Friday, September 23, 2011

सूचना क्रांति के युग में विश्व एक ग्राम के रूप में परिवर्तित-शर्मा


घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
नगरभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक नराकास अध्यक्ष एवं पानीपत रिफाईनरी के कार्यकारी निदेशक(प्रभारी) अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज के सूचना क्रांति के युग में संपूर्ण विश्व एक ग्राम के रूप में परिवर्तित हो रहा है। इस नए परिवर्तनमें एक नई भाषा संस्कृति जन्म ले रही है। उन्होंने हिन्दी को ओर अधिक सक्षम बनाने की जरूरत पर बल दिया। 
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय नई दिल्ली के उप निदेशक शैलेस सिंह ने पानीपत राजभाषा कार्यान्वयन समिति के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर भारत स्थित नगर समितियों में पानीपत नगर समिति ने इतने कम समय में जितना उत्कृष्ट कार्य किया, इसके लिए इस समिति को हाल ही में इंदिरा गांधी राजभाषा शील्ड प्रदान की गई है। उन्होंने समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई दी। 
वर्ष 2011 में हिन्दी कार्यान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले बड़े उपक्रमों में बी बी एम बी को प्रथम, इंडियन आयल, उत्तरी क्षेत्र पाईपलाईन को द्वितीय तथा नेशनल फर्टिलाईज़र्स लिमिटेड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार छोटे उपक्रमों की श्रेणी में पानीपत रेलवे जंक्शन को प्रथम, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड को द्वितीय तथा सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 
इस अवसर पर नराकास पानीपत का वैबसाईट भी अश्वनी शर्मा द्वारा किया गया। इस वैबसाइट के जरिए केंद्र सरकार के दफ्तरों में हिंदी के इस्तेमाल में सहूलियत होगी तथा हिंदी संबंधी जानकारी  भी आसानी से एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगी। 
गौरतलब है कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति पानीपत का गठन पानीपत स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों में हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करना है। इसके लिए समिति की वर्ष में दो बार बैठके आयोजित की जाती है तथा समिति के तत्वाधान में समय समय पर सदस्य कार्यालयों के लिए हिंदी कार्यशाला, हिंदी प्रतियोगिता तथा कम्प्युटर पर हिंदी साफ्वेयर संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। इस बैठक में पानीपत स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमो, बैंकों तथा बीमा कम्पनियों के लगभग 55 कार्यालय प्रमुखों ने हिस्सा लिया।


चरण सिंह सैनी बने प्रधान 
घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
मनरेगा मजदूरों द्वारा हर्बल पार्क में एक ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मनरेगा खंड विकास मंच का गठन किया गया। जो मनरेगा के मजदूरों के लिए आवाज उठाएगा। 
इस बैठक में चरण सिंह का प्रधान, जगपाल राणा को उपप्रधान, टेकचंद ग्रोवर को सचिव, सुरेंद्र दहिया को सहसचिव, राजेश कुमार पुंडरी को कोषाध्यक्ष व साहब सिंह चौरा, जयभगवान कश्यप, सुमेर सिंह, रामफल सैनी, राजेश कुमार सैनी, किरणपाल जमालपूर, बिजेंद्र कुमार रसीन, प्रदीप कुमार पनौड़ी, ज्ञान चंद गढ़ी खजूर और प्रेम सिंह कोहंड को सदस्य चुना गया।  

No comments:

Post a Comment