असन्ध दीपक पांचाल
इनेलो हलकाध्यक्ष बलजीत टूर्ण ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। पेट्रोल,डीजल,कैरोसीन जैसी रोजमर्रा की चीजों में हो रहे लगातार इजाफे से देश का आम आदमी पिसने को मजबूर है।
बलजीत टूर्ण नगर के सफीदों मार्ग पर पार्टी उप कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस सदा से पूंजिपतियों की पार्टी रही है जिसने हमेश पूंजिपतियों को फायदा पंहूचाने के लिए किसान,गरीब,मजदूर सहित आम आदमी का गला घोंटा है। उन्होने कहा कि आए दिन सामने आ रहे नए-नए घोटालों के चलते देश की छवि वैश्विक स्तर पर खराब हुई है। उन्होने कहा कि प्रदेश में लोग एक बार फिर चौ. ओम प्रकाश चौटाला को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और जनता मौका मिलते ही कांग्रेस सरकार का तख्ता पलटकर रख देगी।
केशव शिक्षण संस्थान सालवन में हवन यज्ञ के साथ की बीबीए के प्रथम सत्र की शुरूआत
असंध दीपक पांचाल
केशव शिक्षण संस्थान सालवन में बीबीए के प्रथम सत्र की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ की गई। प्रशिक्षुओं ,शिक्षकों व प्रबन्धन समिति सदस्यों ने हवन में आहूति डाल प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान संस्थापक जयनरायण एवं चेयरमैन कविराज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सूचना एंव प्रोद्यौगिकी के इस युग एवं वैशीकरण के बाद कार्पोरेट क्षेत्र में जहां नई संभावनाओं का सृजन हुआ है वहीं बाजार में नई चुनौतीयां भी उत्पन्न हुई हं। इन चुनौतियों का सामना करने के लिये हमें अपने आपको ज्ञान से लैस करने के अलावा इसका सतत विस्तार करने की जरूरत है। उन्होंने नवांगतुक प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुये कहा कि जीवन में कामयाबी का काई शार्टकट नहीं है और मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। प्रतिस्पर्धात्मक युग में पर्दापण की तैयारियों की कड़ी में हम आज जितना पसीना बहायेंगे हमारा भविष्य उतना ही बुलन्द होगा। उन्होंने परिश्रम,सही वक्त पर सही दिशा में प्रयास दृढ़ संकल्प को कामयाबी की चाबी की संज्ञा दी और व मेहनत के बल पर अपना ,अभिभावकों, प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की नसीहत दी। संस्थान निदेशक अमित सिंगला ,कोषाध्यक्ष अर्जुन वालिया ने भी विचार रखे। पण्डित महावीर शास्त्री ने हवन यज्ञ संपन्न कराया।
कच्ची सडक़ बनी स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबब
असंध दीपक पांचाल
क्षेत्र के गांव अरड़ाना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचने वाली एक कच्ची गली आमजन व विशेषतौर पर स्कूली बच्चों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है। जिले सिंह,महावीर प्रवीण,ओमपाल,राजकुमार,रामरतन,सुरेन्द्र,भीष्म आदि ने बताया कि बारिश होने पर गली में कई कई फुट पानी भर जाता है। स्कूल में जाने के लिये छोटे छोटे छात्रों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। आलम यह है कि इस समय गली में कीचड़ भरा हुआ है,कीचड़ से उठती दुर्गन्ध और मक्खी मच्चछर से गली में संक्रमण फैसले का खतरा है। लोगों ने समस्या के शीघ्र निदान की मांग की है। इस बाबत ग्राम सरपंच सुशील राणा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है,गली पक्की करवाने के लिये प्रयास जारी हैं।
अतिक्रमण ने किया लोगों का हाल बेहाल
असंध दीपक पांचाल
असंध नगर में लगातार बढ़ता अतिक्रमण आम लोगों के लिये परेशानी का सबब बनता जा रहा है। बेरोकटोक चल रहे अतिक्रमण की बदौलत बाजारों में आमजन के गुजरने के लिये उपलब्ध स्थान कम होता जा रहा है। आलम यह है कि मुख्य बाजार में दुकानदार प्रतिष्ठानों के बाहर कई कई फुट तक सामान सजा कर रख देते हैं।
वाहन तो कया पैदल गुजरने के लिये जद्दोजहद करनी पड़ती है। करनाल मार्ग,सफीदों मार्ग या कैथल अथवा जीन्द मार्ग सभी तरफ यही हाल है। अतिक्रमण की वजह से निरन्तर संकरे हो रहे मार्गों की वजह से आये दिन दुर्घटनाओं के बीच आम आदमी की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है। लोगों ने प्रशासन से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग की है। नपा सचिव बलबीर सिह ने बताया कि शीघ्र अभियान चलाकर अमिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने दुकानदारों से स्वेच्छा से सामान हटाने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment