करनाल विजय काम्बोज
गांव खेड़ीनरू निवासी लगभग 65 वर्षीय परमेश्वरी देवी के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित खुला दरबार वरदान साबित हुआ। परमेश्चरी देवी की फरियाद पर सहानुभूति दिखाते हुए उपायुक्त नीलम पी.कासनी ने खुला दरबार में सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि फरियादी की आंखों का आप्रेशन निशुल्क करवाए।
श्रीमती कासनी ने आज के खुला दरबार में गांव खेड़ीनरू व आस-पास के गांव के लगभग 200 लोगो की शिकायतें सुनी, इनमें से अधिकांश निजी व सार्वजनिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के आवश्यक निर्देश दिए। आज के दरबार में अधिकतर शिकायतें व समस्याए बी.पी.एल कार्ड, 100-100 गज के रिहायशी प्लाट, पैंशन वितरण, बिजली सप्लाई, स्वच्छ पेयजल, इंतकाल दर्ज करवाने, निशानदेही करवाने, अवैध कब्जे हटवाने, एस.सी.व बी.सी अधूरी चौपालों का निर्माण व मरम्मत करवाने, सडक़ो की मरम्मत, आंगनवाड़ी केन्द्र भवन, कच्चे रास्तों को पक्का करवाने, इन्दिरा आवास योजना के तहत मकान निर्माण, गांवो में शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगवाने बारे आई थी।
खुला दरबार में लोगो की शिकायतों की सुनवाई करने से पहले श्रीमती कासनी ने अपने सम्बोधन में गांव वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिस प्रकार लिंगानुपात के मामले में खेड़ीनरू गांव का नाम हरियाणा प्रदेश में नम्बर एक पर था, इसे बरकरार रखे। और स्वच्छता के क्षेत्र में भी अपने गांव को निर्मल बना कर गांव का नाम ऊचा करें। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि लड़कियों को स्कूल अवश्य भेजे, उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखे तथा उनके सथ किसी प्रकार का मतभेद न होने दे। उन्होंने गांव के सर्वागिण विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने के लिए कहा। विकास कार्यो में मतभेद को आड़े न आने दे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2011 को जल संरक्षण के रूप में मनाया जा रहा है। इसलिए आप लोग भी पानी को व्यर्थ न बहाए। यदि पानी को इसी प्रकार व्यर्थ करते रहे तो भविष्य में इसके परिणाम बड़े भंयकर होंगे। स्वच्छ पेयजल की सुविधा का ठीक प्रयोग करें। उन्होंने लोगो को बिजली की चोरी नहीं करने की सलाह दी और कहा कि समय पर बिजली की अदायगी करें। गांव में पूरी साफ-सफाई रखे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मनरेगा योजना में मजदूरी करने के लिए आगे आए। इस योजना के तहत 179 रूपए प्रतिदिन मजदूरी के रूप में दी जाती है जो कि देश में सर्वाधिक है।
उपायुक्त श्रीमती कासनी ने खुले दरबार में आई बुढ़ापा, विधवा व विकलांग पैंशन से सम्बन्धित शिकायतों का समाधान करते हुए बताया कि पैंशन के लाभपात्रों के लिए बैंक में खाता खुलवाना जरूरी है्र जिन्होंने खाता नहीं खुलवाया उन्हें पैंशन राशि प्राप्त करने में असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि हर महीने की 10 तारीख से पहले-पहले पैंशनरों के खाते में पैसे जमा हो जाऐंगे। अगर पैंशन वितरण में देरी हुई तो पैंशनरों को ब्याज सहित पैंशन राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि बुढ़ापा पैंशन के हकदार व्यक्तियों की नई पैंशन सर्वे का कार्य आगामी अक्तूबर माह में शुरू किया जाएगा। उन्होंने राशन कार्ड से सम्बन्धी शिकायतों के बारे में बताया कि बी.पी.एल का सर्वे आगामी दिनों में होगा और वर्तमान समय के दौरान राशन कार्ड से सम्बन्धी कोई समस्या है तो सम्बन्धित डिपो होल्डर से फार्म लेकर अपनी त्रुटि को दूर करवाए।
खुला दरबार में उपायुक्त को खेड़ीनरू की ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप कुमार व अन्य ग्रामीणों ने सडक़ मरम्मत कार्य, तालाब की रिटेनिंग वाल व पशुओं के लिए घाट, लड़कियों के लिए बस सेवा तथा ग्रामीण महिलाओं ने बिजली सप्लाई ठीक से नहीं होने बारे अवगत करवाया, जिस पर उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा और सम्बन्धित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान बारे आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती कासनी ने विशेषकर गांव की महिलाओं को भरोसा दिलाया कि आगामी एक सप्ताह के दौरान बिजली की सप्लाई में सुधार होगा। इसी प्रकार रकम सिंह की शिकायत पर उपायुक्त ने बिजली विभाग के कार्यकारी अभियन्ता को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर मीटर लगवाया जाए। खेड़ीनरू निवासी दूली चन्द ने शिकायत की कि गांव के कुछ लोगो ने शहरों में रहते हुए भी गांव व शहर की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है, जिस पर कार्यवाही करे हुए उपायुक्त ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सी.एस.दलाल को जांच के निर्देश दिए।
कस्तूरी देवी ने खुला दरबार में अपने पोता और पौतियों के लिए आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना-पत्र दिया जिस पर कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्रार्थी के पोते-पोतियों की निराश्रित बच्चों की पैंशन योजना का लाभ देने के आदेश दिए। गोगड़ीपुर गांव के सरपंच ने स्कूल के रास्ते को पक्का बनवाने व आंगनवाड़ी भवन का निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया। उपायुक्त ने सरपंच को कहा कि आंगनवाड़ी भवन के लिए 250 वर्ग गज जगह का प्रस्ताव पास करके महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी के कार्यालय में भेजे। हथलाना के शमशेर सिंह ने सडक़ो की मरम्मत, सडक़ के दोनो और की खाली कच्ची जगह में मि_ी डलवाने, बस सेवा के ठहराव बारे प्रार्थना की। उपायुक्त ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पिंघली निवासी महिलाओं ने गांव में शराब के अवैध खुर्दो की शिकायत की। उपायुक्त के एस.एच.ओ व आबकारी विभाग के अधिकारी को इसे तुरन्त बंद करने के आदेश दिए। चिढ़ाव गांव के सरपंच जे.एन. नरवाल ने गांव में बाल्मीकि चौपाल की मरम्मत, आंगनवाड़ी भवन की मांग तथा मलेरिया रोधक दवा का छिडक़ाव करवाने बारे अनुरोध किया। इन समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
खेड़ीनरू के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में उपायुक्त श्रीमती कासनी ने पौधा रोपण करके लोगो को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर करनाल के उपमण्डलाधीश मुकुल कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment