Friday, July 22, 2011

लड़किया आज किसी भी क्षेत्र में लडको से पीछे नहीं हैं:रमेश सैनी

इन्द्री, विजय काम्बोज 
    गांव बीबीपुर जाटान के राजकीय उच्च विद्यालय में लड़कियों की जोन प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता सैकडों खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाए। ग्रामीण हलचल की स्कूली खिलाडियों के प्रदर्शन से दर्शक आश्चायतचकित रह गये। इस प्रतियोगिता का उदघाटन गांव बीबीपुर जाटान के सरपंच रमेश सैनी ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे। खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए सरपंच रमेश सैनी ने कहा कि लड़कि या आज किसी भी क्षेत्र में लडकों से पीछे नहीं हैं। लडकियों को यदि और भी अवसर मिले तो वह अधिक उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं। सरकार लडकियों की शिक्षा के लिए विशेष ध्यान दे रही है यदि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में लडकियों के खेलों की ओर विशेष ध्यान दे तो सकारात्मक परिणाम सामने आयेगें। उन्होंने लड़कियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। इस खेल-कूद प्रतियोगिता में योगा व कब्बडी प्रतियोगिता विशेष आर्कषक रही। कब्बड़ी के फाइनल  मैच में बीबीपुर में इन्द्री की टीम को हराकर प्रथम स्थान पाया। लम्बी कुद में गीता इन्द्री स्कूल , दिव्य गढ़ी बीरबल व राजविन्द्र गढ़ी बीरबल स्कूल अलग-अलग वर्ग में प्रथम रही। 100 मीटर दौड़ में शशी बाला गढ़ी जाटान, रजनी पटहेडा तथा सलमा गढ़ी बीरबल अलग-अलग वर्गो में प्रथम रही। 200 मीटर दौड़ में शालू बीबीपुर जाटान, पुजा गढ़ी बीरबल व बबली इन्द्री अलग-अलग वर्गो में प्रथम स्थान पर आई। योगा मुकालबे में बोती देवी, रशिम, उपासना व नेहा ने अपनी प्रस्तुति से सभी को आकर्षित किया। इस अवसर पर शिक्षक सतीश कुमार, खेल प्रबन्धक सुभाष खेडी मान सिंह , संजीव काम्बोज, भूषण, अन्जू काम्बोज, मुनिष कुमार, बलराज मुरादगढ़ जयप्रकाश, कुलदीप सिंह, नरेन्द्र पटहेडा, स्नेहलता व सुदेश आदि मौजूद थे।


मोबाइल फोन  से भरी लूटी गई कार अलीपुरा से बरामद
करनाल, विजय काम्बोज
    गांव चन्द्राव के पास मोबाईल फोन  से भरी कार को लूटने के बाद लूटेरे गाड़ी को गांव अलीपुरा के पास छोडक़र फ रार हो गये थे। पुलिस ने करीब एक सप्ताह बाद लूटेरों द्वारा छोड़ी गई कार को अलीपुरा के पास से बरामद कर लिया हैं। खाली कार की बरामदगी और लूटेरों का कोई अता-पता न चलने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस लूटेरों तक जल्द ही पहुंचने के ख्याली पुलाव पका रही हैं। स्मरण रहे कि यमुनानगर के व्यापारी रोमिन गुप्ता को लूटेरों ने गांव चन्द्राव के पास उस समय घेर लिया था जब वह दिल्ली से मोबाईल फ ोन भरकर इन्डिको कार संख्या एचआर 20एक्स 2033 द्वारा वापिस आ रहा था। रोमिन गुप्ता बहराम पुरा निवासी ओमप्रकाश की इन्डिको कार का किराये पर लेकर दिल्ली गया था। लूटेरों द्वारा कार के आगे गाड़ी अडाकर उन्हें बन्धक बना लिया गया था तथा गांव जटलाना के पास एक टयूब्वैल पर चालक व व्यापारी को कोठे में बन्द कर माल सहित कार लेकर फ रार हो गये थे। व्यापारी अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट लिखवाने के लिए 18 घंटे तक धक्के खाता रहा लेकिन पुलिस ने 2 जिलो की सीमा के विवाद को सुलझाने के बाद ही इस मामले में केस दर्ज किया था। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस अभी तक लूटेरो, कार व माल का अता-पता नहीं लगा सकी थी। पुलिस को किसी ने सूचना दी कि एक लावारिस गाड़ी गांव अलीपुरा के पास खड़ी हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने गाडी की जांच की तो उसे गतदिवस चन्द्राव गंाव के पास से लूटेरों द्वारा लूट ले जाने वाली पाया। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस गाड़ी को लूट ले जाने वाले लोगों का कोई सुराग नहीं लगा सकी। समझा जा रहा हैं कि लूटेरो ने गाड़ी से मोबाईल फोन  को खुर्द-बुर्द कर गाड़ी को उक्त स्थान पर छोड़ दिया। जब इस मामले में पुलिस से बात कि गई तो पुलिस ने लूटेरो के न पकड़े जाने की बात कह कर आगे कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

No comments:

Post a Comment