Monday, July 25, 2011

मांगों को लेकर बसताड़ा के ग्रामीणों ने दिया पावर हाऊस में धरना


घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
गांव बसताड़ा में बिजली किल्लत को दूर करने व चौबीस घण्टे बिजली देने की मांग को लेकर गांव के सैकडों महिला-पुरूषों ने जमकर बबाल काटा और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अपनी मांगो को लेकर गांववासी धरने पर बैठ गये है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गांव बसताड़ा निवासी देवेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र, राजेन्द्र,बलवान, बिशनी देवी ,रामवती व अन्य महिला पुरूषों का कहना है  कि गांव की129 कनाल जमीन पावर हाऊस बनाने के लिए बिजली विभाग को दी थी। पावर हाऊस बनने के बाद भी गांव में बिजली की समस्या बरकरार है। पूरे दिन में कुछ ही घण्टे बिजली मिल पाती है जिससे गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। गांववासियों ने अपनी मांगों को लेकर पावर हाऊस में घरना दे दिया है और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। 
गांववासियों का कहना है कि  हमारी मांगों को लेकर अभी तक विभाग के कान पर जुं तक नही रेगी है। गांववासियों ने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि गांव में बिजली की समस्या को दूर नही किया और 24 घण्टे बिजली देने का प्रावधान नही बनाया तो धरना जारी रहेगा। मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
एस.डी.ओ. प्रवीण दहिया का कहना है कि गांववासी चौबीस घण्टे बिजली की मांग कर रहे लेकिन चौबीस घण्टे बिजली की सप्लाई देना सम्भव नही है।

No comments:

Post a Comment