करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा महिला काग्रेस की अध्यक्ष एवं करनाल की विधायक श्रीमति सुमिता सिंह ने कहा कि वैश्विकरण के समय में पर्यावरण प्रकृति के लिए एक बड़े संकट के रूप में उभर कर सामने आया है। मनुष्य को इस संकट से निपटने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगा कर धरती पर हरियाली लानी होगी, यह कार्य कानून से नहीं बल्कि सामुहिक प्रयासों से होना सम्भव है।
विधायक आज सैक्टर 6 के राजकीय प्राथमिक पाठशाला से अपग्रेड होकर मिडल स्कूल होने केप्रथम शिक्षा सत्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी। उन्होने स्कूल परिसर में सबसे पहले पर्यावरण को बढावा देने के लिए त्रिवेणी के रूप में पौधारोपण किया और उसके बाद सैक्टर से आये समाज सेवियों व छात्रों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण विषय को हम केवल शिक्षा के विषय के रूप में ही अंगीकृत नहीं करेंगे बल्कि हम नई पीढ़ी को इस उददेश्य के लिए तैयार करेंगे । उन्होंने कहा कि पौधे लगाना ही कत्र्तव्य नहीं होना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण और सुरक्षा नैतिक कत्र्तव्य को भी समझना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन को बचाने में अहम भूमिका रखते हैं। पौधे जिस वायु को छोडते हैं उसे जीने के लिए मनुष्य ग्रहण करता है और जिस वायु को हम छोडते हैं उसे पौधे ग्रहण करते है। जिससे पर्यावरण को बढावा मिलता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे अपने आस पास एक-एक पौधा अवश्य लगायें और उसका संरक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि सैक्टर 6 में प्राईमरी से मिडल स्कूल को अपग्रेड किया गया है। इसकों हाई स्कूल का दर्जा दिलाना है तो इस क्षेत्र के लोगों को इस स्कूल में छात्रों की संख्या बढानी होगी। उनका प्रयास रहेगा सरकार का नामर्स पूरा होने पर स्कूल का दर्जा बढाया जायेगा।
स्कूल के मुख्याध्यापक बलकार सिहं सन्धू ने करनाल क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के उदे्श्य से विधायक द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए उनका आभार प्रकट किया और कहा कि उनके प्रयास से ही इस स्कूल का दर्जा प्राईमरी से मिडल हुआ है। उन्होंने कहा कि आस पास कोई सरकारी स्कूल नही था अब इस स्कूल का दर्जा बढने से आस पास के क्षेत्र के बच्चे इस स्कूल में आठवीं तक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उदय प्रताप सिहं,खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल वर्मा,वन विभाग के रेंज अधिकारी सतीश भारद्वाज, उपभोक्ता फोर्म के सदस्य एवं पूर्व पार्षद मुकेश शर्मा, सतपाल, कर्नल बथुरा, स्कूल के शिक्षक निरलेप,शारदा,कमलेश,उषा देवी,सन्तोष,सुभाष,चारू सीमा, व शीतल सहित सैक्टर 6 के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment