असंध दीपक पंचाल
जीवन चानन महिला महाविद्यालय में नये सत्र का आरम्भ महाविद्यालय में प्रवेश पाने वाले बीए,बीकाम,बीसीए,बीबीए प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के साथ हुआ। बीए प्रथम वर्ष की नवागन्तुक छात्राओं के लिये एक सभा का आयोजन किया गया जो कि इस महाविद्यालय की एक पुरानी परम्परा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आरएन गुप्ता ने छात्राओं को ऊंची उड़ान भरने के लिये प्रोत्साहित किया और लक्ष्य के अनुसार सही विषय चयन हेतू उन्हें जानकारी प्रदान की। प्राचार्य डा. आरएन गुप्ता ने छात्राओं को एनएसएस व रेड क्रास की अहमियत के बारे में बताया कि कैसे वे इस संस्थाओं के द्वारा समाज से जुड़ सकती हैं। साथ ही उन्होंने प्रायोगिक विषयों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय में होने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलकूद गतिविधियों से भी प्राचार्य ने छात्राओं को अवगत कराया और इनमें भाग लेकर कैसे वे अपना व्यक्तिव विकास कर सकती हैं,उसके बारे में बताया। आरक्षित वर्ग को मिलने वाली छात्रवृत्तियों के बारे में छात्राओं को जानकारी दी ताकि वे इनसे लाभ उठा सकें। डा. आरएन गुप्ता ने पुस्तकालय के सदुपयोग के लिये छात्राओं को निर्देशित किया। महाविद्यालय के उपप्रधान नन्दलाल सिंधवानी ने नई छात्राओं को आशीर्वाद दिया और एक अच्छी छात्रा व समाज में एक अच्छी महिला बनने के लिये प्रेरित किया। मंच संचालिका अरूणा भारद्वाज ने बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं से महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं का परिचय कराया। डा. सिमरत पाल व ज्योति वत्स ने छात्राओं को विद्यार्थी जीवन को सफल बनाने के लिये कुछ सामान्य जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण मौजूद थे। ***********************************************
सामूहिक सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन
असन्ध
जेसीआई असन्ध सिटी के तात्वाधान में आज नगर के विभिन्न विद्यालयों में सामूहिक सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र भर से कुल 720 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान राजेश गुप्ता व कार्यक्रम निदेशक त्रिलोकी नाथ शास्त्री ने बताया कि जेसीआई संस्था द्वारा पूरे भारतवर्ष में एक साथ यह टैस्ट लिया गया है। नगर के डीएवी व जेपीएस अकादमी में परीक्षा केन्द्र बनाए गए। उन्होने बताया कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामान्य ज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व मेधावी छात्रों का चयन करना है। उन्होने बताया कि विजेता बच्चों को परिणाम घोषित होने के उपरान्त विशेष रूप से सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस अवसर पर महेन्द्र श्योकन्द,महीवर गर्ग,डा.प्रदीप शर्मा,योगेश गुप्ता,विनोद गोयल,अजय गर्ग,आशु बिंदल,रवि शर्मा सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजुद थे।
*****************************
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारिया
असन्ध दीपक पंचाल स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर नगर में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नपा प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत जेसीबी मशीनों व सफाई कर्मचारियों की सहायता से सालवन रोड़,करनाल मार्ग व जीन्द चौक सहित अन्य इलाकों के नालों की सफाई की गई व कूड़े कर्कट के ढेरों को उठया गया।
नपा सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान सडक़ के किनारों पर खड़ी कांग्रेस घास व कांटेदार झाडिय़ों की सफाई की जा रही है। उन्होने जनता से शहर को साफ रखने में सहयोग देने की अपील की।
इस अवसर पर पार्षद शमशेर सैन,रघुबीर सिंह,हरीश रावल,ईश्वर सिंह सहित अन्य नपा कर्मचारी मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment