घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
हरियाणा मुस्लिम खीदमत सभा की एक बैठक प्रदेश स्तरीय जामा मस्जिम में सभा के स्टेट चैयरमैन बी आर चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में स्टेट चैयरमैन चौहान ने मुस्लिम समाज के गिरते शिक्षा स्तर पर चितंन किया गया और आरक्षण की मांग उठाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये स्टेट चैयरमैन बी आर चौहान छाया-तेजबीर बी आर चौहान ने कहा कि मुस्लिम समाज आज तक अपने अधिकारो से वचिंत है। मुस्लिम समाज को अपने अधिकारो के लिए जागृत करने के लिए प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । उन्होनें कहा कि प्रदेश के सभी जिलो में जन जागरण अभियान पुरा हो चुका है और अब ब्लाक स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा ,रोजगार व राजनितिक पदो पर सात प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। उन्होने मुस्लिम समाज की मांगो का जिक्र करते हुये कहा कि समाज के स्कुल व कालेज में पढने वाले बच्चो को वाक्फ बोर्ड की और से एक हजार महीना वजीफा दिया जाये,वक्र्फ बोर्ड की जमीन केवल हरियाणा के मुस्लिम लोगो को दी जावे,इमामो को जेबीटी टीचर को वेतनमान दिया जाये,शहरो व कस्बो में मुस्लिम चौपाल बनाई जाये, सभी मदरसो को सरकारी सहतया दी जाये व अन्य मांगो की मांग सरकार से की गई।उन्होने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में पिछडता जा रहा है उन्होने मुस्लिम समाज से अपील करते हुये कहा कि शिक्षा पर बल दिया जाये। घरौंडा में बैठक को संबोधित करते खीदमत सभा के पदाधिकारी बैठक में जामा मस्जिद के प्रधान मोजुदीन, युसुफ खान, सुतादीन, सलीम खान, हैदरअली, यामीन खान, अब्दुल कारी,शराजुदीन, नुरमोहमम्द ,श्यामलाल अलीशेर व अन्य मुस्लिम समाज के लोगो ने हिस्सा लिया
No comments:
Post a Comment