Monday, September 5, 2011

बिजली के अघोषित कटों से परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन


असंध दीपक पांचाल 
       असंध में पिछले कुछ दिनों से लग रहे बिजली के अघोषित कटों और कम वोल्टेज से गुस्साए वार्ड 4,10 व 11 के निवासियों ने बीती देर रात नगर के 32 केवी सब स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की और विभाग से बिजली आपूर्ति दरूस्त करने की मांग की। 
 शहरवासी पार्षद डा.दीपक छाबड़ा, बंदना, अनिता, सुनीता, रीटा, भतेरी, सोनिया, अनिल, रोहताश,तारा चंद,संजीव गर्ग आदि ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बिजली कई घण्टों तक गायब रहती है और रात को भी 100 वोल्टेज से भी कम बिजली आने से उनके बुजुर्ग और बच्चे काफी परेशानी का सामना करने को मजबूर हैं। उन्होने बताया कि मच्छरों की भरमार और ऊपर से बिजली की आपूर्ति न होने से उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं। उन्होने बताया कि बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने विभाग के अधिकारियों को चतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को ठीक नही किया गया तो वह अपना संघर्ष तेज करने को मजबूर हो जाएंगे।


लोगों ने की बस सेवा समय सारिणी में बदलाव की मांग
असंध दीपक पांचाल
गांव बल्ला के बाशिन्दों ने प्रशासन से बस सेवा समय सारिणी मे बदलाव की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ टाईम ऐसे हैं जब सवारी ही नही होती दूसरी ओर जब सवारियों का समय होता है उस समय सारिणी में बस सेवा उपलब्ध नहीं है। लिहाजा जहां एक तरफ सरकार को राजस्व का घाटा हो रहा है वहीें दूसरी ओर सवारियों को भी अनावश्यक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
          परिवहन मंत्री,उपायुक्त,उपमण्डल अधिकारी,जिला करनाल व पानीपत हरियाण राज्य परिवहन  विभाग महापप्रबंधक को पत्र लिख कर ग्रामीणों ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। ग्राम सरपंच राजबीर सिंह,ईश्वर,रामबीर,अमरसिंह, व अन्य के अनुसार असंध से पानीपत वाया बल्ला सायं साढ़े पांच बजे के बाद कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। उधर सुबह असंध पानीपत वाया बल्ला पहला ठहराव छह बजे का है जिस समय कोई सवारी ही स्टाप पर नहीं होती,जिस समय स्कूली बच्चों,कर्मचारियो व अन्य कामकाजी लोंगों का काम पर जाने का समय होता उस समय बस सुविधा का प्रावधान नहीं है। बस सेवा के अभाव में लोंगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment