असंध दीपक पांचाल
हरियाणा सरकार ने जनहित में निर्णय लिया है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सुलभ व समयबद्ध तरीके से मिले। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने बताया कि निश्चित समय में सेवा न मिलने पर नागरिकों को यह अधिकार होगा कि वो अपनी शिकायत दर्ज करवा सके। उन्होंने बताया कि नया राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक को नामित किया गया है। नए राशन कार्ड के लिए 15 दिन की समय सीमा तय की गई है। उन्होंने बताया कि समय सीमा में राशन कार्ड न बनने पर जिला कन्ट्रोलर से शिकायत की जा सकती है। डुप्लीकेट राशन कार्ड बनवाने के लिए 7 दिन की समय सीमा तय की गई है। इसके लिए नागरिक को समर्पण प्रमाण पत्र देना होगा। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम लिखवाने व कटवाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक से सम्पर्क करे। इसके लिए भी 7 दिन की समय सीमा तय की गई है। कोई भी परेशानी होने पर जिला कंट्रोलर से शिकायत की जा सकती है। समर्पण प्रमाण-पत्र आवेदन करने के दिन ही बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज के साथ तहसीलदार से मिले। सात दिन के अन्दर जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। जाति प्रमाण पत्र से संबंधित शिकायत के लिए उपमण्डलाधीश को नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिशु प्रमाण ड्राईविंग लाइसैंस के लिए पांच दिन की समय सीमा तय की गई है। इसके लिए एसडीओ को नामित किया गया है। इस बारे में देरी होने या अन्य किसी परेशानी की शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त से की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि आवास प्रमाण-पत्र के लिए तहसीलदार की जिम्मेवारी तय की गई है। आवेदन कर्ता का आवास प्रमाण पत्र सात दिन के अन्दर बनाया जाएगा। इसके लिए एसडीओ से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि ड्राइविंग लाईसैंस अब सात दिन के अन्दर बनाया जाएगा। ड्राइविंग लाईसैंस के लिए एसडीओ को नामित किया गया है। किसी भी दिक्कत के लिए अतिरिक्त उपायुक्त से शिकायत की जा सकती है। वाहन पंजीकरण के लिए एसडीओ नामित अधिकारी समय सीमा सात दिन व इससे संबधित शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त से करे।
उन्होंने बताया कि बिजली कनैक्शन, अस्थाई बिजली कनैक्शन व लोड बढ़वाने के लिए बिजली विभाग के एसडीओ से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए 30 दिन की समय सीमा तय की गई है। इसके लिए कार्यकारी अभियन्ता से शिकायत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि भूमि पंजीकरण उसी दिन किया जाएगा, इसके लिए तहसीलदार को नामित किया गया है। भूमि पंजीकरण मामले में किसी परेशानी के लिए एसडीओ से सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भूमि इंतकाल स्वीकृति के लिए 15 दिन व भूमि रिकार्ड की कापी के लिए पांच दिन की समय सीमा तय की गई । भूमि संबंधी मामलों के लिए तहसीलदार को नामित अधिकारी व उपमण्डलाधीश से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि पानी व सीवरेज कनेक्शन के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ से मिले। 12 दिन में कार्रवाई न होने पर कार्यकारी अभियन्ता से शिकायत करें। उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए शहरी क्षेत्र में ईओ व ग्रामीण क्षेत्र में पीएससी प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में तीन दिन के अन्दर कार्रवाई न होने पर सीएमओ या अतिरिक्त उपायुक्त से शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंनं बताया कि भवन प्लान अनुमोदन के लिए 25 दिन के अन्दर कार्रवाई न होने पर अतिरिक्त उपायुक्त से शिकायत करवाई। इस मामले में एस सी हुडा के ईओ को नामित अधिकारी नियुक्त किया गया है।
दिव्य ज्याति जाग्रति संस्थान के तात्वाधान में पांच दिवसीय गौ कथामृत का आयोजन
असंध दीपक पांचाल
दिव्य ज्याति जाग्रति संस्थान के तात्वाधान में नगर की पंजाबी धर्मशाला में पांच दिवसीय गौ कथामृत का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए सागर पसरीचा व कलीराम बिंदल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कथा में मानस मर्मज्ञा साध्वी सुश्री हेमलता भारती व स्वामी मोहन गिरी जी श्रद्धालुओं को संतसग का रसपान करवाएंगे। इस कार्यक्रम में श्री आशुतोष जी महाराज के साधु शिष्य व साध्वी शिष्याएं पधार रही हैं।
कांग्रेस नेताओं का भ्रष्ट चेहरा खुलकर जनता के सामने आ चुका है:राणा यशवीर
असन्ध दीपक पांचाल
इनेलो जिलाध्यक्ष राणा यशवीर कुक्कू ने कहा कि जननायक चौ.देवीलाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हिसार में में होने वाली सम्मान रैली एतिहासिक होगी। उन्होने कहा कि चौ.देवीलाल जनता 36 बिरादरी के हमदर्द थे और वर्तमान में इनेलो सुप्रीमों चौ.ओम प्रकाश चौटाला उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष कुक्कू सम्मान रैली के की तैयारियों को लेकर बिलौना,उपलाना,उपलानी,चोरकारसा,रूगसाना,अच्छनपुर सहित अन्य गांवों में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की ड्यिटियां लगाने आए थे। उन्होने कहा पुरे प्रदेश की भांति करनाल जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में रैली को लेकर जबरदस्त उत्साह है और प्रदेश की जनता भी इस रैली का बेसब्री से इंतजार कर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस नेताओं का भ्रष्ट चेहरा अब खुलकर जनता के सामने आ चुका है। केन्द्र सरकार हो यां फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनका जनहित से कोई सरोकार नही है। कांग्रेसी नेता रोज नए-नए घोटालों को अंजाम दे अपनी जेबें भरने में मशगूल हैं। जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होने कहा कि जनता की मायूसी और सरकार की बेरूखी को देखते हुए इनेलो सुप्रीमों चौ.ओम प्रकाश चौटाला काफी व्यथित हैं और हिसार लोकसभा चुनावों में जनता कांग्रेस के कुशासन का मुंह तोड़ जवाब देगी।
इस अवसर पर रामपाल ललैण,शमशेर सिंधड़,हिशम जौली,नसीब सरपंच,इकबाल बिलौना,डा.दीपक छाबड़ा,मुख्त्यार वड़ैच,दीपचंद बंसल सहित अन्य वक्ताओं ने भी बैठकों को सम्बोधित किया।
उपमंडल के 18 गांव निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किये गये हैं:आर के सिंह
असंध,दीपक पांचाल
उपमंडलाधीश आर के सिंह के निर्देशानुसार सम्पूर्ण ग्रामीण स्वच्छता के तहत अधिक से अधिक गांवों को साफ-स्वच्छ व निर्मल बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रशासन के उच्च अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है। इस वर्ष असंध उपमंडल के 18 गांवों का प्रस्ताव निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए भारत सरकार के पास भेजा गया है।
यह जानकारी देते हुए बीडीपीओ प्रेम सिंह ने बतांया कि सामुहिक प्रयास से असंध खंड के सभी गांवो को निर्मल ग्राम पुरस्कार हासिल हो सकता है और इसे हासिल करने के लिए पंचायतों को अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अब गांव-गांव में जन स्वास्थ्य विभाग नलकूपों में पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की सुविधा है लेकिन अधिकांश गांव में रोजाना हजारों लिटर पानी ग्रामीणों की लापरवाही व जागरूकता के अभाव में नालियों में व्यर्थ बह जाता है और वह ओवरफलो होकरबीमारी का कारण बनता है। पंचायतों को चाहिए कि इस समस्या को रोकने के लिए लोगो को जागरूक करें।
उन्होंने असंध खंड के इस वर्ष के 18 गांवों के बारें में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए गांव इच्छनपुर, बंदराला, डेरा गुजरातिया, डेरा फूलासिंह, झिमरहेडी, कबूलपुर खेड़ा, खेडीसर्फली, मंचूरी, न्यु झिंड़ा, रत्तक, रिसालवा, शेखुपुरा, ठरवामाजरा, उपलानी व लैलायन,रूकसाना,कौल खेडा तथा गंगटेहड़ी शामिल है। उन्होंने सम्बन्धित सभी गांव के सरपंचों से अपील की है कि इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए अपने गांव को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाये।
No comments:
Post a Comment