Wednesday, July 20, 2011

स्टौंडी के ग्रामीणों ने बिजली की किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन।

 घरौंडा:- 20 जुलाई(प्रवीन/तेजबीर)       
        स्टौंडी पावर हाऊस से गांव बड़ौता की लाईट जोड़ दिए जाने से गुस्साए स्टौंडी के ग्रामीणों ने पावर हाऊस पर प्रदर्शन कर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पावर हाऊस से पहले ही तीन चार गांवों की बिजली की सप्लाई हो रही है और कर्मचारियों द्वारा गांव बड़ौता को भी बिजली सप्लाई कर दिए जाने से उनके गांव में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। 



स्टौंडी पावर हाऊस में बिजली सप्लाई को लेकर बवाल काटते ग्रामीण
                                                      छाया-तेजबीर 

स्टौंडी पावर पर मौजूद सरपंच के पति कुलदीप राणा, ऋषिपाल, पंच राजेंद्र, सोनू, डा. बिललू, सतबीर, विशाल, धर्मबीर आदि ने बताया कि उनके गांव के पावर हाऊस से गांव फुरलक, रायपूर जाटान, गगसीना इत्यादि गांव की सप्लाई पहले से ही हो रही है। लेकिन पावर हाऊस पर कार्यरत बिजली के कुछ कर्मचारियों द्वारा बड़ौता गांव की भी लाईट इस फिडर से जोड़ दी है। जिसके कारण बिजली का लोड़ बढ़ गया है और बिजली सप्लाई सही प्रकार से नही हो पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव बड़ौता में तो बिजली की दूसरी ओर से भी सप्लाई चलती रहती है। और हमारे गांव की बिजली व्यवस्था बिलकुल ठप हो गई है।
    गत तीन दिन पूर्व जुंडला के एसडीओ ने मौके पर पहुंच कर बड़ौता की लाईट को अलग करने के निर्देश दे दिए थे। लेकिन फिर भी बड़ौता की लाईट सप्लाई यथावत चल रही है। गुस्साए ग्रामीणों ने आज पावर हाऊस में पहुंचकर पावर हाऊस की सप्लाई बंद कर दी और धमकी की दी कि जब तक गांव बड़ौता की लाईट उनके फिडर से नही काटी जाएगी तब तक वे सप्लाई चालू नही करने देंगे।
    उधर देर शाम को घरौंडा व जुंडला के उपमंडल अधिकारी के मौके पर पहुंचकर बड़ौता की बिजली की सप्लाई काट कर बिजली को चालू करवाया।

No comments:

Post a Comment