घरौंडा:(प्रवीन/तेजबीर)
बिजली की किल्लत से गुस्साए बसताड़ा के ग्रामीणों ने आज पावर हाऊस का घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसएससी का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा उन्हे वायदे के अनुसार बिजली नही दी जा रही। अगर उनके गांव को पूरी बिजली नही दी गई तो वे सोमवार से पावर हाऊस पर धरना प्रदर्शन जारी कर देंगे।
बसताड़ा के पावर हाऊस पर नारेबाजी करते व बिजली बोर्ड अधिकारी से बात करते ग्रामीण। छाया-तेजबीर
शनिवार को बसताड़ा के ग्रामीण मास्टर जिले सिंह, पंच रणधीर, देवेंद्र, ईश्म सिह, लवकेश, रमेश, बलवान, दर्शनी, राजकुमार, केला देवी बंती देवी, मामो देवी, सोना देवी, रोशनी आदि का कहना है कि बिजली विभाग को उनकी ग्राम पंचायत द्वारा करोड़ों रूपए की लागत की 16 एकड़ भूमि पावर हाऊस लगाने के लिए दी थी और बिजली विभाग की ओर से गांव को 12 घंटे बिजली देने का वायदा किया था। लेकिन उनके गांव को 12 घंटे तो क्या उन्हें 5 घंटे भी बिजली मुश्किल से मिल पा रही है और इस दौरान भी कट लगते रहते है। जिससे गांव में पानी व अन्य बड़ी समस्याएं पैदा हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने उनसे पावर हाऊस लगाते समय जो वायदा किया था उस वायदे के अनुसार बिजली दी जाए। अगर बिजली विभाग हमारी मांगो को पूरा नही करता तो वे सोमवार से पावर हाऊस पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
उधर विभाग के एसएससी शंकर दीप चौहान ने बताया कि गांव को पूरे सैड्यूल के हिसाब से बिजली दी जा रही है। बाकि ग्रामीणों की कोई शिकायत है तो वे उनकी शिकायत को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा देंगे।
बिजली की किल्लत से गुस्साए बसताड़ा के ग्रामीणों ने आज पावर हाऊस का घेराव कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसएससी का घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा उन्हे वायदे के अनुसार बिजली नही दी जा रही। अगर उनके गांव को पूरी बिजली नही दी गई तो वे सोमवार से पावर हाऊस पर धरना प्रदर्शन जारी कर देंगे।
बसताड़ा के पावर हाऊस पर नारेबाजी करते व बिजली बोर्ड अधिकारी से बात करते ग्रामीण। छाया-तेजबीर
शनिवार को बसताड़ा के ग्रामीण मास्टर जिले सिंह, पंच रणधीर, देवेंद्र, ईश्म सिह, लवकेश, रमेश, बलवान, दर्शनी, राजकुमार, केला देवी बंती देवी, मामो देवी, सोना देवी, रोशनी आदि का कहना है कि बिजली विभाग को उनकी ग्राम पंचायत द्वारा करोड़ों रूपए की लागत की 16 एकड़ भूमि पावर हाऊस लगाने के लिए दी थी और बिजली विभाग की ओर से गांव को 12 घंटे बिजली देने का वायदा किया था। लेकिन उनके गांव को 12 घंटे तो क्या उन्हें 5 घंटे भी बिजली मुश्किल से मिल पा रही है और इस दौरान भी कट लगते रहते है। जिससे गांव में पानी व अन्य बड़ी समस्याएं पैदा हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विभाग ने उनसे पावर हाऊस लगाते समय जो वायदा किया था उस वायदे के अनुसार बिजली दी जाए। अगर बिजली विभाग हमारी मांगो को पूरा नही करता तो वे सोमवार से पावर हाऊस पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।
उधर विभाग के एसएससी शंकर दीप चौहान ने बताया कि गांव को पूरे सैड्यूल के हिसाब से बिजली दी जा रही है। बाकि ग्रामीणों की कोई शिकायत है तो वे उनकी शिकायत को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा देंगे।
No comments:
Post a Comment