करनाल काम्बोज/अनेजा
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी द्वारा कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम व घटते लिंगानुपात में समानता लाने के लिए जिले में चलाए जा रहे विशेष जागरूकता कार्यक्रम से आशा की एक नई किरण नजर आई है। गत जनवरी माह से लेकर अगस्त माह तक ग्रामीण क्षेत्र में लिंगानुपात संख्या 814 से बढक़र 830 तथा शहरी क्षेत्र में 813 से बढक़र 816 हो गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने आज सामान्य अस्पताल में आयोजित पीएनडीटी एक्ट की जिला सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम व घटते लिंगानुपात में समानता लाने के लिए जिला में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने आज फिर दोहराया कि जिला में स्थित सभी अल्ट्रासाऊंड केन्द्रों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। मेडिकल आडिट फार्म एफ में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक 35 अल्ट्रासाऊंड केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा चुका है तथा शेष अल्ट्रासाऊंड केन्द्रों का निरीक्षण भी आगामी 30 सितम्बर तक हर संभव पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कन्याभ्रूण की जांच करने व करवाने वाले के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 हजार रुपये की राशि का नकद ईनाम दिया जायेगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जायेगा।
डा0 शिव कुमार ने समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए लोगो के मन में बदलाव लाना जरूरी है इसलिए आप सभी आगामी 6 अक्तूबर को कन्याभ्रूण हत्या को रोकने का संकल्प लें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी अनुरोध किया कि छुटटी के दिन भी जहां कहीं भी हो प्रात: 9 बजे एक मिनट के लिए स्वयं से एक संकल्प, खुद से एक वायदा करें कि कहीं भी कन्याभ्रूण हत्या नहीं होने देंगे और न ही करेंगे। उन्होंने उन चिकित्सकों को भी आगाह किया जिनके क्षेत्र में लड़कियों की संख्या कम है वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
बैठक में समिति के सदस्यों ने 11 अल्ट्रासाऊंड के लाईसेंसों के नवीनीकरण की स्वीकृति प्रदान की। सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाऊंड संचालकों को आगाह किया कि वे निर्धारित समय में लाईसेंस का नवीनीकरण करवाएं। इसके लिए उन्हें एक माह पहले आवेदन करना अनिवार्य है। इसी प्रकार गुरू कृपा अल्ट्रासाऊंड सेन्टर आफ पंजाब नर्सिंग होम निसिंग के संचालक ने अल्ट्रासाऊंड केन्द्र को बंद करने के आवेदन पर भी सहमति जताई। उन्होंने बताया कि गत माह के दौरान सचदेवा अस्पताल करनाल व निर्मला असंध के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई। सचदेवा अस्पताल का मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है तथा निर्मला असंध की जांच के लिए 4 सदस्यीय डाक्टरों की एक जांच कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा ओम प्रकाश जनरल अस्पताल घरौंडा व डाक्टर संगीता धवन नीलोखेड़ी को भी चेतावनी दी कि भविष्य में अल्ट्रासाऊंड फार्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।
बैठक में डिप्टी सिविल सर्जन अनिता अग्रवाल, एडीए मांगे राम, डाक्टर शशि परवाह, सीडीपीओ मधु आर्य, अर्पणा अस्पताल की डाक्टर तनु गोयल, जिला रैडक्रास सचिव सुनील कुमार सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
नये वृद्धावस्था पेंशन सर्वे में शामिल किये जायेंगे 60 साल की आयु के लोग:सुमिता सिंह
करनाल काम्बोज/अनेजा
हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सुमिता सिंह ने स्थानीय बहादुर चंद कालोनी में यहां के निवासियों की समस्याएं सुनी, उनका मौके पर ही समाधान किया और महिलाओं, बच्चों व जनता को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। विधायक ने बड़ी संख्या में उपस्थित कालोनीवासियों से कहा कि आने वाली 13 अक्तूबर को हिसार में सांसद की एकमात्र सीट के लिए उप-चुनाव होने जा रहा है। यहां के जिन लोगो की हिसार में रिश्तेदारियां हैं, उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह करें। बहादुर चंद कालोनी में विधायक के आगमन को लेकर बड़ी संख्या में नर-नारी व बच्चे उपस्थित थे। यहां के निवासियों ने करीब आधा दर्जन समस्याएं विधायक के समक्ष बताई इनमें गलियों का निर्माण, नालियों को दुरूस्त करना, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, सीवरेज की समस्या दूर करना तथा लटकी हुई बिजली की तारो को ठीक करवाना शामिल थी। इन समस्याओं को मुख्य रूप से कालोनी के प्रधान ब्रहम दत्त शर्मा ने प्रस्तुत किया।
विधायक ने जनसमूह को बताया कि ये सारी समस्याएं जल्द दूर होंगी, साथ ही उन्होंने सीवरेज में पशुओं के गोबर को न डालने और पोलीथिन से सीवर को अवरूद्ध न करने की नसीहत दी। उन्होंने नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये कि यहां की सभी गलियां व नालियां जल्द ठीक हो, जिससे लोगों को राहत मिले। स्ट्रीट लाईट का काम अगले सप्ताह तक पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने गलियों में डस्टबीन रखवाने का भी आश्ववासन दिया। कालोनी के पशुपालको से कहा गाय भैंस का गोबर नालियों में न डाले, इससे सीवरेज रूक जाते हैं। उन्होंने बिजली विभाग के कर्मियों को सख्त निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर ढीली तारों को सीधा करें, मैं स्वयं आकर देखूंगी।
सभा में कई महिलाओं ने विधायक को पैंशन न मिलने की शिकायत की। इस पर विधायक ने बताया कि आगामी एक अक्तूबर से वृद्धावस्था पैंशन का नया सर्वे शुरू होने जा रहा है, इसमें उन लोगों को शामिल किया जायेगा जिनकी आयु 60 साल की हो गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए भलाई के काम कर रही है। लड़कियों व अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए स्कूलों में शिक्षा नि:शुल्क है जबकि अस्पतालों में दवाईयां फ्री दी जा रही है। बच्चों के लिए दोपहर का भोजन भी फ्री है। सरकार से सुविधा लेकर बच्चों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि बिना पढ़ाई के आदमी का विकास संभव नहीं है। जैसे ही सभा खत्म हुई कालोनी निवासियों ने सीवर और नालियों की हालत विधायक को दिखाई। इस पर उन्होंने कहा कि यह समस्या जल्द दूर होगी। महिलाओं ने कालोनी में स्थित एक शैलर को भी दिखाया और कहा कि इससे प्रदूषण बढऩे के साथ-साथ मच्छरों की भी भरमार रहती है। विधायक ने कहा कि इसकी जांच करवाई जायेगी। उन्होंने नौजवानों को कहा कि खुद पढ़े और छोटे बच्चों को भी पढ़ाए। इस मौके पर कालोनी के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति नहीं करेंगी हिसार उपचुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन:हवा सिंह सांगवान
करनाल काम्बोज/अनेजा
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की करनाल जिला इकाई की जाट धरमशाला में एक बैठक हुई। जिसमे अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने शिरकत की। इस बैठक में जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने हिसार उपचुनाव को लेकर यह फैसला लिया है की हम अपने बैनर तले किसी भी राजनितिक पार्टी को अपना समर्थन नहीं देंगे क्योंकि अगर जाट आरक्षण मुद्दे पर कोई भी दो राजनीतिक संगठन उनको अपना समर्थन देते है तो हमारे लिए यह फैसला करना मुश्किल होगा की किस पार्टी को जाट आरक्षण समिति का समर्थन करे।
वही अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हवा सिंह सांगवान ने कहा की हम पिछले काफी लम्बे समय से जाटों को आरक्षण दिए जाने सम्बन्धी मामले की लडाई लड़ रहे है परन्तु मौजूदा सरकार ने उनके आरक्षण की मांग को अब तक पुरा नहीं किया जिसके कारन उन्होंने यह फै सला लिया है कि आने वाले हिसार उपचुनाव में हम कांग्रेस को भी किसी प्रकार का समर्थन नहीं देंगे। सांगवान ने कहा की प्रदेश कार्यकारिणी के काफी सोच विचार के बाद जाट आरक्षण के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार को पर्याप्त समय दे दिया है। यदि फिर भी सरकार जाटों को आरक्षण देने में कोताही बरतती है तो संघर्ष समिति 19 फरवरी 2012 को करो या मरो का आन्दोलन छेड़ देगी ! इस आन्दोलन की रुपरेखा 24 नवम्बर को गढ़ी सापला में चौधरी छोटू राम की जन्मस्थली पर मनाये जाने वाले उनके जन्मदिन पर विचार करेगी , जिसके लिए हरियाणा का पूरा जाट समाज गढ़ी सापला पहुचेगा।
No comments:
Post a Comment