यमुनानगर आने पर राजेन्द्र शर्मा नानू ने बताया कि दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई व पूना में करीब पांच हजार बच्चों के हुए ऑडिशन के माध्यम से उनके बेटे चीनू ने अपनी प्रतिभा के दम पर ‘चिल्लर पार्टी’ में सिख बच्चे पनौती उर्फ लक्की सिंह का किरदार पाया।
पूर्व में चीनू राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर थियेटर उत्सवों में भाग लेता रहा है। 6 वर्ष की आयु में ही चीनू ने जाने माने निदेशक सागर सरहदी द्वारा दिल्ली दूरदर्शन के लिए बनाए धारावाहिक मेरी यादों के चिनार में अपनी प्रतिभा दिखाई थी।
अब चीनू ने सलमान खान व रणबीर कपूर के साथ शानदार अभिनय करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मस्ती से भरी फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ में चीनू जो कि फिल्म में पनौती उर्फ लक्की सिंह की भूमिका निभा रहा है, में उसके पिता राजेन्द्र शर्मा नानू व माता गीता शर्मा उसके माता-पिता की ही भूमिका निभा रहे हैं। जिस प्रकार चीनू को इस रोल के लिए ऑडिशन देना पड़ा वहीं नानू व गीता को कोई ऑडिशन नहीं देना पड़ा और उनके पूर्व अनुभव के आधार पर ही उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। नानू अभी हाल ही में ऋषि कपूर की फिल्म दो-दूनी-चार व सैफ अली के साथ एक अन्य फिल्म में काम कर चुके हैं। वहीं गीता भी कई टी.वी. शो व हाल ही में आई फिल्म दिल्ली-6 में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त लंबे समय से दोनो नेशनल ड्रामा इंस्टीच्यूट में बतौर इंस्ट्रक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शहर के मुकंद लाल पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा में पढऩे वाले चिन्मय का मानना है कि उसे स्कूल की पिं्रसीपल के साथ-साथ अन्य मित्रों का भी पूरा सहयोग मिला।
No comments:
Post a Comment