Tuesday, July 19, 2011

जादू की कला भारत की पहचान हुआ करती थी:डॉ.वीरेंद्र शर्मा



असन्ध दीपक पांचाल
 नगर के निजी पैलेस में प्रसिद्ध जादुगर बीके सरकार के जादू शो का लोग खुब  लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार रात्रि को आयोजित शो के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डा.विरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जादू की कला भारत की पहचान हुआ करती थी। कलकत्ता का काला जादू हो यां फिर मध्य प्रदेश का जादू विश्व भर के लोग इसे देख दांतों तले अंगूलियां दबाने को मजबूर हो जाते थे। उन्होने कहा कि आज देश में युवाओं का इस कला के प्रति रूझान कम हुआ है जिसके चलते यह कला दम तोड़ रही है। उन्होने जादुगर बीके सम्राट जैसे लोगों की सराहना करते हुए कहा कि देश के कुछ महान जादुगर इस कला के प्रचार प्रसार में निस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं।
    वहीं दूसरी ओर मैजिक शो के प्रथम दिन लोगों का उत्साह देखने लायक था और जब बीके सरकार ने अपना इन्द्रजाल दिखाया तो लोग एक बार तो हैरत में पड़ गए। युवती को हवा में लटका उसे बीच में काटने का दृश्य दर्शकों के मन को मोह गया। इस अवसर पर डा. इन्द्र शर्मा,जेपीएस अकादमी के प्रिंसीपल मोहन सिंह,डा.देवराज सिंगला,रामफल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment