Friday, July 22, 2011

नैक टीम ने किया शहीद उधम सिंह महाविद्यालय का दौरा


इन्द्री विजय काम्बोज                                            
राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद्(नैक) की एक टीम ने मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह महाविद्यालय का दौरा किया। इस टीम के अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर के पूर्व कुलपति प्रो0 के.एल.कमल ने की जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रो0 ए.के.पाण्डेय टीम के संयोजक थे। इंदौर के कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.मंगल मिश्र नैक टीम के सदस्य के रूप में शामिल थे। इस टीम ने महाविद्यालय क ी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे जिनके साथ टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने संबंधी विचार विमर्श भी किया। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय को राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए सराहा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर महाविद्यालय समाज का विकास करने में तथा विद्यार्थियों को समाजसेवा करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर सदस्यों ने राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाले जोगिंद्र सिंह व अंकुश तथा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की योग्यता सूची में स्थान पाने वाली मिनाक्षी देवी की भी प्रशंसा की। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश कुमार ने बताया कि बंगलौर से आई नैक की टीम ने महाविद्यालय का दौरा कर सभी दृष्टिकोणों से महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की तथा महाविद्यालय को इसी तरह प्रगतिशील रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ ,विद्यार्थी एवं विशेष रूप से महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment