार्यपालक अभियन्ता रमेश मुढाल और डेयरी लाईसैंस धारक राम कुमार, नरेन्द्र कुमार, गुरपाल नरवाल, मोहनलाल, महेन्द्र लाल, बाबुराम, रामपाल, नरेश कुमार, मामुराम, ओम प्रकाश, गुलाब राय आदि उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment